( It may be Bitter but This is the Truth of Life.)''माना की कड़वी हैं मगर यही जीवन की सच्चाई हैं। ''

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                               


अक्सर अच्छी बाते और अच्छी किताबे लोगो को पसंद नहीं आती। क्योकि अच्छी बातो और किताबो के रहस्य को समझ पाना हर किसी के लिए इतना सरल नहीं होता। अपनी तारीफ़ और अपनी प्रसंशा कौन नहीं सुनना चाहेगा ? मगर ये जरुरी नहीं जो लोग आपके सामने आपकी इतनी प्रसंशा कर रहे, वो वाकही दिल से कर रहे। मगर यही तो आजकल ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। चाहे कोई पीठ पीछे किसी का बुरा करे या किसी की अनिन्दा करे मगर जब किसी के मुख के समक्ष उसकी तारीफ़ होती हैं वो उसी की बातो का अमल करता हैं। सदैव याद रखे जो लोग आपके गलतियों को बता कर आपको समझाने का प्रयास करते हैं चाहे उनकी बाते उस वक़्त आपको कितनी भी कड़वी लगे मगर वही आपके शुभचिंतक और आपके सच्चे मित्र होते हैं। अब सोशल मीडिया पर ही ना जाने कितने प्रशंसक और आपके करीबी लोग भी मौजूद रहते हैं जिनके माध्यम से देश और दुनिया की कई खबरे हर किसी के पास जाती हैं। अब बुरा या गलत वो सोशल मीडिया नहीं ना ही आपके प्रशंसक हैं मगर जिन लोगो की आदते गलत और बुरी होती हैं वही किसी स्थान को या किसी शहर को या माहौल को बुरा बनाते हैं जिनकी वजह से वो क्षेत्र बदनाम हो जाता हैं और उस जगह से जुड़े लोग भी बदनाम हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर अनगिनत लोग होते हैं कुछ अच्छे, कुछ बुरे।कुछ लोग सोशल मीडिया को अपने मनोरंजन का समाधान या सामान समझ कर उसका गलत उपयोग कर रहे। ये जरुरी नहीं की हर कोई सही हो और सच्चा हो। इसलिए जानबूझ कांटो पर पाँव ना रखे।  बहुत से अच्छे घरो के लड़के भी और अच्छी घरो की लड़किया भी सोशल मीडिया के वजह से अपनी जिंदगी दांव पर लगा रखे हैं। आज के दौर में सही और गलत की परख हर किसी को आसानी से नहीं होती। अक्सर धोखा खाने के बाद लोग होश में आते हैं। जिन रास्तो का पता और सटीक जानकारी आपको ना हो भूल कर भी वहाँ अपने कदम ना रखे। इससे आपका अहित हो सकता हैं और आपकी जीवन भी दांव पर लग सकती हैं। जो लोग कठिन मुस्किलो में भी अपने जज़्बे को बुलंद रखते हैं कोई भी बड़ी से बड़ी परेशानियों को बड़ी आसानी से पार कर अपने जीवन में सफलता हासिल कर लेते हैं।  तो क्या हुआ आज तुम अपने जीवन में अकेले हो, तो क्या हुआ आज कोई तुम्हारी बाते सुनना नहीं चाहता, तो क्या हुआ आज तुम्हारे पास अच्छा घर नहीं , तो क्या हुआ आज तुम्हारे पास खाने को अच्छा खाना नहीं , मगर तुम्हारे पास जो हैं वो हर किसी के पास नहीं, तुम्हारे पास सबसे अनमोल वस्तु हैं जिसे तुमसे कोई छीन नहीं सकता ना ही तुमसे दूर कर सकता हैं वो चीज़ हैं तुम्हारी अच्छाइयाँ। अच्छे लोग इस दुनिया में सबसे अनमोल और खास होते हैं क्योकि ना ही वो किसी को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचते हैं और ना ही कभी किसी को कष्ट या दर्द में देख पाते हैं। समय एक जैसा नहीं रहता, समय सबका बदलता हैं। जो लोग समय की कदर करते हैं और समयानुसार चलते हैं समय भी उनकी कदर करता हैं और उनके अनुसार ही चलता हैं। इसलिए अपने समय को ना कोसे, और अपने समयानुसार चलना सीखे। लोगो पर अपने जीवन को निर्भर कर,बस दूसरे पर आश्रित रहना किसी के लिए भी ठीक नहीं होता। अपने जीवन को निखारने के लिए आपको स्वयं ही पहल करनी चाहिए। 

इस बात को सदा याद रखे अगर आप चाहो तो सब कुछ संभव है, दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं। ✌

माना की मज़िल दूर हैं, मगर इसमें तेरा क्या कसूर हैं।। माना की तेरी अच्छाइयाँ और काबिलियत से भी इस ज़माने में तेरा नाम नहीं मशहूर हैं।। क्यों अफसोस करता हैं तू, जरा ये सोच जिसने इस जहांन को बनाया उस खुदा को तो तुजपे गुरुर हैं।।❤



Often people do not like good things and good books. Because it is not so easy for everyone to understand the secrets of good things and books. Who would not like to hear his praise and appreciation? But it is not necessary that the people who are praising you so much in front of you are really doing it from the heart. But this is what most people prefer these days. Even if someone speaks ill of someone behind his back or insults someone, when he is praised in front of someone's face, he acts on those words. Always remember that the people who try to make you understand by pointing out your mistakes, no matter how bitter their words may seem to you at that time, are your well-wishers and your true friends. Now many fans and people close to you are present on social media through which many news of the country and the world reach everyone. Now, what is bad or wrong is not the social media nor your fans, but the people who have wrong and bad habits make any place or any city or environment bad due to which that area becomes infamous and that place becomes bad. People associated with it also get defamed.There are countless people on social media, some good, some bad.Some people are misusing social media by considering it as a solution or a source of entertainment. It is not necessary that everyone is right and truthful. Therefore, do not step on thorns intentionally.  Many boys and girls from good families are putting their lives at stake because of social media. In today's era, it is not easy for everyone to distinguish between right and wrong. People often come to their senses after being deceived. Do not step on those roads whose address and accurate information you do not have, even by mistake. This may harm you and your life may also be at stake.People who keep their spirit high even in difficult situations can easily overcome even the biggest problems and achieve success in their life. So what if today you are alone in your life, so what if no one wants to listen to you today, so what if you don't have a good house today, so what if you don't have good food to eat today, but what you have is Not everyone has it, the most precious thing you have which no one can snatch from you nor can take away from you is your goodness. Good people are the most precious and special in this world because they neither think of harming anyone nor can they ever see anyone in pain or suffering.Time does not remain the same, time changes for everyone. Those who respect time and move according to time, time also respects them and moves according to them. Therefore, do not curse your time, and learn to live according to your time. It is not good for anyone to depend on others for their life. To improve your life, you must take the initiative yourself.

Always remember this, if you want, everything is possible, nothing is impossible in this world.✌

I agree that the destination is far away, but what is your fault in this? It means that your name is not as famous in this world as your good qualities and abilities. Why do you regret, just think that you are proud of the God who created this world.❤

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. आपका यह लेख उन सबके लिए प्रेरणा है जो स्वयं को कोसते रहते हैं हमें निरंतर जीवन में प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि एक दिन भाग्य अवश्य बदलता है। गूगल का सबसे सुंदर लेख👍

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रशंसा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

      Delete
Post a Comment