आज आपका समय आपकी परिस्थिति भले ही आपके अनुकूल ना हो आज सबके पास आपसे अधिक धन सम्पदा वैभव सुख तथा अनेको साधन भले ही पर्याप्त हो मगर यदि उन्हें प्रसन्न देख सभी सुविधाओं से परिपूर्ण देख आपके मन में उनके प्रति कोई लोभ-लालच ईर्ष्या और नफरत नहीं तो यकीन मानो आपसे अधिक संतुष्ट, नेक और धनी कोई अन्य हो नहीं सकता।
कुछ लोगो के पास सब कुछ होने के बावजूद भी कोई ना कोई कमी रहती हैं वो इसलिए क्योकि उनके भीतर संतुष्टि नही जो मनुष्य सबकुछ पाने के बाद भी यदि अपना दुःख रोता रहता हैं वो इंसान एक दिन खुद अपने दुःख को आमंत्रित करता हैं ईश्वर सोचते हैं यदि तुम्हे सब कुछ हासिल करने के बाद भी उससे खुशी नहीं यदि तुम अब भी दूसरो के समक्ष अपना दुखड़ा रोते हो तो लो मैं इसे सत्य कर देता हूँ।
ना जाने मनुष्य कब समझेंगे हकीकत और सत्य को कब पहचानेगे जो धन आज तुम्हारा हैं वो कल किसी और का होगा मगर जो एकमात्र बस तुम्हारा हैं और सदा तुम्हारा ही रहेगा उस सत्य से तुम क्यों दूर भाग रहे हो ? तुम्हारी अच्छाइयां जिसपे किसी अन्य का अधिकार नहीं क्योकि तुम्हारी अच्छाइयां ही तुमसे अच्छे कर्म कराती हैं जो सदा तुम्हारे साथ रहती हैं जिसपे किसी अन्य का वर्चस्व नहीं हो सकता।
क्या तुम्हे पता हैं बुरा वक़्त क्यों आता हैं ? क्या तुम्हे ये पता हैं क्यों अच्छे लोगो के जीवन में इतनी कठिनाइयाँ आती हैं ? क्योकि अच्छाई में इतनी ताक़त हैं जो बुरे से बुरे वक़्त को बुरे से बुरे इंसान को बदल कर रख देता हैं।
अच्छे लोगो के जीवन में इतनी कठिनाइयाँ इसलिए आती हैं क्योकि वो ईश्वर के सबसे करीबी इंसान होते हैं उन अच्छे इंसानो के व्यक्तित्व को उसके गुणों को परखने के लिए उनकी कठिन परीक्षाएं ली जाती हैं उनके जीवन में कठिन समस्याओ को जानबूझ कर लाया जाता हैं ताकि ये पता चले की वो इंसान अपना विवेक और अपना धैर्य कबतक संभाले रख सकता हैं कबतक वो सही रास्ते पर चलता हैं अनेको दुःख और विपरीत परिस्थितियों में जो इंसान सही विवेक से काम लेता हैं अपने अच्छे कर्मो नहीं भूलता हैं वही इंसान एक दिन ईश्वर के पुरष्कार का भागी बनता हैं तथा ईश्वर का प्रिय संतान कहलाता हैं।
जब बुरा वक़्त आता हैं तो इंसान बिना सोचे विचारे यदि कोई कदम उठाने का प्रयास करता हैं तो परिणामस्वरूप उसके जीवन में और अड़चने और बाधा उत्पन्न होने लगते हैं। इसलिए कहा जाता हैं यदि जिंदगी को आसान बनाना हैं तो पहले जिंदगी का सही मतलब जानने का प्रयास करे आपकी जिंदगी आपसे क्या कहना चाहती हैं ? इसे समझने का प्रयास करे। क्यों आपके जिंदगी में अच्छे और बुरे हर तरह के लोग आते हैं ? क्यों आपकी जिंदगी में अच्छा और बुरा वक़्त आता हैं ?
इन सब गूढ़ रहस्यों को जानने और समझने का प्रयास करे। यदि आप सही रास्ते का अच्छे कर्मो का चुनाव करेंगे तो यक़ीनन आप जिंदगी की पहेली को सुलझाने में अवश्य सफलता पाएंगे मगर यदि आप बुराई और गलत रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे तो आप जिंदगी की पहेली में उलझ कर रह जाएंगे,अंततः मुश्किलों से कभी बाहर नहीं निकल पाएंगे।
Today your time and circumstances may not be favorable for you. Today everyone may have more wealth, wealth, glory, happiness and many resources than you, but if you see them happy and full of all facilities, then there will be no greed, jealousy or hatred in your mind towards them. So believe me, no one else can be more satisfied, noble and wealthy than you.
Some people, despite having everything, still lack something or the other, that is because there is no satisfaction within them. If a person keeps crying about his sorrow even after getting everything, that person one day invites his own sorrow. God thinks. If even after achieving everything you are not happy with it, if you still cry about your pain in front of others, then let me make it true.
Who knows when will people understand the reality and recognize the truth? The money that is yours today will belong to someone else tomorrow, but why are you running away from the truth that is yours only and will always remain yours? Your goodness over which no one else has the right because it is your goodness that makes you do good deeds which always remains with you and which cannot be dominated by anyone else. Do you know why bad times come?
Do you know why good people face so many difficulties in their lives? Because goodness has so much power that it can transform even the worst of times into the worst of people.
So many difficulties come in the life of good people because they are the closest people to God. Difficult tests are taken to test the personality of those good people and their qualities. Difficult problems are deliberately brought into their lives so that they Let us find out how long that person can maintain his discretion and his patience. How long can he walk on the right path? The person who acts with right discretion in the face of many sorrows and adverse circumstances and does not forget his good deeds, that person will one day be eligible for God's reward. Becomes and is called God's favorite child.
When bad times come, if a person tries to take any step without thinking, then as a result more obstacles and hindrances start arising in his life. That is why it is said that if you want to make life easy then first try to know the true meaning of life. What does your life want to say to you? Try to understand this. Why do all kinds of people, good and bad, come into your life? Why do good and bad times come in your life?
Try to know and understand all these deep mysteries. If you choose the right path and good deeds, then you will definitely be successful in solving the puzzle of life, but if you try to follow the evil and wrong path, then you will remain entangled in the puzzle of life, ultimately never getting out of the difficulties.
यह लेख काफी प्रेरणादायक है हमें निरंतर अच्छे कर्म करने चाहिए अच्छे कर्म और हमारा अच्छा व्यवहार ही हमें अच्छा व्यक्ति बना सकता है।
ReplyDeleteThank you...
DeleteSuper 👍
ReplyDeleteThank you...
Delete