शंका को करें अब दूर, नाम होगा आपका मशहूर। ( Get Rid Of Your Doubts Now, Your Name Will Become Famous.)

Snehajeet Amrohi
By -
2


शंका मनुष्य के भीतर यदि समा जाए तो वो व्यक्ति के विवेक को हर लेती हैं जिससे मनुष्य को किसी भी कार्य में रुकावट और बाधाओं का सामना करना पड़ता हैं। 

यदि किसी रिश्ते को ले कर इंसान के मन में शंका समा जाती  हैं तो वो रिश्ता टूट कर बिखर जाता हैं चाहे वो कोई भी रिश्ता क्यों ना हो। हर समस्या का समाधान अवश्य होता हैं मगर शंका का कोई समाधान नहीं होता क्योकि इसे मनुष्य स्वयं बढ़ावा देते हैं जिससे उन्हें अनेको समस्या से गुजरना पड़ता हैं, शंका से यदि निजात पाना हैं तो इसका एकमात्र यही विकल्प हैं आप सदा के लिए अपनी सभी शंका का त्याग कर दे।जिससे आपके किसी भी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके और जीवन में आपके लिए प्रगति के द्वार खुल सके। 

किस तरह शंका मनुष्य के विवेक को हर लेती हैं ? आइए जानते हैं -

चाहे दुनिया का कोई रिश्ता हो हर रिश्ते की नींव प्यार और विश्वास पर ही रखी जाती हैं यदि किसी रिश्ते में प्यार और विश्वास के स्थान पर शंका का वर्चस्व होता हैं वो रिश्ता कभी टिक नहीं सकता क्योकि आपकी शंकाओ का कोई अंत नहीं जितनी शंका करोगे शंकाए उतनी ही बढ़ती जाएगी फिर यही शंकाए तुम्हे हर रिश्ते से दूर करती जाएगी। 

जब आप कोई बड़ा कार्य करने की सोचते हैं तो उसमे सफल होना या ना होना आपके प्रयास पर खुद के विश्वास पर ही निर्भर करता हैं यदि आपको स्वयं पर पूर्ण विश्वास हैं तो आपके प्रयास आपको अवश्य सफल बनाएंगे मगर यदि आपको खुद पर ही शंका हैं तो आप कभी सफल नहीं हो सकते क्योकि शंकाए यदि व्यक्ति के  दिमाग को एक बार जकड़ लेती हैं तो व्यक्ति के ज्ञान और बुद्धि नष्ट होने लगती हैं फिर वो चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता हैं। 

जब शंकाए व्यक्ति के जीवन में अपना स्थान बनाने में सफल हो जाती हैं तो व्यक्ति सही को भी गलत मानने पर मजबूर हो जाता हैं वो अपने मित्र को भी शत्रु मान बैठता हैं। 

शंका मनुष्य के विचारो को गलत दिशा में ले जाने का कार्य करती हैं अपनों के द्वारा दिए गए उपदेश भी उसे पसंद नहीं आते जिनके मन में शंका का वास होने लगता हैं। 

जब आप किसी बड़ी जॉब को पाने की तैयारी करते हैं तो कभी- कभी आपके मन में ऐसे विचार आने लगते हैं यदि आपको वो जॉब नहीं मिली तो आप लोगो को क्या जवाब देंगे ? यही से शुरुआत होती हैं शंका की चाहे आप देश के किसी भी स्थान पर रहे चाहे आप कितनी भी बड़ी डिग्री हासिल कर ले मगर जबतक आपके मन से शंका दूर नहीं होगी आपका कोई भी ख्वाब पूरा नहीं होगा। मनुष्य के मस्तिष्क में इतनी शक्तियाँ मौजूद होती हैं जिसका एहसास किसी को नहीं हैं मनुष्य जो विचार अपने मस्तिष्क में रखता हैं ठीक वैसा ही उसका व्यवहार होने लगता हैं यदि मनुष्य स्वयं के ऊपर ही शंका करने लगे तो उसका भविष्य कभी उज्जवल नहीं हो सकता। क्योकि शंकाए मनुष्य के दिमाग को कमजोर बनाने लगती हैं जिसका परिणाम यही होता हैं की मनुष्य अपने सही दिशा जाने के बजाय गलत दिशा की ओर बढ़ने लगता हैं ऐसे में उसे अपना जीवन भी निरर्थक लगने लगता हैं। 

शंका से मुक्ति कैसे पाए ?

