प्रतिपल गतिमान हूँ मैं, जिसने मेरी अहमियत को जाना उनका अभिमान हूँ मैं। ( I Am Moving Every Moment, I Am The Pride Of Those Who Know My Importance.)

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                                      
समय किसी के साथ नहीं चलता बल्कि हम समय के साथ चलते हैं। समय कभी किसी के लिए नहीं ठहरता बल्कि हम समय कि प्रतीक्षा करते हैं। समय आपका पालन नहीं करता बल्कि आप समय का पालन करते हैं मगर जिसने समय का सही से पालन किया समय भी उसका पालन करने लग जाता हैं। कुछ लोग कहते हैं मेरा समय सही नहीं चल रहा आजकल मैं बहुत उलझनों और मुसीबतो में फ़सा हूँ। मगर ऐसा कहने से पहले वो ये क्यों नहीं सोचते आखिर ये दिन आए क्यों ? समय उन्हें ऐसी विपरीत घड़ी क्यों दिखा रहा ? समय को कोसना बंद करो समय ना तो आपका शत्रु हैं ना ही आपका मित्र समय तो सभी प्राणियों के लिए एक समान होता हैं। मगर जीवन में विपरीत मोड़ अनेको दुःख और तकलीफे इसलिए आती हैं क्योकि उनसे आप कुछ सीख सके जो बुरा समय आपको दिखा जाता हैं वो अच्छा समय कभी नहीं दिखाता। क्योकि बुरे समय में ही सबका असली चेहरा आपके सामने आता हैं। बुरे समय में ही आपको ये पता चलता हैं कि आपके अपने कौन हैं और पराए कौन ? मगर अच्छे समय में आपके सभी रिश्तेदार, मित्र, और परिवार आपके सामने ऐसे आते हैं जैसे उन्हें आपकी बहुत फ़िक्र हैं उनके जैसा आपका कोई अन्य हितैषी हो ही नहीं सकता।  ऐसे में आपको भी खुद पर उन रिश्तो पर अभिमान हो जाता हैं आपके उसी अभिमान को तोड़ने के लिए आपका साक्षात्कार सत्य से कराने के लिए समय का पहिया बदल जाता हैं। समय आपसे ये कहता हैं लो देख लो तुम्हे जिनपे इतना अभिमान था तुमने जिनके खातिर मेरी भी कदर नहीं कि आज वही लोग तुम्हारे बुरे वक़्त में तुम्हारे साथ खड़े नहीं हैं मगर मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूँ भले ही तुम्हारे खिलाफ खड़ा हूँ। वो इसलिए ताकि सच से  तुम्हारा सामना करा सकू और तुम्हे मजबूत बना कर तुम्हे सही और गलत कि परख करा कर वापस से तुम्हारे हक़ में खड़ा हो सकू। इसलिए समय रहते समय कि कदर करना सीख जाए कौन आपका हितैषी हैं और कौन आपका विरोधी उन्हें परखना सीख जाए कौन आपके अपने हैं और कौन बेगाने उन्हें पहचानना सीख जाए फिर समय आपकी पहचान उन लोगो को कराएगा जिन्होंने आजीवन आपको निचा दिखाने का प्रयास किया।सदैव आपके मित्र का दिखावा कर आपके साथ शत्रु भाव रखा। इसलिए समय के महत्त्व को समझे समय भी आपको महत्व देगा। दुसरो से उम्मीद कि जगह खुद से उम्मीद लगाए आप खुद को कभी नाउम्मीद नहीं  करेंगे, क्योकि आपसे बेहतर आपको कोई जान नहीं सकता आपसे बेहतर आपकी परेशानियों को कोई और समझ नहीं सकता। अपनी परेशानियों का हल दुसरो कि मदद के बजाय खुद उसका हल निकाले आप कभी निराश नहीं होंगे। 

बुरे समय में हिम्मत से काम ले क्योकि बुरा समय स्थायी रूप से नहीं आता आज आया हैं तो कल चला जाएगा मगर आपको एक बड़ी सीख दे कर आपको अंदर से मजबूत बना कर जाएगा। 


Time does not move with anyone but we move with time. Time never stops for anyone, rather we wait for time. Time does not follow you, rather you follow the time, but the one who follows the time properly, time also starts following him.Some people say that my time is not going well, these days I am stuck in a lot of complications and troubles. But before saying this, why don't they think why these days have come? Why is time showing such adverse times to them? Stop cursing time. Time is neither your enemy nor your friend. Time is the same for all living beings. But many adverse times and sorrows come in life because you can learn something from them. The bad times that are shown to you never show the good times. Because it is only in bad times that everyone's real face comes in front of you. Only in bad times do you come to know who are your own and who are strangers? But in good times, all your relatives, friends, and family come in front of you as if they are very concerned about you. There can be no other well-wisher like them.In such a situation, you also become proud of yourself and those relationships. To break that pride of yours, the wheel of time turns to make you face the truth. Time is saying this to you, look at you, those who were so proud of you, for whom you don't even respect me, today the same people are not standing with you in your bad times, but I am standing with you even if I am standing against you. That's so that I can make you face the truth and make you stronger and make you judge between right and wrong so that I can stand in your favor again. Therefore, in time, learn to appreciate who is your well-wisher and who is your opponent, learn to recognize who is your own and who is a stranger, then time will make you recognize those people who tried to humiliate you throughout your life. Always. pretended to be your friend and treated you as an enemy. Therefore, understand the importance of time and time will also give importance to you. Instead of expecting from others, have expectations from yourself, you will never despair yourself, because no one can know you better than you, no one can understand your problems better than you. Instead of seeking help from others, solve your problems yourself and you will never be disappointed.

Be courageous in bad times because bad times do not come permanently. If it has come today, it will go away tomorrow but it will teach you a big lesson and make you strong from within.



Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. प्रत्येक मनुष्य को सदा हिम्मत से काम लेना चाहिए क्योंकि आज समय अच्छा नहीं तो आने वाले कल समय अच्छा होगा। आपका बहुत प्रेरणादायक लेख हर किसी को इससे एक हिम्मत मिलेगी। 👍

    ReplyDelete
Post a Comment