शिव और शक्ति की प्रेम कहानी इस संसार में अमर हैं और युगो-युगो तक अमर रहेगी। इसलिए नहीं की वो भगवान हैं, बल्कि इसलिए क्योकि जो त्याग और समर्पण देवी सती ने भगवान शिव को पाने के लिए किया वो सराहनीय हैं। एक मनुष्य रूप में जन्म ले कर सुख और दुःख को सहन कर अपने सच्चे प्रेम को पाने के लिए कठिन तपस्या कर उसे पाया जिसे पाना कठिन था देवो के देव महादेव को अपने पति के रूप में पाया और देवी सती ने अपनी सच्ची आस्था और प्रेम के साथ अपना वचन निभाया। अपने पति के सम्मान के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया और दूसरे जन्म में फिर से जन्म ले कर कठोर तप कर भगवान शिव को पुनः अपने पति के रूप में प्राप्त किया। महादेव ने भी कई जन्मो तक और कई युगो तक अपनी अर्धांगनी देवी सती की प्रतीक्षा की और हर जन्म में अपनी अर्धांगनी का साथ निभाने का वचन दिया। जब प्यार सच्चा होता हैं तो वो साधारण नहीं रहता वो प्यार हमेशा के लिए अमर हो जाता हैं। यह सन्देश इस संसार को शिव और शक्ति ने अपने माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया ताकि इस दुनिया में कोई प्रेम जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक ना बनाए और ना ही इसका अपमान करे, क्योकि सच्चे प्रेम का अपमान, ईश्वर का अपमान माना जाता हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। जहाँ पर सच्चे प्रेम का वास होता हैं, वही ईश्वर का निवास होता हैं। सच्चा प्यार करना,हर किसी के बस की नहीं। क्योकि सच्चे प्यार में त्याग और समर्पण का भाव जागृत होना आवश्यक हैं। सच्चे प्यार में सम्मान का और विश्वास का अत्यधिक महत्त्व होता हैं। जब आप किसी से सच्चे दिल से प्रेम करते हो तो आप अपनी हर ख़ुशी और अपना पूरा जीवन अपने जीवनसाथी को समर्पित कर देते हो। अपने जीवनसाथी के प्रति पूरी वफ़ादारी और उसकी परवाह करना आपकी एक खास जिम्मेदारी होती हैं तभी आपका प्यार सफल हो सकता हैं। दुनिया में आज भी कई ऐसे इंसान होंगे जो प्यार की कदर करते होंगे सच्चे प्यार की अहमियत को उचित प्रकार समझते होंगे। मगर कुछ ऐसे भी युवा मौजूद हैं जो प्यार को एक मजाक और खेल समझने की भूल करते हैं ऐसे इंसान आजीवन सच्चे प्यार के लिए तरसते हैं जो प्यार जैसी पवित्र रिश्ते की मर्यादा को भंग करते हैं। इस कलयुग में तो आए दिन लोगो का ब्रेकअप होते रहता हैं। कुछ युवा तो कपड़ो की तरह अपने पार्टनर बदलते रहते हैं। चाहे लड़के हो या लड़कियाँ यहाँ पर बात किसी एक नहीं हो रही हैं, यहाँ पर उन युवा पीढ़ी बात हो रही जो ज्यादातर सोशल मीडिया पर ना जाने कितने लोगो को लव प्रपोजल भेजते रहते हैं। ये सरासर गलत और पाप हैं किसी के जज़्बातो के साथ खेलना या किसी की जिंदगी बर्बाद करना। जो लोग ऐसा कर रहे वो ये बात आज से सदैव स्मरण रखे ईश्वर की नज़रो से कुछ नहीं छिपता हैं। इंसान के हर अच्छे और बुरे कार्यो पर ईश्वर की नज़रे होती हैं। जो युवा पीढ़ी ऐसा कर रहे उन्हें यही सन्देश देना चाहूंगी की कोई भी मनुष्य जवां नहीं रहता क्योकि वृद्धावस्था तो सबका आता हैं जब आप अपने युवा समय में गलत संपर्क और बुरी आदतों को अपनाएंगे तो आपके वृद्धावस्था के समय में आपका क्या हश्र होगा इसका अनुमान हैं ? पति पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं, इसलिए अपने जीवनसाथी के साथ धोखा करने से पूर्व यह विचार अवश्य कर ले आप अपने ही शरीर के आधे हिस्से को कष्ट पंहुचा रहे हैं। परिणाम तो दोनों को भुगतना पड़ेगा। सच्चे प्रेम में इतनी शक्ति होती हैं की वो देश के किसी भी स्थान में हो चाहे वो कितना भी दूर हो मगर उसकी किस्मत उसे उसके सच्चे प्यार और हमसफर से मिलवा ही देती हैं। यह पवित्र रिश्ता केवल एक जन्म का नहीं बल्कि कई जन्मो का होता हैं। जो आपको आपके बिछड़े प्यार से मिला देता हैं जिन्हे अपने प्यार पर विश्वास होता हैं।
केवल तन से और किसी की खूबसूरत सक्ल से प्यार करना प्यार नहीं कहलाता। आत्मा से आत्मा के मिलन को प्रेम कहते हैं। जो एक ही शरीर के दो हिस्से होते हैं एक के बिना एक अधूरा होता हैं और उन दोनों के मिलन से उनका प्रेम सम्पूर्ण होता हैं। ✌
