''आजीवन निराशा से मुक्ति पाने का रहस्य।'' (The Secret to Getting Rid of Lifelong Disappointment.)

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                           

जीवन में अक्सर विपरीत परिस्थितियों में मनुष्य विचलित और परेशान हो जाते हैं। क्योकि अक्सर दुःख और परेशानी हमारे धैर्य और हमारे हौशले को कमजोर बना देती हैं।आप खुद ही विचार करे और जरा सोचे की जब आपके दिमाग में कोई बात सदैव आपको विचलित करेगी तो क्या आप कोई भी सही फैसला ले पाने में सक्षम होंगे ? आप सक्षम नहीं होंगे क्योकि शांत चित्त ही किसी को भी शांति दे सकता हैं अशांत चित्त एकमात्र अशांति ही प्रदान करता हैं। जब आपके आस पास बहुत तीव्र आवाज़ में कोई गाने का या कोई अन्य शोर होता हैं, तो आपको बेशक सुकून महसूस नहीं होगा और ये अगर ज्यादा देर तक शोर होता रहे तो ज़ाहिर हैं सर दर्द जैसी समस्या ही उत्पन्न करेगा। तो सोचिए यदि आप पुरे समय दुःखी रहेंगे या नकारात्मक विचारो को खुद पर हावी करेंगे तो आपको इसका सकारात्मक परिणाम कैसे मिल सकता हैं ? हर समस्या का समाधान होता हैं और हर दुःख का अंत भी अवश्य होता हैं। जैसे वक़्त किसी के मुट्ठी में कैद नहीं रह सकता ठीक वैसे कोई भी बुरा वक़्त अधिक समय तक नहीं टिक सकता। समय का चक्र बदलता रहता हैं। क्योकि अगर समय तेजी से आगे नहीं बढ़ेगा, तो संसार का कार्यकल्प रुक जाएगा।  आसान भाषा में समझाने का प्रयास करती हूँ। जब आपसे खाने में यदि नमक अधिक तेज हो जाए तो क्या आप खाना खा सकेंगे ? नहीं खा सकेंगे। ठीक वैसे उदास मन  विचलित तथा अशांत मन कभी मनुष्य को सही राह नहीं दिखा सकता हैं। क्योकि अधिक चिंता मनुष्य के चित्त को हर लेती हैं, जिसे संत कबीरदास ने भी अपने दोहे में सभी को समझाने का प्रयास किया हैं, चिंता से चतुराई घटे, दु:ख से घटे शरीर। लोभ किये धन घटे, कह गये दास कबीर।। अर्थात चिंता से आपकी चतुराई घट जाती हैं, और अधिक दुःखी रहने से आपका शरीर कमजोर होने लगता हैं, और अधिक लालच करने से आपका धन कम होने लगता हैं। बड़े-बड़े महाज्ञानी महापुरुषों ने भी सबको यही समझाने का प्रयास किया हैं की असंभव कुछ भी नहीं। संसार के हर मनुष्य में इतनी क्षमता हैं की वो अपना भाग्य स्वयं सुनिश्चित कर सकता हैं और अपना भाग्य भी बदल सकता हैं। आप मनुष्य बस अपने जीवन में कुछ सीख को अमल करे और निरंतर प्रसन्नचित्त रहने का प्रयास करे। क्योकि आपकी सोच शक्ति ही इतनी प्रबल होती हैं जो आपके सकारात्मक विचारो के  माध्यम से आपसे कई बड़े से बड़े और कठिन से कठिन कार्यो को करा पाने में सक्षम हैं। आप अपनी दिनचर्या का एक सही समय निश्चित करे। प्रातः काल उठने का प्रयास करे और एक कागज़ पर अपनी कोई भी इच्छा या मनोकामना लिखने की आदत डाले, और सुबह उठ कर इसे कई बार अपने मन में बोले तथा रात्रि सोने से पहले इसे कई बार बोल कर सोए। आप अपने इष्ट देवी या देवता जिसे भी मानते हैं उनका एक मंत्र प्रतिदिन 108 बार जाप अवश्य करे। अपने घर में या घर से बाहर किसी भी बड़े और बुजुर्गो का भूल कर भी अपमान ना करे। क्योकि आपके इष्ट और देवी-देवता तभी आपसे प्रसन्न होते हैं जब आपका ह्रदय  निर्मल होता हैं, और आप सबको एक समान आदर और सम्मान देते हो। बस आप अपने जीवन में इन सीखो को अपना कर देखिए, आप जीवन के किसी भी मोड़ पर ना ही खुद को अकेला पाएंगे और ना ही कभी हार मानेगे। संसार में आपके हाथ थामने वाले बहुत कम मिलेंगे, और मुसीबत में हाथ छुड़ाने वाले बहुत अधिक मिलेंगे, मगर जो सच्चा होगा उसका हाथ थामने स्वयं ईश्वर आएंगे ये कोई मजाक और किताबी बाते नहीं ना ही कोई झूठी उम्मीदे हैं। यह मेरा पूर्णतः विश्वास हैं जो आज मैं उन लोगो को समझाने का प्रयास कर रही जो मुसीबत में हौशला खो देते हैं और दुसरो के पास अपनी समस्या के हल के लिए जाते हैं। ये जरूरी नहीं आपको सब सही रास्ता दिखाएंगे या सही रास्ते तक ले जाएंगे क्योकि आपकी मंज़िल का पता केवल आपके पास मौजूद हैं क्योकि ये जीवन आपका हैं किसी और का नहीं। 

