इस दुनिया में आप जिससे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं कभी-कभी वो इंसान ही आपको ज्यादा कष्ट पहुँचाता हैं उसकी कठोर बाते आपके दिल पर बहुत जल्दी असर करती हैं क्योकि आपका दिल जानता हैं कि सबसे ज्यादा आपको इस दुनिया में कोई अजीज़ हैं तो वो इंसान जिसे आप खुद से ज्यादा चाहते हैं।
यहाँ बात एकमात्र किसी लवर्स या दाम्पत्य जोड़े की बात नहीं हो रही, यहाँ हम सबकी बात कर रहे हैं। चाहे माता-पिता हो भाई-बहन हो या किसी की संतान चाहे पति-पत्नी हो या किसी का मित्र उनकी बाते भी अक्सर आपको चोट पहुँचाती हैं। उनकी कठोर बाते आपके दिल पर लगती हैं क्योकि आपने उनसे जो उम्मीद नहीं किया उसने आपकी सोच के विपरीत कर डाला।
इस दुनिया में लोग आवेश में आ कर तो अनर्थ बोल जाते हैं,अनर्थ कर जाते हैं मगर बाद में उन्हें अपने किए भूल पर ग्लानि महसूस होती हैं, कि उनके आक्रोश के वजह से आज उनसे ये भूल हो गई जो उन्हें शर्मिंदगी का एहसास करा रही। इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती हैं उसके आक्रोश पर उसका काबू ना पाना आवेश में आ कर दूसरे का अपमान कर देना ये भूल ही आपको हर जगह हर रिश्ते से दूर करने का काम करती हैं,जो सम्मान और प्यार आपको पहले मिलता रहा आपके कठोर शब्दों के बाण ने उसके दिल पर जो वार किया उसी के परिणामस्वरूप आज आप खुद का सम्मान भी खो चूके हैं और सबका प्यार और विश्वास भी खो चूके हैं। इसलिए आपको अपने आवेश और अपने आक्रोश पर काबू करना सीखना होगा। आप यदि स्वयं से प्रयास करेंगे तो आप कभी निराश नहीं होंगे। जब आपको गुस्सा आए तो ये विचार अवश्य करे कि आपका गुस्सा किसी के नुकसान की वजह ना बने।इसका एकमात्र हल यही हैं कि आपको अपने अंदर धैर्य,सहनशीलता, और विनम्रता के भाव को अपने भीतर जागृत करना सीखना होगा।
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक डोर की भाति ही होता हैं यदि उस डोर को आवेश में आ कर खींचने का या तोड़ने का प्रयास किया तो वो डोर फिर से पहले की तरह मजबूत नहीं होगी उसमे गाँठ अवश्य पड़ जाएगी। जो बार-बार यही याद दिलाएगी कि यदि आपने ये भूल नहीं की होती तो आज इस डोर में गाँठ नहीं पड़ती और ये पहले की भाति मजबूत रहता।
जो बात आप किसी अन्य को क्रोध में कहते हैं यदि वही बात आप उसे प्रेमपूर्वक कहेगे तो इससे आपका कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे आपको हर किसी से सम्मान और प्यार ही प्राप्त होगा और हर किसी के दिल में आपके लिए एक स्थान दिलाने का काम करेगा। अब बात उनकी करते हैं जो किसी की बातो से दुखी हो कर अपना सारा समय बस उदासी और तकलीफ में बर्बाद कर लेते हैं। क्या आपने ये विचार किया हैं यदि आप किसी को दिल से मानते हैं तो उसकी हर आदतों को उसके व्यवहार को भी आपको अपनाना सीखना होगा उसकी गलती को सुधारने के लिए आपको उससे विनम्रपूर्वक बात करनी होगी क्योकि जबतक आप किसी के भूल का उसे एहसास कराते वो इंसान बार-बार वही भूल करता रहेगा।
किसी को उसके भूल का एहसास कराने के लिए आपका एक उचित मार्गदर्शन एक सही रणनीति का होना काफी मायने रखता हैं। क्योकि जब कोई रास्ता भटक जाए तो उसे सही रास्ते पर लाने के लिए आपको भी उसके रास्ते तक जाना पड़ता हैं फिर उस रास्ते से गुजर कर उसे सही रास्ते का पता देना पड़ता हैं। यदि आप अहंकार में डूबे रहेंगे और ये विचार करेंगे मैं क्यों उसे सही रास्ता दिखाऊ उसने तो मेरा अपमान किया मुझे कठोर शब्द कहे मैं क्यों उसे समझाऊ ? तो ये गलत हैं आपका बर्ताव यही दर्शाता हैं की आप भी वही भूल कर रहे क्योकि प्यार बुरे से बुरे इंसान को अच्छा इंसान बना देता हैं। इसलिए किसी को उसके भूल का यदि एहसास कराना हैं तो आपको विनम्रता,सहनशीलता और प्रेमभाव का चयन खुद के जीवन में करना होगा ताकि आपके जीवन में कोई दुःख और उदासी का स्थान ना रहे।
ये कोई जंग का मैदान नहीं ये आपके रिश्ते की बात हैं और जहाँ किसी रिश्ते की बात होती हैं वहाँ अहंकार क्रोध और नफरत की कोई दीवार नहीं होती हैं।
In this world, the person you love the most, sometimes it is that person who hurts you the most. His harsh words affect your heart very quickly because your heart knows that if there is someone dear to you the most in this world, then that person is the one whom you love the most. you want more than yourself.
