क्यों धोखा खा जाते हैं लोग ? ( Why do People Get Cheated?)

Snehajeet Amrohi
By -
2


अक्सर लोग धोखे में आ जाते हैं और उसमे उलझ कर वो अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं। मगर सच तो ये हैं कि कोई आपको धोखा नहीं दे सकता बल्कि आप स्वयं ही धोखे में आ जाते हैं। जिम्मेदार वो नहीं जिसने आपको धोखा दिया बल्कि उससे कही ज्यादा जिम्मेदार आप हैं जो आपने बिना परखे बिना समझे और बिना जाने उस व्यक्ति पर विश्वास किया। लोग केवल प्यार में ही धोखा नहीं खाते बल्कि अन्य रिश्ते में भी लोगो को धोखे मिलते हैं। चाहे वो रिश्तेदार हो या आपका परिवार कभी-कभी आपको जिनसे उम्मीद नहीं होती कि वो आपको किसी प्रकार कि हानि अथवा कष्ट नहीं पहुँचा सकता,अक्सर आपके वही अपने आपसे छल कर जाते हैं। इस दुनिया में लोग हर गलती का दोषी किसी अन्य को मानते हैं मगर जरा विचार करे आपने किसी को मौका दिया हैं तभी वो आज आपके खिलाफ खड़ा हैं। एक सभ्य इंसान कि सबसे बड़ी खूबी ये होती हैं कि वो अपने आस-पास के लोगो को बहुत बारीख़ी से परख कर उनपर यकीन करते हैं वो अपने राज अपने हर रहस्य किसी के सामने उजागर नहीं करते हैं। एक सभ्य व्यक्ति अपने सामने आने वाले हर इंसान को देख ये जान लेता हैं कि उसकी बातो में कितनी सच्चाई हैं और कितने झूठ। एक सभ्य इंसान कभी किसी को नुकसान या हानि नहीं पहुँचा सकता धोखा तो दूर की  बात हैं वो किसी को धोखा देने का विचार भी अपने मन में नहीं लाते। एक सभ्य व्यक्ति अपने जीवन के हर उतार-चढ़ाव वाली परिस्थितियों में भी कभी हिम्मत नहीं हारते ना ही कोई गलत निर्णय लेते हैं। ऐसे सभ्य व्यक्ति अपने जीवन में यदि किसी से प्रेम करते हैं तो आजीवन उसका साथ निभाते हैं कभी बीच राह में अपने जीवनसाथी का साथ नहीं छोड़ते। जिसमे सभ्यता होती हैं जिसमे शिष्टाचार होता हैं उसके ही गुणों का संसार में बखान होता हैं। परिवार हो या रिश्तेदार हर रिश्ते मजबूत और खूबसूरत तभी बनते हैं जब आपका नज़रिया और आपकी आदते अच्छी होती हैं आपमें लोगो को समझने और उन्हें परखने कि खूबी होती हैं। एक शिष्टाचार इंसान कभी सही और गलत के भेद में उलझ नहीं सकता। मगर इन दिनों इस दुनिया में शिष्टाचार रहे ही नहीं लोगो में  सही और गलत को पहचानने का कोई भेद नहीं इन दिनों लोग बस दिखावे पर यक़ीन कर किसी से कुछ भी कह देते हैं जब मर्ज़ी किसी से दोस्ती कर रहे जब मर्ज़ी किसी से प्यार कर रहे।आजकल प्यार को भी तमाशा बना रखा हैं कुछ इंसानो ने।  

सदैव याद रखे एक अच्छे सभ्य इंसान को ना कोई छल सकता हैं और ना ही कभी उसका अहित कर सकता हैं क्योकि जहाँ सभ्यता और शिष्टाचार का वर्चस्व होता हैं वहाँ धोखे का कोई स्थान नहीं होता हैं। 




Often people get deceived and by getting entangled in it they waste their entire life.But the truth is that no one can deceive you, rather you yourself get deceived. It is not the person who betrayed you who is responsible, but you are more responsible because you trusted that person without testing, without understanding and without knowing.People are not only cheated in love but people also get cheated in other relationships. Be it your relatives or your family, sometimes those people whom you do not expect that they cannot cause you any kind of harm or trouble, often end up deceiving you.In this world, people blame someone else for every mistake, but just think that you have given someone a chance, that is why today they are standing against you. The biggest quality of a decent person is that he examines the people around him very closely and trusts them; he does not reveal his secrets to anyone. A decent person looks at every person he comes across and knows how much truth is there in his words and how much is lie.A decent person can never harm or cause harm to anyone, leave alone cheating, he does not even think of cheating anyone.A decent person never loses courage or takes any wrong decision even in the ups and downs of his life. If such a decent person loves someone in his life, he stays with him throughout his life and never leaves his life partner midway. The one who has decency, the one who has etiquette, only his qualities are celebrated in the world.Be it family or relatives, every relationship becomes strong and beautiful only when your attitude and your habits are good and you have the ability to understand and evaluate people. A well-mannered person can never get entangled in the difference between right and wrong.But these days, there is no etiquette in this world, there is no difference between people to recognize right and wrong, these days people just believe in appearances and say anything to anyone, whenever they want, befriending someone, or loving someone when they want. Nowadays, some people have made even love a spectacle.

Always remember that no one can deceive or harm a good decent person, because where decency and etiquette prevail, there is no place for deception.




Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. पता नहीं आपके लेख में ऐसा क्या है जिसे पढ़कर मैं उस लेख में खो जाता हूं आपका प्रत्येक लेख प्रेरणादायक होता है। 👍

    ReplyDelete
Post a Comment