संकल्प दृढ़ निश्चय की शक्ति का अनुमान लगा पाना सबके बस में नहीं होता क्योकि यदि एक बार आपने किसी कार्य को पूर्ण करने का संकल्प ले लिया तो बीच में अधूरा छोड़ कर जाना आपके व्यक्तित्व को छोटा बना देता हैं तथा आपको किसी के विश्वास का पात्र नहीं रहने देता हैं।
मगर जिसने एक बार कुछ कर दिखाने का दृढ़ निश्चय कर लिया उसे कोई हरा नहीं सकता हर हाल में उसकी जीत हो कर रहती हैं।
आपने ऐसे कई इंसानो को देखा होगा जो आज का कार्य कल पर छोड़ देते हैं जो आलस्य को अपनाएं रखते हैं जो बड़ी-बड़ी बाते तो करते हैं मगर उस बात पर अमल करना वक़्त आने पर भूल जाते हैं।
आप अपने जीवन में कभी कुछ ऐसा पाने की उम्मीद करते हैं जिसे पाना आपके लिए इतना आसान नहीं होता हैं फिर भी आप प्रयास अवश्य करते हैं यदि आपने उसे पाने की सच्ची निष्ठा से संकल्प ले लिया फिर आपको उसे पाने से कोई रोक नहीं सकता कोई आपके रास्ते में चाहे कितनी बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करे मगर यदि आपका दृढ़ निश्चय संकल्प पर्वत की तरह अडिग हैं तो आपके कार्यो में कोई भी बाधा आपको ना ही असफल कर सकती हैं और ना ही आपके जज़्बे को कमजोर कर सकती हैं। क्योकि ये शक्ति कोई अन्य नहीं आपके भीतर मौजूद हैं वो हैं संकल्प की शक्ति।
जिसे आप स्वयं से दृढ़ निश्चय कर खुद पर विश्वास कर मजबूत बना लेते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए मैं अपने संकल्प से पीछे नहीं हटूँगा चाहे कोई कितनी भी बड़ी दीवार खड़ी कर दे मैं अपने दृढ़ निश्चय संकल्प को अपनी ताक़त बना कर हर बड़ी से बड़ी दीवार को तोड़ कर आगे बढ़ जाऊँगा।
मगर हिम्मत कभी मत हारना जब तुम्हे ऐसा लगे की तुम अकेले हो कोई तुम्हारे साथ खड़ा नहीं कोई तुम्हारे सही फैसले को अपनाने को तैयार नहीं तो खुद से ये बात अवश्य कहना ये जिंदगी मुझे एक बार मिली हैं बार-बार नहीं मिलेगी इसलिए मुझे अपने सही फैसले पर यकीन कर अकेले आगे बढ़ना सीखना होगा वरना मैं आजीवन एक पछतावे भरा जीवन जीता रहूँगा। क्या हुआ आज मेरे अपने भी मेरे खिलाफ हैं ? तो क्या हुआ सब मुझसे नाराज़ हैं यदि मैं सही हूँ तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब सबका सामना हकीकत से होगा जब मेरे सारे अपने मेरे सत्य को जानेगे मेरे वास्तविकता को जानेगे फिर उन्हें मुझपे गर्व होगा और एक दिन ऐसा आएगा जब मेरी जिंदगी में सबका साथ होगा।
कुछ लोग अपना वक़्त बस यही सोचने में बर्बाद कर लेते हैं की अच्छे होने के बावजूद उन्हें सब ठुकरा देते हैं उनकी कदर किसी को क्यों नहीं ? अच्छी सोच होने के बावजूद भी क्यों वो सबकी नजरो में सही नहीं ?