शंका से मुक्ति पाने का एकमात्र सरल तरीका यही हैं कि आप स्वयं पर विश्वास करना सीखे अपनी क्षमताओं पर यकीन करना सीखे। 

जब कभी कोई नकारात्मक विचार या किसी की नकारात्मक बात आपके मस्तिष्क को अपनी और उलझाने का प्रयास करे उसी वक़्त उन खयालो को अपने मस्तिष्क से निकाल दे। खुद से बस यही कहना शुरू करे मैं एक सफल और खुशहाल इंसान हूँ मैं बहुत भाग्यशाली हूँ मैं खुद पर बहुत विश्वास करता हूँ मेरा यही विश्वास मुझे खुशहाल और कामयाब बनाता हैं। 

यदि आपको कोई रिश्ता प्यारा हैं यदि आप किसी से बहुत प्यार करते हैं तो ध्यान रखे आपमें उस रिश्ते के प्रति कभी शंका उत्पन्न ना हो अन्यथा आप उसे हमेशा के लिए खो सकते हैं बस यही सोच अपने मन में सदैव रखे आपको जिनसे सच में प्यार होता हैं उसपे कभी कोई संदेह नहीं होता हैं क्योकि प्यार व्यक्ति के विश्वास पर ही टिका होता हैं यही विश्वास और प्रेमभाव आपके मन में कभी शंका को आने नहीं देगी।  

जिंदगी में अपने मान और सम्मान को बढ़ाना हैं तो सर्वप्रथम अपने प्रयासों पर यकीन और अपने कर्म करते चलो हर शंका तुमसे स्वतः ही दूर हो जाएगी। 

कभी भी अपने मस्तिष्क में ऐसे विचारो को उत्पन्न मत होने दो जो तुम्हे निराश करते हैं तुम्हारे मन में शंका उत्पन्न करते हैं हमेशा ये बात अपने दिल और दिमाग में रखो कि ये शंका मेरे सफलता के मार्ग का सबसे बड़ा शत्रु हैं जिसे मुझे हर हाल में हराना हैं इसे मैं तभी हरा सकता हूँ जब मुझे अपनी जीत पर पहले से विश्वास हो मुझे अपने परिश्रम पर यकीन हो मुझे अपने कर्मो पर भरोसा हो।  

हमेशा याद रखे दुनिया में मशहूर वही होता हैं जो अपने जीवन को शंकाओ से दूर रखता हैं,आजीवन जो अपनी मेहनत और कर्मो पर विश्वास रखता हैं दुनिया में हर तरफ उसके नाम का ही चर्चा होता हैं। 

दुनिया बहुत बड़ी हैं यहाँ सभी मनुष्य अपने-अपने कर्मो के द्वारा ही फल पाते हैं बिना कर्म किए फल की चिंता करना व्यर्थ होता हैं ठीक वैसे बिना जाने बिना समझे बिना विश्वास किए बिना परखे जब कोई व्यक्ति शंका करने लगता हैं, तो वो स्वयं अपने हाथो से अपने जीवन को असफल बना लेता हैं। 

क्या आपने कभी ऐसा सुना बिना कोई कर्म किए दुनिया में मशहूर हुआ हैं ? बड़े से बड़े वैज्ञानिक, शोधकर्ता बड़े से बड़े महारथी ने जीत और महारथ हासिल तभी कर पाए हैं जब उन्होंने खुद पर विश्वास किया अपने कर्मो पर विश्वास कर बिना शंका किए आगे बढ़ते गए तब जा कर संसार में नाम और पहचान बना कर मशहूर हुए तब जा कर उन्होंने जीत और शोहरत को हासिल किया। 

इंसान की मेहनत और काम के प्रति उसकी लगन उसे सही रास्ते पर ले जाती हैं। कठिन परिश्रम करने वालो के मन में शंका का कोई स्थान नहीं होता अपने काम के प्रति लगन जिसमे समा जाती हैं सभी शंकाए स्वतः ही उसका पीछा छोड़ देती हैं। 

आशा करती हूँ की आपको अब कोई शंका ना ही विचलित कर सकती हैं और ना ही आपकी सफलता को आपसे दूर कर सकती हैं। अपना कर्म करते चले परिणाम क्या होगा उसकी चिंता करना छोड़ दे अपने परिश्रम तथा अपने कर्मो पर विश्वास करे सबकुछ ईश्वर के हाथो में छोड़ दे आपकी हर समस्या का समाधान होगा अवश्य ही आपका कल्याण होगा। 




If doubt creeps into a person, it takes away his conscience due to which he has to face obstacles and hindrances in any work

If doubt creeps into a person's mind regarding a relationship, then that relationship falls apart, no matter what kind of relationship it is. There is definitely a solution to every problem but there is no solution to doubt because it is promoted by humans themselves due to which they have to go through many problems. If you want to get rid of doubt then the only option is to give up all your doubts forever. Do it so that there is no hindrance in any of your work and doors of progress can open for you in life.

