क्यों इस रहस्य को कोई नहीं समझ पाया हैं ? ( Why Has No One Been Able To Understand This Mystery? )

Snehajeet Amrohi
By -
2


संसार के हर मनुष्यो आप अपने जीवन के सत्य को तबतक नहीं जान और समझ पाते हैं जबतक आपका साक्षात्कार उस सत्य से नहीं होता हैं। इस धरा पर किसी का भी जन्म यूही नहीं हुआ हर मनुष्य का कोई ना कोई मकसद या कार्य अवश्य होता हैं जिसे मनुष्य समझ नहीं पाते हैं। आजकल के युवा ना जाने क्यों गलत रास्ते का चुनाव कर लेते हैं जो आगे चल कर उनके ही समस्या का कारण बन जाता हैं जिसे वो वक़्त रहते समझ नहीं पाते हैं। इस बात को आप सब अवश्य जान ले कि आपका हर दिन आपके लिए बहुत अनमोल हैं क्योकि जो जीवन आपको ईश्वर से मिला हैं वो बस यूही बेवजह नहीं मिला। ऐसा नहीं हैं कि बस स्वयं के लिए और स्वयं कि इच्छापूर्ति के लिए ही आप इस धरा पर आए हैं और एकमात्र आपका परिवार ही आपके लिए मायने रखते हैं बाकि अन्य कोई भी नहीं। संसार में जो भी मनुष्य मौजूद हैं आज ईश्वर ने आपको उस काबिल बनाया हैं तभी आप अपने जीवन में कामयाब हो पाए हैं। ईश्वर ने आपको सफल इसलिए बनाया ताकि आप किसी दूसरे जरूरतमंद कि मदद कर उनके दुःख को कम कर सको जिससे आपको अपनी कामयाबी पर फक्र हो और ईश्वर को आप पर फक्र हो कि ईश्वर ने जिस विश्वास पर आपको सफल बनाया जिससे आपने एकमात्र अपनी ही नहीं बल्कि किसी दूसरे के जीवन को भी सफल और सार्थक बनाया। एकमात्र अपनी ख़ुशी को महत्त्व देना केवल अपने लिए जीना कोई महानता सिद्ध नहीं करता। महानता इसमें कहलाता हैं जब आपके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के दुःख और समस्याओ से उसे उसका हल मिला हैं और आपकी वजह से उसकी तकलीफ और परेशानियों का अंत हुआ हैं। बुरा इंसान बनना बहुत आसान होता हैं मगर उससे कही ज्यादा मुश्किल होता हैं एकअच्छा इंसान बनना। मगर एक अच्छे इंसान बनने के बाद आपका जीवन बहुत आसान बन जाता हैं, जो  अनेको गुणों को दर्शाता हैं और आपको आपके जीवन के सही लक्ष्य तक पहुँचाता हैं। आपका साक्षात्कार अपने जीवन के उस सत्य से होता हैं जो ईश्वर द्वारा पहले से ही आपके लिए निर्धारित और सुन्योजित कि गई थी।  मगर एक बुरे इंसान बनने के बाद यदि शुरुआत में किसी को भले ही जीवन जीने में आनंद मिले या उसे जीवन सरल दिखाई पड़े। मगर उसका अंजाम बहुत भयंकर होता हैं उस बुरे व्यक्ति के अनेको अवगुण उसके लिए दुःख के द्वार खोल देते हैं। हर कर्म आपके जीवन को या तो सुखदायी या तो दुखदायी बनाता हैं आपने यदि अपने अच्छे कर्मो से किसी अन्य के जीवन को सुखदायी बनाने में उसका साथ दिया हैं तो आपके जीवन में स्वतः ही खुशियाँ दस्तक देने लगती हैं यदि आपने किसी के जीवन में अनेको दुःख या पीड़ा पहुँचाने का प्रयास किया हैं तो अंततः परिणामस्वरूप आपको अपने जीवन में आपके बुरे कर्म कि भाति ही बुरे परिणाम देखने को मिलेंगे। ये संसार एक बहुत बड़ा मोहमाया का जाल हैं इसमें उलझने के बजाय आप इससे निकलने का प्रयास करे इसमें अनेको रहस्य छुपे हैं जिन्हे आप वक़्त रहते नहीं जान पाते हैं,इन्हे केवल वही जानते हैं जिन्होंने आजीवन सत्य,परोपकार और जगतकल्याण का धेव रखा हैं। ऐसा कदापि नहीं कि कलयुग हैं तो ईश्वर का यहाँ कोई वास नहीं ईश्वर का कोई चमत्कार नहीं कब क्या हो किसी को नहीं पता ? क्योकि आपके जीवन का हर दिन बिना ईश्वर की कृपा के चल पाना असंभव हैं।  



Every human being in the world, you are not able to know and understand the truth of your life until you encounter that truth. No one on this earth was born just like that, every human being has some purpose or work which humans cannot understand.I don't know why today's youth choose the wrong path, which later becomes the cause of their own problems, which they are unable to understand in time.You all must know that every day of yours is very precious for you because the life that you have received from God was not given to you without any reason.It is not that you have come to this earth only for yourself and to fulfill your wishes and only your family matters to you and no one else. Whatever human being exists in the world today, God has made you capable and only then you have been able to be successful in your life. God made you successful so that you can reduce their suffering by helping other needy people, so that you can be proud of your success and God can be proud of you because of the faith on which God made you successful, through which you helped not only yourself but also Made someone else's life successful and meaningful. Giving importance only to one's happiness and living only for oneself does not prove any greatness. It is called greatness when you have helped someone else find a solution to his sorrows and problems and because of you, his sufferings and troubles have ended. It is very easy to be a bad person but it is much more difficult to be a good person. But after becoming a good person, your life becomes very easy, which reflects many qualities and takes you to the right goal of your life. You are faced with the truth of your life that was already determined and arranged for you by God. But after becoming a bad person, even if initially one enjoys life or may find life easy. But its consequences are very dire. The many demerits of that bad person open the doors of sorrow for him. Every deeds makes your life either happy or painful. If you have helped someone else in making his life happy with your good deeds, then happiness automatically starts knocking in your life. If you have helped someone else in making his life happy. Or if you have tried to cause pain, then ultimately as a result you will see bad results in your life like your bad deeds. This world is a very big web of illusion, instead of getting entangled in it, you should try to get out of it. There are many secrets hidden in it which you are not able to know in time. These are known only to those who have kept the flame of truth, charity and welfare of the world all their life. It is never the case that if it is Kaliyuga, God does not reside here, there is no miracle of God, no one knows what will happen when? Because it is impossible to go through every day of your life without the grace of God.


Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. हमें प्रत्येक दिन अच्छे कार्य करने चाहिए अपने साथ-साथ समाज दूसरों का साथ देना चाहिए आपका लेख बहुत ही प्रेरणादायक होता है। 👍

    ReplyDelete
Post a Comment