अब होगी तुम्हारी जीत। ( Now You Will Win.)

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                                 

जीवन में निरंतर प्रयास करने के बावजूद भी यदि तुम्हे जीत हासिल नहीं हुई तो कभी हिम्मत मत हारना क्योकि निरंतर अभ्यास और सच्ची लगन कभी किसी को निराश नहीं करती। अपने जीवन में अनेको उतार-चढ़ाव जैसी परिस्थितियों में यदि कोई तुम्हारा साथ ना भी दे तो ये बात सदैव याद रखना तुम्हे बनाने वाले ईश्वर सदा तुम्हारे साथ हैं।  जब कभी कोई नकारात्मक विचार तुम्हे परेशान करे तो स्वयं से ये बात अवश्य कहना मुझे कोई हरा नहीं सकता, चाहे कोई नकारात्मक विचार हो या कोई समस्या मुझे जिंदगी कि जंग में सभी बाधाओं को हरा कर जीतना हैं। यदि ये ईश्वर कि परीक्षा हैं तो मैं तैयार हूँ क्योकि ईश्वर भी तबतक ही परीक्षा लेते हैं जबतक उनकी संतान अंदर से मजबूत नहीं बनते स्वयं कि शक्ति और ज्ञान से अवगत नहीं होते जब आप निरंतर सत्य के मार्ग पर चलते हैं तो आप हर समस्याओं को पार कर जाते हैं आपको ये पता भी नहीं होता कब कैसे और कहाँ ईश्वर आपको आपकी मंज़िल का पता दे जाते हैं। लोग कहते हैं ऊपर वाले के घर में देर हैं अंधेर नहीं मगर सत्य तो ये हैं ऊपर वाले के घर में देर नहीं क्योकि जबतक किसी मनुष्य को जीवन के असली पहलुओं कि परख और ज्ञान नहीं होता तबतक वो कोई भी जीत हासिल करने के लिए तैयार नहीं होता।क्योकि ये जिंदगी एक जंग हैं और जंग के मैदान में जबतक कोई पूरी तैयारी के साथ नहीं जाता तबतक उसकी जीत नहीं हो सकती हैं।  इसलिए वो परमात्मा अपनी संतानो कि कड़ी इम्तिहान लेते हैं क्योकि जितनी बड़ी और कठिन परीक्षा होगी उतनी ही बड़ी और शानदार जीत होगी। यही एकमात्र कारण हैं कि ईश्वर के कुछ कार्यो में देर होती हैं और मनुष्य ऐसा सोचने लगते हैं कि ईश्वर को उनकी कोई परवाह नहीं। आसान जिंदगी सब चाहते हैं मगर यदि आप आसानी से हर कार्य पूरा कर लेंगे दुसरो कि मदद ले कर आप कोई कार्य कराएंगे तो आप अपने हर कार्य के लिए किसी अन्य पर आश्रित हो जाएंगे यदि भविष्य में वो इंसान आपके साथ नहीं रहा तो आप अपनी हर समस्याओं का हल कैसे ढूंढ पाएंगे ? जब आप कोई परीक्षा देते हैं तो उससे पहले आप उस परीक्षा के लिए पूरी तैयारी करते हैं दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि आप उस परीक्षा में सफल हो सके क्या आप अपनी परीक्षा में खुद के स्थान पर किसी और को बैठने कि अनुमति देंगे ?क्या आपकी जगह कोई और आपकी परीक्षा दे सकता हैं ? ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता क्योकि परीक्षा जिसकी होती हैं उस परीक्षा में बैठना उसे ही पड़ता हैं क्योकि परिणाम भी तो उसे ही मिलता हैं जिसने कठिन परीक्षाएं दी हैं और संसार में जिसने भी अनेको दुःख,दर्द, और मुसीबतों को सहन किया हैं वो इंसान ही , ईश्वर के लिए गए  कठिन परीक्षा में पास हुआ हैं। यदि आप उनमे से एक हैं जो आजीवन सत्य के मार्ग कर चल कर अपना जीवन बिताया हैं, तथा अनेको दुःख और तकलीफ को सहन किया हैं,तो अब आपकी परीक्षा खत्म हुई, क्योकि अब आपके परीक्षा के परिणाम का समय आ गया हैं अब आपकी जीत के निर्णय लेने का समय आ गया हैं। परीक्षाएं सबकी नहीं होती परीक्षाएं उन्ही की होती हैं जिनमे जीतने का हुनर होता हैं जो ईश्वर के दिल के करीब होता हैं। 

जिंदगी की जंग में जीत हासिल करना हैं तो, कुछ परीक्षाओं से गुजरना होगा हो कर अंदर से मजबूत तुम्हे जिंदगी की जंग में उतरना होगा। 




Despite continuous efforts in life, if you do not achieve victory then never lose courage because continuous practice and true dedication never disappoints anyone.Even if no one supports you in many ups and downs in your life, always remember that the God who created you is always with you. Whenever any negative thought bothers you, then tell yourself this, no one can defeat me. Be it any negative thought or any problem, I have to win the battle of life by defeating all the obstacles. If this is God's test then I am ready because God also tests only until His children become strong from within and are not aware of their own power and knowledge. When you continuously walk on the path of truth, you can overcome every problem. You don't even know when, how and where, God gives you the address of your destination.People say that there is no delay in God's house, there is no darkness, but the truth is that there is no delay in God's house, because unless a person has insight and knowledge of the real aspects of life, he is not ready to achieve any victory. This happens because life is a war and unless one goes into the battlefield with complete preparation, one cannot win. That is why God tests His children very hard because the bigger and more difficult the test, the bigger and more glorious will be the victory. This is the only reason why some of God's works are delayed and humans begin to think that God does not care about them. Everyone wants an easy life, but if you complete every task easily, if you get any work done by taking the help of others, then you will become dependent on someone else for your every task. If that person is not with you in the future, then you will be able to do all your work. How will we be able to find solutions to the problems? When you give any exam, before that you prepare completely for that exam and work hard day and night so that you can be successful in that exam. Will you allow someone else to sit in your place in your exam? Can someone else take your exam in your place? This cannot happen at all because it is only he who has to sit for the examination because only who has given difficult examinations gets the results and whoever has endured many sorrows, pains and troubles in this world is only a human being. , have passed the difficult test for God. If you are one of those who have spent their life following the path of truth, and have endured many sorrows and troubles, then now your test is over because now the time has come for the result of your test and now for your victory. The time has come to take decisions.Trials are not for everyone, trials are for only those who have the skill to overcome them and who are close to God's heart.

If you want to win in the battle of life, you will have to go through some tests and after becoming strong from within, you will have to enter the battle of life.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. हमें अपने जीवन में निरंतर मेहनत करती रहनी चाहिए क्योंकि सफलता एक दिन अवश्य मिलती है जो लोग हमें आज नजर अंदाज कर रहे हैं कल वही लोग हमारी प्रशंसा करेंगे। 👍

    ReplyDelete
Post a Comment