How do doubts take away a person's conscience? Let us know -

Be it any relationship in the world, the foundation of every relationship is laid on love and trust. If doubt dominates the relationship instead of love and trust, that relationship can never last because of your doubts, the more you doubt, the more doubts you will have. These doubts will keep on increasing and will keep you away from every relationship.

When you think of doing any big work, being successful or not depends on your belief in your efforts. If you have full faith in yourself, then your efforts will definitely make you successful, but if you have doubts about yourself. You can never be successful because once doubts grip a person's mind, then the person's knowledge and intelligence starts getting destroyed and then he is not able to do anything even if he wants to.

When doubts become successful in making their place in a person's life, then the person is forced to consider even right as wrong and he considers even his friend as his enemy.

Doubt works to take a person's thoughts in the wrong direction. He also does not like the advice given by his own people, in whose mind doubt starts to reside.

When you prepare to get a big job, sometimes such thoughts start coming in your mind that if you do not get that job, what will you answer to people? This is where the doubts begin, no matter where you live in the country, no matter how big a degree you acquire, none of your dreams will be fulfilled until the doubts are removed from your mind. There are so many powers present in the human brain which no one realizes. Whatever thoughts a person keeps in his mind, his behavior starts to be the same. If a person starts doubting himself, then his future can never be bright. Because doubts start weakening a person's mind, the result of which is that instead of going in the right direction, a person starts moving in the wrong direction, in such a situation, he also starts feeling that his life is meaningless.

How to get rid of doubt?

The only simple way to get rid of doubt is to learn to believe in yourself, learn to believe in your abilities.

Whenever any negative thought or someone's negative talk tries to entangle your mind, immediately remove those thoughts from your mind. Just start saying to yourself, I am a successful and happy person, I am very lucky, I believe in myself a lot, this belief of mine makes me happy and successful.

If a relationship is dear to you, if you love someone very much, then take care that you should never have any doubts about that relationship, otherwise you can lose it forever. Just keep this thought in your mind, you are the one whom you truly love. There is never any doubt because love depends on the trust of the person, this trust and love will never let doubt enter your mind.

If you want to increase your honor and respect in life, then first of all believe in your efforts and keep doing your work, every doubt will automatically go away from you.

Never let such thoughts arise in your mind that disappoint you and create doubts in your mind. Always keep this in your heart and mind that these doubts are the biggest enemies of my path to success, which I have to overcome at any cost. I have to defeat it, I can defeat it only when I already have faith in my victory, I have faith in my hard work and I have faith in my deeds.

Always remember that only those who keep their life away from doubts are famous in the world, those who believe in their hard work and deeds all their life, their name is discussed everywhere in the world.

The world is very big, here all human beings get results through their own actions. It is useless to worry about the results without doing the actions. Similarly, without knowing, without understanding, without believing, without testing, when a person starts doubting, then he himself makes his life a failure with his own hands.

Have you ever heard that one has become famous in the world without doing any work? The greatest scientists and researchers have been able to achieve victory and mastery only when they believed in themselves, believed in their deeds and moved ahead without doubt, only then they became famous by making a name and identity in the world. By doing this he achieved victory and fame.

A person's hard work and his dedication towards work take him on the right path. There is no place for doubt in the mind of those who work hard. Dedication towards one's work in which one gets absorbed, all the doubts automatically leave him.

I hope that now no doubts can distract you or take away your success.Keep doing your work, stop worrying about what the result will be, believe in your hard work and your deeds, leave everything in the hands of God, every problem of yours will be solved and you will definitely be well-being.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. हमें प्रत्येक रिश्ते पर दृढ़ विश्वास करके हर रिश्ते को निभाना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल बनता है और हम निरंतर जीवन में आगे बढ़ते चले जाते हैं। आपके लेख की मैं क्या तारीफ करूं आपका प्रत्येक लेख बहुत अच्छा होता है। 👍

    ReplyDelete
Post a Comment