The love story of Shiva and Shakti is immortal in this world and will remain immortal for ages. Not because he is God, but because the sacrifice and dedication that Goddess Sati made to attain Lord Shiva is commendable. Taking birth as a human being, enduring joys and sorrows and doing hard penance to find her true love, she found the one who was difficult to get, found the God of Gods, Mahadev, as her husband and Goddess Sati, with her true faith and love, Also kept my promise. She sacrificed her life for the honor of her husband and after taking birth again in the second life, she performed rigorous penance and got Lord Shiva as her husband again. Mahadev also waited for his better half Goddess Sati for many births and for many ages and promised to support his half in every birth.When love is true it is no longer ordinary, that love becomes immortal forever. Shiva and Shakti tried to convey this message to this world through themselves so that no one in this world should make fun of or insult a sacred relationship like love, because insulting true love is considered an insult to God, which is Very few people know. Where true love resides, God resides there. True love is not for everyone. Because in true love it is necessary to awaken the feeling of sacrifice and dedication. Respect and trust are of utmost importance in true love. When you love someone with true heart, you dedicate all your happiness and your entire life to your spouse. It is your special responsibility to be completely loyal and caring towards your spouse, only then your love can be successful. Even today, there will be many people in the world who appreciate love and understand the importance of true love. But there are some youth who mistake love as a joke and a game, such people yearn for true love throughout their life, who violate the dignity of a sacred relationship like love. In this Kalyug, people break up every day. Some youth keep changing their partners like clothes. Be it boys or girls, we are not talking about anyone here, here we are talking about the young generation who mostly keep sending love proposals to so many people on social media. It is absolutely wrong and a sin to play with someone's emotions or ruin someone's life. Those who are doing this should always remember this from today onwards, nothing is hidden from the eyes of God. God's eyes are on every good and bad action of man. I would like to give this message to the young generation who is doing this, that no person remains young because old age comes to everyone. If you adopt wrong contacts and bad habits in your youth, then what will be your fate in your old age. ? Husband and wife complement each other, so before cheating on your spouse, consider that you are hurting your own half. Both will have to suffer the consequences.True love has so much power that no matter where it is in the country, no matter how far away it is, fate always makes it meet its true love and soulmate. This sacred relationship is not just for one birth but for many births. Who reunites you with your lost love who believes in their love..
Loving only someone's body and beautiful appearance is not called love. The union of soul with soul is called love. They are two parts of one body, one is incomplete without the other and their love becomes complete by the union of both of them.✌
बहुत ही प्रेरणादायक लेख, आपने जिस तरह से सच्चे प्यार की व्याख्या की है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है सच्चा प्यार युगों युगों तक अमर रहता है।
ReplyDeleteThank you so much..
Delete