आपके लिए ज्यादा महत्व किसका हैं चेहरे कि खूबसूरती का या खूबसूरत दिल का ? यदि आप किसी के खूबसूरत चेहरे को देख उसके दिल को बिना जाने उस पर फ़िदा हो जाते हैं तो ये आपकी बहुत बड़ी मूर्खता हैं। क्योकि जबतक आप ये नहीं जान लेते कि जिसको बिना जाने बिना समझे आप अपना दिल दे बैठे हैं क्या वो आपके विश्वास के काबिल हैं भी या नहीं ? तमाम उम्र अपनी जिंदगी अपने जीवनसाथी के साथ गुजारने के लिए बस इतना काफ़ी नहीं होता कि वो दिखने में बहुत खूबसूरत हैं।आपकी जिंदगी जब उस व्यक्ति के साथ खूबसूरत गुजरती हैं जब वो आपके साथ हमेशा वफ़ादारी निभाए जब उसके रहते आप किसी भी मोड़ पर खुद को अकेला महसूस नहीं करते तभी ये सिद्ध होता हैं कि आपकी पसंद बिल्कुल सही हैं। अक्सर खूबसूरती के पीछे भागने वाले इंसान धोखा खा जाते हैं। क्योकि हर चमकती चीज़ सोना नहीं होता ठीक वैसे हर खूबसूरत चेहरा दिल और मन से खूबसूरत नहीं होता। मगर लोगो का रुझान और आकर्षण सुन्दर चेहरे पर ज्यादा होता हैं। मगर जीवन कि सबसे बड़ी सच्चाई ये हैं कि जो शक्ल से यदि खूबसूरत हो भी मगर यदि उनका दिल और मन अंदर से कुरूप हो तो उससे ज्यादा बदशक्ल कोई अन्य नहीं हो सकता चेहरे कि खूबसूरती से अधिक मायने रखता हैं एक खूबसूरत दिल जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचता जो कभी किसी को क्षति नहीं पहुँचा सकता ,जो कभी किसी का दिल नहीं दुखा सकता जो कभी किसी के विश्वास को नहीं तोड़ सकता। मगर आजकल ये युवा पहली नजर ही किसी के खूबसूरत चेहरे को देख उन पर मर मिटते हैं। किसी को बिना जाने बिना परखे अपने प्यार का इज़हार कर डालते हैं। जब उन्हें बाद में धोखा मिलता हैं तब वो कहते हैं ''काश मैं उसके खूबसूरत चेहरे पर फ़िदा होने से पहले उसके दिल और मन को भी जान गया होता। '' आपका जीवन तभी खुशहाल बनता हैं जब आपका जीवनसाथी सही होता हैं। पूरी जिंदगी जिसके साथ बितानी हैं वो शख्स कैसा हैं ? उसकी आदते कैसी हैं ? उसकी पसंद,नापसंद, इन सबकी जानकारी रखना अति आवश्यक हैं। यदि कोई दिखने में चाहे सुन्दर हो या ना हो मगर उसकी मौजूदगी यदि आपके जीवन को सुकून और ख़ुशी देती हैं तो उससे ज्यादा सुन्दर कोई अन्य हो ही नहीं सकता। मगर क्या करेंगे आप यदि आपने बिना सोचे बिना विचारे किसी के खूबसूरत चेहरे को पसंद किया उससे अपना जीवनसाथी बनाया बाद में वो आपकी जिंदगी को यदि बेरंग और बर्बाद कर दे फिर क्या आप अपनी पसंद पे गर्व महसूस कर पाएंगे ? किसी की सूरत से बढ़ कर उसकी सीरत को महत्व देना श्रेयकर होता हैं।
मेरा एक सुझाव और आपका अपना चुनाव खूबसूरती बस चेहरे कि नहीं बल्कि दिल कि देखी जाती हैं।
One suggestion of mine and your own choice. Beauty is not seen only in the face but in the heart.
हमें हर पल हमेशा निस्वार्थ रहना चाहिए और जिस जीवनसाथी का हम चयन करें वह चेहरे के साथ दिल से भी सुंदर होना चाहिए तभी हमारा जीवन खूबसूरत बन सकता है।
ReplyDeleteबहुत ही प्यार लेख जितनी तारीफ की जाए कम है। 👍
Thank you so much....
Delete