तो उनके लिए मेरा एक खास सन्देश ये संसार ईश्वर से हैं मनुष्यो से नहीं यदि ईश्वर की नजरो में तुम प्रिय हो,खास हो फिर किसी दूसरे के समक्ष खास होना कोई मायने नहीं रखता क्योकि हीरे की परख जौहरी ही कर सकता हैं तुम अनमोल हो अपनी कीमत को समझो कौन क्या कहता हैं ये उनकी समस्या हैं तुम्हारी नहीं ये जीवन तुम्हे ईश्वर ने प्रदान किया हैं यहाँ के मनुष्यो ने नहीं इसलिए ईश्वर का सम्मान करते हुए अपने जीवन को समझो एक संकल्प लो कुछ ऐसा कर डालो जो लोगो को तुम्हारे ऊपर फक्र हो हर महफ़िल में बस तुम्हारा ही जिक्र हो। शेर की तरह जियो शेर अकेला ही जंगल का राजा कहलाता हैं इसलिए ये बात हमेशा याद रखो इस दुनिया में लोग अकेले ही आते हैं और अकेले ही जाते हैं किसी का कोई साथी नहीं होता। तुम अकेले आए हो तुम्हे अकेले ही अपने जीवन में आगे बढ़ना सीखना होगा अपने संकल्प शक्ति से तुम्हे कुछ ऐसा करना होगा जिससे तुम दूसरे के लिए एक आदर्श एक अच्छी सीख का उदाहरण बन सको।
अपने अंदर के भय को हमेशा के लिए खुद से दूर कर दो निराशा में भी एक आशा की किरण जगा दो। दृढ़ निश्चय को अपना कर अपने संकल्प शक्ति के विश्वास से हर असंभव को भी संभव कर के दिखा दो। लेकिन एक बात हमेशा याद रखना जीवन में भूल कर भी तुमसे किसी का अहित ना हो।
मनुष्य का खुद पर विश्वास ही उसे सफल बनाता हैं दृढ़ निश्चय कर जो भी आगे बढ़ता हैं उसकी जीत को फिर कोई नहीं टाल सकता हैं।
It is not in everyone's power to estimate the power of determination and Resolution because once you have resolved to complete a task, then leaving it incomplete in the middle makes your personality small and you do not deserve anyone's trust.
But once someone is determined to do something, no one can defeat him; he wins in every situation.
You must have seen many such people who leave today's work for tomorrow, who adopt laziness, who talk big but forget to act on them when the time comes.
Do you ever hope to get something in your life which is not so easy for you to get, yet you definitely try. If you have resolved to get it with true devotion, then no one can stop you from getting it. No matter how many obstacles someone tries to create in your path, if your determination is as strong as a mountain, then no obstacle can fail you in your work or weaken your spirit. Because this power is none other than the power present within you, it is the power of determination. Which you make strong by being determined with yourself and believing in yourself, no matter what happens, I will not back down from my resolution, no matter how big a wall someone builds, I will make my determination my strength and overcome every big thing. I will break the big wall and move forward. But never lose courage, when you feel that you are alone, no one is standing with you, no one is ready to accept your right decision, then definitely say this to yourself, I have got this life once, I will not get it again and again, so I will take my right decision. I have to learn to trust the decision and move forward alone, otherwise I will live a life full of regrets for the rest of my life. What happened today, even my own people are against me? So what if everyone is angry with me, if I am right then there will come a day when everyone will face the reality when all my loved ones will know my truth, will know my reality then they will be proud of me and a day will come when everyone in my life will will be together.
Some people waste their time just thinking that despite being good, everyone rejects them, why no one appreciates them? Despite having good intentions, why is he not right in everyone's eyes?
So I have an important message for them, this world is from God and not from humans. If you are dear and special in the eyes of God, then being special in front of someone else does not matter because only a jeweler can test a diamond. You are precious. Understand the value. Who says what? This is their problem, not yours. This life has been given to you by God, not by the people here. Therefore, respect God and understand your life. Take a resolution and do something that makes people proud of you. Only you should be mentioned in every gathering. Live like a lion, the lion alone is called the king of the jungle, so always remember this, in this world people come alone and go alone, no one has any companion. You have come alone, you have to learn to move ahead in your life alone, with your determination power you have to do something so that you can become a role model and an example of good learning for others.
Remove the fear from within you forever and awaken a ray of hope even in despair. Adopt strong determination and make even the impossible possible with the confidence of your determination. But always remember one thing in life, you should not harm anyone even by making a mistake.
It is man's self-confidence that makes him successful. Whoever moves forward with determination, no one can stop his victory.
हमें प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ नया करना चाहिए और निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ता रहना चाहिए आपका लेख बहुत प्रेरणादायाक...
ReplyDeleteThank You so much....
Delete