आपकी हर समस्या का समाधान आपके पास हैं, जरुरत हैं तो बस सही निर्णय और दिशा की तरफ रुख मोड़ने की। ✌




People often become distracted and upset due to adverse circumstances in life. Because often sorrow and trouble weaken our patience and our courage. Think for yourself and think that when something always distracts you in your mind, will you be able to take any right decision? You will not be able to because only a calm mind can give peace to anyone, a disturbed mind can only give peace. When there is a loud song or any other noise around you, you will definitely not feel relaxed and if this noise continues for a long time then it will definitely cause problems like headache. So think, if you remain sad all the time or let negative thoughts dominate you, then how can you get positive results? Every problem has a solution and every sorrow also has an end. Just as time cannot remain within anyone's grasp, similarly no bad time can last long. The cycle of time keeps changing. Because if time does not move forward rapidly, the functioning of the world will stop. I try to explain in simple language. Will you be able to eat food if the salt becomes too strong for you? Will not be able to eat. Similarly, a sad mind, a distracted and disturbed mind can never show a person the right path. Because too much worry takes away a person's mind, which Saint Kabirdas has also tried to explain to everyone in his couplet, intelligence decreases due to worry, body decreases due to sorrow.Due to greed, wealth decreases, said Das Kabir. That is, your intelligence decreases due to worry, being more sad makes your body weak, and being more greedy makes your wealth decrease. Even great, knowledgeable great men have tried to make everyone understand that nothing is impossible. Every human being in the world has so much ability that he can ensure his own destiny and can also change his destiny. You humans should just implement some teachings in your life and try to remain happy continuously. Because your thinking power is so strong that through your positive thoughts, you are able to accomplish many big and difficult tasks. You should decide the right time for your daily routine. Try to wake up in the morning and make a habit of writing down any wish or desire of yours on a paper, and say it in your mind several times after waking up in the morning and say it several times before sleeping at night. Whoever you consider to be your favorite deity or deity, must chant one of their mantras 108 times every day. Do not insult any elder or elders in your house or outside the house even by mistake. Because your gods and goddesses are pleased with you only when your heart is pure and you give equal respect and honor to everyone. Just try adopting these lessons in your life, you will neither find yourself alone at any point of life nor will you ever give up. There will be very few people who can hold your hand in this world, and there will be many people who will free your hand in times of trouble, but whoever is truthful, God himself will come to hold the hand of him. This is not a joke or bookish talk nor are there any false hopes. This is my complete belief which today I am trying to explain to those people who lose courage in trouble and go to others for the solution of their problems. It is not necessary that all of them will show you the right path or take you to the right path because only you know the destination because this life is yours and not someone else's.


Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. मेरा मानना है प्रत्येक मनुष्य को चिंता से बाहर निकल कर एक सकारात्मक दुनिया में जाने का प्रयत्न करना चाहिए आपके इस प्रेरणादायक लेख से भी हर किसी को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी बहुत अच्छा लेख.. 👍👍😊

    ReplyDelete
Post a Comment