आपकी हर समस्या का समाधान। ( Solution To All Your Problems.)

Snehajeet Amrohi
By -
2


आपने जीवन में कई समस्याओ का सामना किया होगा तब जा कर आपको आज एक बेहतरीन जिंदगी मिली हैं। आपके दुःख को आपके हर कष्ट को आपसे बेहतर कोई दूसरा नहीं समझ सकता

मगर आपने जीवन को सही दिशा में कैसे ले जाना हैं ये ज्ञान अवश्य हासिल कर लिया होगा। क्योकि जबतक आप समस्याओ से नहीं गुजरेंगे तबतक आपको एक बेहतर जीवन जीने की कला का ज्ञान प्राप्त नहीं होगा। कभी आपके जीवन में पैसे को ले कर समस्या आती हैं कभी आपके जीवन में पारिवारिक तनाव कि समस्या रहती हैं कभी आपके जीवन में सच्चे प्यार को पाने और खोने का दर्द,दुःख भी आपके जीवन में एक समस्या का रूप ले लेती हैं जिससे आप चाह कर भी बाहर नहीं निकल पाते हैं। 

कोई भी समस्या बड़ी और गंभीर रूप तब लेती हैं जब आप मनुष्य उस समस्या का हल दूसरो  में ढूँढ़ते हो। दूसरो से उम्मीद लगा लेते हो कि वो आपकी मदद करेगा जब वो आपकी कोई सहायता नहीं करता तो एक समस्या आपकी और बढ़ जाती हैं आपको ये बात तकलीफ देने लगती हैं आप यही सोचने लगते हो, मैंने उसपे इतना भरोशा किया मगर उसने मेरी उम्मीद तोड़ दी। 

इन बेवजह बातो को सोच-सोच कर आप दुखी रहने लगते हो आपका समय इन बेवजह कि बातो में बर्बाद होता हैं।क्या आपने ये विचार नहीं किया जितना वक़्त आपने किसी अन्य से मदद के लिए बर्बाद किया वही समय आपने  स्वयं को दिया होता तो आपको समस्या का हल खुद में ही मिल जाता। आपको ऐसा लगता होगा हर समस्या का हल हमे खुद में कैसे मिल सकता हैं ? हाँ  मिल सकता हैं

यदि आपको स्वयं पर विश्वास हैं यदि आपको अपने प्रयासों पर यकीन हैं तो यदि आपमें सहनशीलता मौजूद हैं तो हर समस्या का निदान हैं। यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य से दुखी हैं या परिवार में आपसी तनाव का बढ़ना आपकी समस्या हैं तो सर्वप्रथम ये जान ले यदि आप पूरे परिवार को एक खुशनुमा माहौल देना चाहते हैं,तो कुछ बाते कुछ शिकायते रखना छोड़ दे उन्हें दिल पे मत ले और कुछ उम्मीदे किसी से ना रखे। 

यदि आपकी समस्या पैसा हैं तो इसके लिए एक बात ही कहना चाहूँगी पैसा आपको एकमात्र कुछ सुविधा प्रदान कर सकता हैं मगर पैसा आपको प्यार सम्मान और सुख भरा खुशहाल जीवन नहीं दे सकता। क्योकि पैसे से आप बड़ा मकान खरीद सकते हैं महंगी गाड़ी खरीद सकते हैं मगर पैसे से आप किसी का सच्चा पवित्र प्यार नहीं खरीद सकते हैं। यदि आपकी समस्या जीवन में सच्चा प्यार ना मिलना हैं तो इसके लिए आपको अधिक सोचने की कोई आवश्यकता ही नहीं क्योकि सच्चा प्यार मिलना तभी संभव हैं यदि आपमें भी किसी को सच्चा प्यार और सम्मान देने का गुण मौजूद हैं। 

यदि प्यार दोनों तरफ सच्चा और पवित्र होता हैं वो इंसान इस संसार का सबसे धनी इंसान कहलाता हैं। क्योकि जब आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान होगा जिसे खुद से ज्यादा आपकी परवाह हैं जिसे खुद की खुशी से ज्यादा आपकी खुशियों की परवाह हैं जिसे खुद से ज्यादा आप पर विश्वास हैं जिसके दिल में आपके लिए सम्मान हैं ये इस बात का प्रतिक हैं की आपका जीवन धन्य हैं। क्योकि सच्चे प्यार में ही ईश्वर का निवास हैं इसमें इतनी शक्ति हैं जो बड़ी से बड़ी चुनौतियों को आसानी से पार कर जाता हैं और हर समस्याओ का समाधान ढूँढ लाता हैं। आपके हर समस्याओ से लड़ने की ताक़त आपको केवल सच्चे प्यार से ही मिल सकता हैं जिसमे अपने जीवनसाथी के लिए कोई झूठ और फरेब ना बसा हो। 


You must have faced many problems in life, only then you have got a great life today. No one can understand your sorrow and every pain better than you.

But you must have acquired the knowledge of how to take life in the right direction. Because unless you go through problems you will not gain knowledge of the art of living a better life. Sometimes there are problems related to money in your life, sometimes there are problems of family tension in your life, sometimes the pain and sorrow of finding and losing true love in your life also takes the form of a problem in your life due to which you can't even go out. 

Any problem becomes big and serious when you humans look for the solution to that problem in others. You expect from others that they will help you, when they do not help you, then your problem increases further, this thing starts troubling you, you start thinking, I trusted him so much but he broke my hope. 

 By thinking about these unnecessary things, you start feeling sad. Your time is wasted in these unnecessary things. Have you not considered that the time you wasted seeking help from someone else, you would have given the that time to yourself. The solution to the problem would have been found in itself. You must be thinking that how can we find the solution to every problem within ourselves?

If you believe in yourself, if you believe in your efforts, if you have tolerance, then there is a solution to every problem.If you are unhappy with any member of your family or increasing mutual tension in the family is your problem, then first of all know this. If you want to give a happy environment to the entire family, then stop holding some complaints and do not take them to heart. And don't have any expectations from anyone.

 If your problem is money then I would like to say only one thing for this, money can provide you some facilities but money cannot give you a happy life full of love, respect and happiness. Because with money you can buy a big house, you can buy an expensive car, but with money you cannot buy someone's true pure love. If your problem is not getting true love in life, then there is no need for you to think much about it because getting true love is possible only if you also have the quality to give true love and respect to someone. If love is true and pure on both sides, that person is called the richest person in this world. Because when there is a person in your life who cares more about you than himself, who cares more about your happiness than his own, who has more faith in you than himself, who has respect for you in his heart, then it is a symbol of the fact that your Life is blessed. Because God resides in true love, it has so much power that it easily overcomes even the biggest challenges and finds solutions to every problem. You can get the strength to fight all your problems only from true love in which there is no lie or deception for your spouse.




Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. हमें अपने जीवन में निरंतर सत्य के मार्ग पर चलकर लगातार मेहनत करते रहना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल बनता है।
    बहुत सुंदर लेख आपके द्वारा👍

    ReplyDelete
Post a Comment