कौन हैं मनुष्यो के सफलता के मार्ग का शत्रु ? (Who Are The Enemies Of Man's Path To Success?)

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                     
अपने जीवन में कोई भी मनुष्य असफल नहीं होना चाहता मगर किसी ना किसी कारणवश उन्हें जब सफलता हासिल नहीं हो पाती तब वो हताश और निराश हो जाते हैं। हमेशा इस बात को याद रखे यदि आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं यदि आपके ईरादे नेक और साफ़ हैं तो आपको जीवन में कभी किसी भी मार्ग में असफलता नहीं मिल सकती हैं। जब एक शिशु चलना सीखता हैं तो उसके कदम कई बार लड़खड़ाते हैं वो गिरता हैं फिर उठ कर दुबारा चलने का प्रयास करता हैं और इस तरह निरंतर प्रयास से वो शिशु संभल कर सही तरह से चलना सीख जाता हैं। तो आप सब उस शिशु के उदाहरणस्वरूप इतना तो समझ चुके होंगे निरंतर अभ्यास से किसी को भी प्रगति और सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। मगर आपकी सफलता और सफलता का एकमात्र कारण आपके भीतर वो विश्वास हैं जो आपको खुद पर होना चाहिए दुसरो को आपके गुण-अवगुण और आपके ज्ञान का कोई अनुभव नहीं होता। यदि कोई आपसे कहता हैं कि तुम खामखा इतने प्रयास कर रहे इतना आसान नहीं हैं तुम्हारा सपना सच होना। अगर आप उस व्यक्ति के द्वारा कही बातो का यकीन कर खुद को असफल मानना शुरू कर देते हैं तो यक़ीनन आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। जिस मनुष्य को स्वयं पर विश्वास नहीं होता वो मनुष्य जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता मगर जिस मनुष्य को स्वयं पर विश्वास होता हैं वो हर हाल में सफल होता हैं। सच और झूठ,अच्छाई और बुराई, विश्वास और अविश्वास मनुष्य के जीवन के वो पहलू  माने गए हैं जो उसे अनेको अच्छे-बुरे परिस्थितियों से अवगत कराते हैं। जिसने सदा के लिए सच का दामन थाम लिया उसे फिर किसी बात का किसी का भी भय नहीं रहता। जिसने सदा ही अच्छाई का चयन कर अपना पूरा जीवन सिर्फ अच्छाई का अनुसरण  किया उस मनुष्य के लिए प्रगति स्वयं अपने द्वार खोल देती हैं। जिस मनुष्य  ने स्वयं पर विश्वास किया फिर उसका विश्वास ही उसे सफलता कि सीढ़ियों तक ले जाता हैं। मगर जिस मनुष्य में झूठ-बुराई, और अविश्वास का वास होता हैं वो स्वयं ही खुद के लिए अनेको असफलता के द्वार खोल देता हैं। यदि किसी बुरे इंसान को क्षण भर के लिए छोटी-बड़ी सफलता हासिल भी हो जाती हैं तो वो उसे क्षणिक सुख और क्षणिक ख़ुशी ही दे सकती हैं। क्योकि नेकी,सदाचारी,अच्छाई और सत्य से ही किसी मनुष्य का जीवन सफल और सुखदाई बन सकता हैं।  इसलिए अपने अंदर छुपे गुणों को पहचाने स्वयं को जाने और यकीन माने आपमें इतनी क्षमता हैं जिससे आप किसी भी असंभव कार्य को कर बिना किसी कि सहायता के कर पाने में सक्षम हैं। 

दूसरे लोग क्या कहते हैं आपके बारे में क्या सोचते हैं ये मायने नहीं रखता मायने ये रखता हैं आप खुद के बारे में क्या सोचते हैं? आपको खुद पर कितना विश्वास हैं ये जीवन आपका हैं निर्णय भी आपका होना चाहिए आपके ज्ञान का मार्गदर्शन आपके सिवा कोई अन्य नहीं कर सकता क्योकि आपसे बेहतर आपको कोई अन्य नहीं जान सकता।

No person wants to fail in his life, but when due to some reason or the other he is unable to achieve success, he becomes frustrated and disappointed. Always remember this, if there is no lack in your hard work and if your intentions are good and clean then you can never face failure in any path in life.When a baby learns to walk, his steps stumble many times, he falls, then gets up and tries to walk again and in this way, with continuous efforts, the baby learns to walk properly. So you all must have understood from the example of that child that with continuous practice no one can stop anyone from achieving progress and success.But the only reason for your success and success is the confidence that you should have in yourself. Others do not have any experience of your merits,demerits and your knowledge. If someone tells you that you are trying so hard, it is not so easy for your dream to come true.If you believe what that person says and start considering yourself a failure, then you are definitely making a big mistake. A man who does not believe in himself can never succeed in life, but a man who has faith in himself is successful in every situation.Truth and lie, good and evil, belief and disbelief are considered to be those aspects of human life which make him aware of many good and bad situations. One who has embraced truth forever has no fear of anything. Progress itself opens its doors for the person who always chooses goodness and follows only goodness throughout his life. The person who believes in himself, his faith takes him to the stairs of success. But the person in whom lies, evil and distrust reside, he himself opens the doors of many failures for himself. Even if a bad person achieves small or big success for a moment, it can only give him momentary happiness and momentary happiness. Because only through goodness, virtue, goodness and truth can a person's life become successful and happy.Therefore, recognize the qualities hidden within you, know yourself and believe that you have so much ability that you are capable of doing any impossible task without anyone's help.

It doesn't matter what other people say or think about you, what matters is what you think about yourself. How much confidence do you have in yourself, this life is yours, the decisions should also be yours, no one else can guide you except you because no one can know you better than you.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. आज इस लेख को पढ़कर मुझे बहुत प्रेरणा मिली जो मनुष्य अपने जीवन में असफलता से हताश हो जाते हैं उन्हें यह लेख उत्साह से भर देगा।
    इतना सुंदर लेख लिखने के लिए आपका धन्यवाद👍

    ReplyDelete
Post a Comment