Here we are not talking about just any lover or married couple, here we are talking about everyone. Be it your parents, siblings, children, husband-wife or friends, their words often hurt you. His harsh words hurt your heart because what you did not expect from him did the opposite of what you thought.
In this world, out of anger, people say bad things and do bad things, but later they feel guilty about the mistake they have made that because of their anger, they made this mistake today, which is making them feel embarrassed. The biggest weakness of a human being is his inability to control his anger and insulting others out of anger. This mistake works to distance you from every relationship everywhere, the respect and love you used to get earlier due to your harsh words. As a result of the arrow that hit his heart, today you have lost your own respect and have also lost everyone's love and trust. Therefore you have to learn to control your grace and your anger. When you get angry, make sure that your anger does not cause harm to anyone. If you try yourself you will never be disappointed. Hence the only solution is that you will have to learn to awaken the feelings of patience, tolerance, and humility within yourself.
Because every relationship is like a delicate string, if you try to pull or break that string out of anger, then that string will never be as strong as before and a knot will definitely form in it. Which will remind you again and again that if you had not made this mistake, today this string would not have got knotted and it would have remained as strong as before.
Whatever you say to someone else in anger, if you say the same thing to him lovingly, it will not cause any harm to you, rather it will only earn you respect and love from everyone and will work to get a place for you in everyone's heart. Now let's talk about those who get upset because of someone's words and waste all their time in sadness and pain. Have you thought that if you believe in someone wholeheartedly, then you will have to learn to adopt all his habits and his behavior too. To correct his mistake, you will have to talk to him politely because unless you make him realize his mistake, he will Man will keep making the same mistake again and again.
To make someone realize his mistake, it is important to have proper guidance and a right strategy. Because when someone goes astray, to bring him back on the right path, you also have to go to his path and then after passing through that path, you have to give him the address of the right path. If you remain immersed in ego and think that why should I show him the right path, he insulted me, said harsh words to me, why should I explain to him? So this is wrong, your behavior shows that you are also making the same mistake because love makes even the worst person a good person, therefore if you want to make someone realize his mistake then you should choose humility, tolerance and love in your life. This has to be done so that there is no place for sorrow and sadness in your life.
This is not a battlefield, this is a matter of your relationship and where any relationship is concerned, there is no wall of ego, anger and hatred.
बहुत ही प्रेरणादायक लेख आपका , प्रत्येक लेख काफी अच्छा होता है आप इसी तरह लिखती रहें और समाज का मार्गदर्शन करती रहे। 👍
ReplyDeleteThank You so much....
Delete