एक सही रिश्ता ही आपके जीवन को सही दिशा दे सकता हैं। ( Only a Right Relationship Can Give The Right Direction To Your Life.)

Snehajeet Amrohi
By -
0

                                               

कैसे एक अजनबी आपकी जिंदगी में आ कर आपके जीने कि वजह बन जाता हैं ? कैसे एक अजनबी आपका हमकदम बन जाता हैं ? कैसे एक अजनबी आपको प्यार के सही मायने सीखा जाता हैं ? फिर वही अजनबी एक दिन आपका जीवनसाथी बन जाता हैं। प्यार करना और उस प्यार को उम्र भर निभाना हर किसी के बस में  नहीं होता हैं। शादी कोई खेल नहीं होता बहुत सोच समझ कर शादी के फैसले लिए जाते हैं। जब दो लोगों की पसंद और नापसंद एक जैसी नहीं होती तो वो रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता। कुछ  ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो अपने जीवनसाथी को इतना प्यार करते हैं की उनकी पसंद को अपनी पसंद बना लेते हैं और अपने जीवनसाथी के प्यार पर कभी कोई सवाल नहीं करते हैं। जबतक आपको अपने सही रास्ते का पता नहीं होगा तबतक आप सही रास्ते तक नहीं पहुँच सकते। ठीक उसी प्रकार जबतक आपको अपने जीवनसाथी के विचार उसकी पसंद-नापसंद और उसकी आदतों का पता नहीं होगा तबतक आप उसके दिल में अपनी सही जगह नहीं बना सकते। दुनिया का कोई भी रिश्ता तबतक ही कायम रहता हैं जबतक उस रिश्ते में प्यार,विश्वास और सम्मान का वास होता हैं। जीवन में एक बात सदा याद रखे भले ही आपका जीवनसाथी आपकी  बड़ी-बड़ी खुशियाँ आपकी हर बड़ी ख्वाईशो को पूरी नहीं कर पाए तो भी आपका प्यार और रिश्ता किसी अन्य सांसारिक वस्तुओ का मोहताज नहीं होता हैं क्योकि सच्चे प्यार के सामने दुनिया की बड़ी से बड़ी दौलत भी कम पड़ जाती हैं अर्थात सच्चे प्यार की तुलना संसार में किसी से कर पाना असंभव हैं। जिस रिश्ते में भरोसा वफ़ादारी और प्रेम होता हैं वही रिश्ता आखरी दम तक बरक़रार रहता हैं। जरा विचार करे क्या करेंगे आप बड़े महलो में रहकर बड़ी गाड़ियों में घूम कर जब आपके जीवन में सुख प्रदान करने वाला जीवनसाथी ही यदि सही ना हो ? ये सांसारिक वस्तुएँ सच्चे प्यार के समक्ष कुछ मायने नहीं रखता।अपने जीवनसाथी को कभी भी नीचा दिखाने की भूल ना करे क्योकि आपकी यही भूल आजीवन आपके दुःख और पछतावे का कारण बन सकता हैं। अपने जीवन में यदि आप एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो सर्वप्रथम स्वयं की सोच को सही दिशा में ले जाए क्योकि जबतक आपकी सोच सही नहीं होगी आपमें सही और गलत को परखने का ज्ञान नहीं होगा।  


How does a stranger come into your life and become your reason for living? How does a stranger become your soulmate? How does a stranger teach you the true meaning of love? Then one day that stranger becomes your life partner.To love and maintain that love throughout life is not in everyone's power.Marriage is not a game, decisions about marriage are taken very thoughtfully.When two people do not have the same likes and dislikes then the relationship does not last long.There are some people who love their spouse so much that they make their choice their own and never question their spouse's love.Unless you know your right path, you cannot reach the right path. In the same way, unless you know your spouse's thoughts, likes, dislikes and habits, you cannot make your right place in his/her heart.Any relationship in this world lasts only as long as there is love, trust and respect in that relationship.Always remember one thing in life, even if your life partner is not able to fulfill all your biggest wishes and happiness, your love and relationship are not dependent on any other worldly things because in front of true love, the biggest things in the world are worthless. Wealth also falls short, meaning it is impossible to compare true love with anything in the world.The relationship where there is trust, loyalty and love remains the same till the end.Just think, what will you do by living in big palaces and traveling in big cars, if the life partner who provides happiness in your life is not the right one? These worldly things mean nothing in front of true love. Never make the mistake of demeaning your spouse because this mistake of yours can become the cause of sorrow and regret throughout your life.If you are looking for a good life partner, then first of all take your thinking in the right direction because unless your thinking is right, you will not have the knowledge to differentiate between right and wrong.



Post a Comment

0Comments

Do Leave Your Comment...

Post a Comment (0)