इन रहस्यों को समझ पाना सबके लिए संभव नहीं। ( It Is Not Possible For Everyone To Understand These Mysteries.)

Snehajeet Amrohi
By -
2


लोग कहते हैं जिंदगी इम्तिहान लेती हैं। मगर जिंदगी इम्तिहान किसकी लेती हैं ? इस बात से बहुत कम लोग अवगत हैं। मैं समझाती हूँ जब आप किसी प्रतिगोगिता या परीक्षा से गुजरते हैं तो उससे पहले आपको उस परीक्षा कि तैयारी करनी पड़ती हैं यदि आपकी तैयारी भली प्रकार नहीं हो पाती तो आप उस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते बाद में आपको इस बात कि ग्लानि होती हैं कि काश मैं पूरे मन से पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करता तो आज इस परीक्षा में मेरा पहला स्थान होता तथा मैं उत्तीर्ण हो जाता। ठीक उसी प्रकार आपकी जिंदगी भी आपका इम्तिहान लेती हैं ताकि आप उस परीक्षा से कुछ सीख हासिल कर सको। जिंदगी को आसान बनाने के लिए आपका इम्तिहान देना जरुरी हैं। कुछ लोग बहुत उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियों से गुजरते हैं वो अपने जीवन से निराश होने लगते हैं वो यही विचार करने लगते हैं क्या एक मैं ही मिला हूँ आज़माने के लिए जो मेरी जिंदगी मुझे आज़माने का प्रयास कर रही। मेरे लिए इतनी मुश्किलें खड़ी कर रही। सबसे पहली बात आप जिंदगी को नहीं चुनते बल्कि जिंदगी आपको चुनती हैं। जिंदगी इम्तिहान उसी का लेती हैं जो उसके इम्तिहान के काबिल होते हैं। जिंदगी हर किसी को इस इम्तिहान में बैठने का मौका नहीं देती। जीवन के हर उतार-चढ़ाव आपको कुछ नई सीख दे कर जाता हैं। जीवन का हर कठिन मोड़ आपके लिए नए रास्ते का पता दे कर जाता हैं। जिंदगी में आने वाले हर दुःख और मुसीबत आपको मजबूत कर जाता हैं। उसी प्रकार जिंदगी का इम्तिहान आपको एक नई मंज़िल का पता दे कर जाता हैं जहाँ पहुँचने के बाद आपको अपनी जिंदगी आसान लगने लगती हैं और आप खुद को पहले जैसे कमजोर और निराश महसूस नहीं करते और आपमें हर चीज़ो को हर इंसान को बारीख़ी से समझने का तजुर्बा आ जाता हैं जो आपको हर मुश्किल वक़्त आने से पहले उसका अनुमान करा जाता हैं जिसकी वजह से आप जिंदगी कि हर मुश्किल को बड़ी आसानी से पार कर उससे बाहर निकल जाते हो। जीवन में चुनौतियाँ भी खास चुने हुए लोगो के लिए ही आती हैं जो इन चुनौतियों को पार कर आगे निकल जाता हैं वही जिंदगी में कोई बड़ा मक़ाम हासिल कर पाता हैं। जिंदगी यदि मुश्किलो और चुनौतियों से भरी ना हो तो आप अपने जीवन में सही और गलत में फर्क को पहचानने में समर्थ नहीं रहेंगे।जिंदगी में हर मुश्किल वक़्त इसलिए आता हैं ताकि उस मुश्किल वक़्त में आपके अंदर धीरज और सहनशक्ति का संचार हो सके जिससे आप जिंदगी के हर मोड़ पर खुद में एक नवीन ऊर्जा का अनुभव कर सको जिसकी मदद से आप जीवन में आने वाली समस्याओ में कभी विचलित ना हो सको। 

जिंदगी इम्तिहान लेती हैं मगर जो उसके इम्तिहान से हो कर गुजर गया फिर जिंदगी उसकी हर मुश्किलें आसान कर जाती हैं। 




People say that life takes tests. But whose test does life take? Very few people are aware of this. Let me explain that when you go through any competition or examination, before that you have to prepare for that examination. If you do not prepare properly then you are not able to pass that examination. Later you feel guilty about the fact that If only I had prepared with full heart, hard work and dedication, then today I would have stood first in this examination and I would have passed.In the same way, your life also tests you so that you can learn something from that test. To make life easier, it is necessary to take your exam.Some people go through very ups and downs, they start getting disappointed with their life, they start thinking that am I the only one who has got to test me, that my life is trying to test me. Creating so many problems for me.First of all, you do not choose life, rather life chooses you. Life tests only those who are capable of testing it. Life does not give everyone a chance to sit in this examination. Every ups and downs of life teaches you some new lessons. Every difficult turn of life reveals a new path for you. Every sorrow and trouble that comes in life makes you stronger. In the same way, the test of life gives you the address of a new destination, after reaching which you start finding your life easier and you do not feel weak and disappointed like before and you have the ability to understand everything and every person closely. Experience comes which makes you anticipate every difficult time before it comes, due to which you overcome every difficulty of life very easily and come out of it. Challenges in life also come only for the selected people. Only those who overcome these challenges and move ahead are able to achieve a great position in life.If life is not full of difficulties and challenges, then you will not be able to recognize the difference between right and wrong in your life. Every difficult time comes in life so that in those difficult times, you can develop patience and endurance so that you can You can experience a new energy in yourself at every turn of life, with the help of which you will never get distracted by the problems that come in life.

Life takes tests but for the one who has passed through its tests, life makes all its difficulties easy.


Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. बहुत ही प्रेरणादायक लेख इस लेख को पढ़कर मेरी जिंदगी को एक नयी सीख मिली।👍

    ReplyDelete
Post a Comment