It is believed that every person in the world needs wealth and money to live his life. This does not mean that he should choose any wrong suggestion or wrong path to fulfill his needs. Every person should always remember that no wrong path can give you any right result in your life. Wrong path and wrong suggestions always bring sorrow, trouble and problems. Those who, under someone's influence, choose wrong habits and paths, initially they feel very happy, but as a result, in the end, they have to face many sorrows and problems.For example, try to understand that if you wear dirty clothes, people do not like your image and people keep distance from you, in the same way, after adopting dirty and bad habits, no good person will want to befriend you or Would love to be with you. Even if you have only one clothes but if it is clean then it will never harm your image but will showcase your cleanliness and your goodness so that you can never feel embarrassed in front of anyone and people also want to meet and talk to you. Would like it. When cleanliness of your clothes can give you a good image then why can't your good habits give you a big and good recognition and respect in the world?Often people in the society talk about others' houses more than their own. No matter how good someone is at home, people often like to criticize others. If any person has enough money and wealth then he can live his entire life very happily. Because excessive wealth and excessive greed become a matter of concern for humans. Because excess wealth gives rise to people's ego due to which they consider themselves God. More money cannot give you the happiness that more love can give you. Many people often get trapped in the greed and illusion of money and wealth and start hurting their parents. Many people, out of greed for money, even kill their own wives for dowry, while at other places, someone's wife cheats on her husband and kills her husband for a stranger.Can humans ever get any worldly happiness by committing such heinous sins and crimes? I don't know why humans have become so cruel and cruel just for the sake of material happiness. Human beings will not appreciate the precious life that they have received from God unless they suffer some punishment or suffering. Often in Kalyug, people think that God is not present here, this is their big mistake. Because such ignorant people do not know that the power by which they are able to breathe and live their lives is a symbol of the fact that God is always present around us. If God had not been present on this earth, you humans would not have been able to breathe. If God had not been present on this earth, you humans would not have been able to see heat, cold, sunlight, shade and rain. When a rich person becomes very ill, he goes to a good and big doctor for his treatment, but as his illness progresses, in the end the doctor also says that now everything is in the hands of God, we are trying our best. Why doesn't anyone say that now everything is in the hands of your wealth? Because this is the truth, money cannot give life to anyone, money cannot give true love to anyone and money cannot give great identity to anyone.
''सदैव धन और पैसे को अहमियत देने वाले लोग अवश्य ध्यान दे।'' (People Who Always Give Importance to Wealth and Money Must Pay Attention.)
By -
February 21, 2024
2
माना की संसार में हर इंसान को अपना जीवन यापन करने के लिए धन और पैसो की आवश्यकता होती हैं। इसका मतलब ये नहीं की,वो अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई गलत सुझाव या गलत रास्तो का चयन करे। प्रत्येक मनुष्य को सदैव यह बात स्मरण रखना चाहिए की कोई भी गलत रास्ता आपको अपने जीवन में कोई सही परिणाम नहीं दे सकता। गलत रास्ता और गलत सुझाव सदैव ही दुःख ,मुसीबत और परेशानियों को ले कर आता हैं। जो लोग किसी के बहकावे में आ कर कोई गलत आदतों को और रास्तो को चुनते हैं,शुरुआत में तो उन्हें बहुत अच्छा लगता हैं,मगर परिणामस्वरूप अंत में उन्हें अनेको दुःख और परेशानियों को झेलना पड़ता हैं। उदाहरणस्वरूप समझने का प्रयास करे जैसे किसी गंदे मैले वस्त्र को धारण करने से आपकी छवि लोगो को पसंद नहीं आती और लोग दुरी बना लेते हैं, ठीक वैसे गन्दी और बुरी आदते अपनाने के बाद, कोई भी अच्छा व्यक्ति आपसे ना ही मित्रता करना चाहेगा और ना ही आपके साथ रहना पसंद करेगा। चाहे आपके पास एक ही वस्त्र हो मगर वो साफ़-सुथरा हो तो वो आपकी छवि को कभी नुकसान नहीं पहुंचाएगा बल्कि आपकी स्वछता और आपकी अच्छाइयों को प्रदर्शित करेगा जिससे आप कभी किसी के समक्ष शर्मिन्दिगी का अनुभव नहीं कर सकते और लोग भी आपसे मिलना बाते करना पसंद करेंगे। जब आपके कपड़े की सफ़ाई आपको अच्छी छवि दे सकती हैं तो आपकी अच्छी आदते आपको दुनिया में एक बड़ी और अच्छी पहचान और सम्मान क्यों नहीं दिला सकती ? अक्सर समाज में लोग अपने घर से ज्यादा दुसरो के घरो की बाते करते हैं। खुद की घरो में चाहे कोई कैसा भी हो मगर दुसरो की निंदा करना अक्सर लोगो को पसंद आता हैं। यदि किसी भी व्यक्ति के पास पर्याप्त धन और पैसे हैं तो यह पूरा जीवन बहुत ख़ुशी से वो गुज़ार सकते हैं। क्योकि अत्यधिक धन और अत्यधिक लोभ मनुष्य के लिए चिंता का विषय बन जाता हैं। क्योकि ज्यादा धन लोगो के अहंकार को जन्म देता हैं जिससे वो खुद को भगवान समझ बैठते हैं। अधिक धन आपको वो सुख नहीं दे सकता,जो सुख अधिक प्रेम दे सकता हैं। अक्सर पैसे और धन के लोभ और माया में फस कर कई लोग अपने माता-पिता को ही कष्ट देने लगे हैं। कई लोग धन की लालच में दहेज़ के लिए अपनी पत्नी को भी जान से मार देते हैं, तो कहीं पर किसी की पत्नी अपने पति को धोखा देती हैं और पराए इंसान के लिए अपने पति को जान से मार देती हैं। ऐसे जघन पाप और अपराध कर मनुष्यो को क्या कभी कोई सांसारिक सुख मिल सकता हैं ? एकमात्र भौतिक सुख के लिए ना जाने क्यों मनुष्य इतने कुरुर और निर्दयी हो गए हैं। जो कीमती जीवन मनुष्यो ने ईश्वर से पाया हैं इसकी कदर उन्हें तबतक नहीं होगी जबतक वो कोई सज़ा या कष्ट नहीं पाते। अक्सर कलयुग में लोग ऐसा सोचते हैं की भगवान यहाँ मौजूद नहीं यह उनकी बहुत बड़ी भूल हैं। क्योकि ऐसे अज्ञानी मनुष्यो को ये नहीं पता की जिस शक्ति के द्वारा वो साँस ले पा रहे और अपना जीवन जी रहे वो इस बात का प्रतिक हैं की ईश्वर सदैव हमारे आसपास मौजूद हैं। यदि इस धरा पर ईश्वर नहीं होते तो आप मनुष्य अबतक अपनी साँसे नहीं ले पा रहे होते, यदि ईश्वर इस धरा पर मौजूद नहीं होते, तो आप मनुष्य गर्मी,सर्दी,धुप, छाँव और बरसात नहीं देख पा रहे होते। जब कोई धनी इंसान बहुत बीमार होता वो अपनी ईलाज के लिए किसी अच्छे बड़े डॉक्टर के पास जाता हैं मगर उसकी बीमारी बढ़ने के बाद अंत में डॉक्टर भी यही कहते हैं की अब सब कुछ ईश्वर के हाथ में हैं हम पूरी कोशिश कर रहे। कोई ये बात क्यों नहीं कहता अब सब कुछ आपके धन-दौलत के हाथो में हैं ? क्योकि यही सच्चाई हैं धन किसी को जीवन नहीं दे सकता,धन किसी को सच्चा प्यार नहीं दे सकता और धन किसी को बड़ी पहचान नहीं दे सकता।
आपका लेख बहुत ही प्रभावशाली है अगर प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में इन बातों को अनुसरण करें तो उसका जीवन सदा खुशी से भरा रहेगा।
ReplyDeleteThank you
Delete