ये हैं अनमोल,नहीं मिलेगी दोबारा तुम्हे सत्य से अवगत कराना फर्ज़ हैं हमारा। ( These are Priceless, You Will Not Get them Again, it is Our Duty to Inform You About The Truth.)

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                             

जिंदगी बहुत अनमोल हैं इसकी कदर करना या ना करना आप मनुष्यो के हाथ में हैं।

मगर इस सत्य को अवश्य जान ले जो मनुष्य निराशा और शोक में डूब कर अपने जीवन को खत्म करना या खुद को कष्ट पहुँचाने की भूल करते हैं। 84 लाख योनियों में भटकने के बाद किसी प्राणी को मनुष्य योनि में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं जरा विचार करे इतनी कठिनाइयों  के  पश्चात आपको ये मानव शरीर मिला हैं तो आज आपकी नजरो में इसकी कोई कदर नहीं आखिर क्यों ? माना कि संसार में अनेको चुनौतियाँ हैं लोगो के लिए आसान जिंदगी यहाँ मिल पाना संभव नहीं फिर भी कठिन प्रयास से आप हर चुनौती को पार कर अपनी जिंदगी के मुश्किलों को आसानी से पार कर सकते हैं। 

आप किसी अन्य लोगों की बातो से यदि दुखी हो जाते हैं तो सबसे पहले इस समस्या को सुलझाने का प्रयास करे कुछ बाते जो आपको तकलीफ देती हैं उसे भूला देना ही बेहतर होता हैं। आपके परिवार से आपकी जिंदगी हैं उन्हें महत्व दे उन्हें समझे छोटी-बड़ी गलतियाँ सबसे होती हैं क्योकि इंसान हैं तो गलती तो होगी ही आपके लिए ये समझना जरुरी हैं की अपनी गलतियों से आपने क्या सीखा ? 

ये हमेशा याद रखे दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं जिससे गलती ना हो क्योकि गलतियाँ होगी तभी तो आपको पता चलेगा की आपके लिए क्या सही हैं ? और क्या गलत ? ये पैसा,धन-दौलत और जायदाद किसी काम के नहीं होते जबतक आपको अपने जिंदगी जीने के सही मायने की परख नहीं होगी सब निरर्थक हैं।

 हर कोई यही चाहता हैं की उसे जीवन में हर खुशी मिले मगर खुशी पाने के लिए सर्वप्रथम आपको खुश रहना सीखना होगा चाहे कैसी भी परिस्थिति हो अपने हालात से समझौता कभी नहीं करना ये सीखना होगा।

जो बाते आपको आपके अपनों से दूर करने का प्रयास करे उन बातो को भूला देना ही बेहतर होगा। चाहे बात किसी की भी हो माता-पिता,पति-पत्नी या कोई अन्य किसी की कठोर बातो को दिल पे मत ले क्योकि ऐसा नहीं की उन्हें आपसे प्यार नहीं ऐसा नहीं की उन्हें आपकी परवाह नहीं ऐसा नहीं की उनके लिए आप अनमोल नहीं

मनुष्य का दिमाग उसे जब नकारात्मक विचारो कि तरफ ले जाता हैं तो मनुष्य उसमे उलझ कर सही को भी गलत मानने लगता हैं इसलिए ऐसे नकारात्मक विचारो से मुक्ति पाए ऐसे विचारो का सदा के लिए त्याग कर दे। फिर आपको कोई भी विचार, या कोई भी बात तकलीफ नहीं पहुँचा सकती। आपको इस दुनिया में भेजने वाले आपका निर्माण करने वाले ईश्वर को सभी सन्तानो से प्यार हैं आपका जीवन उनके लिए भी अनमोल हैं

इसलिए सत्य को समझे अंधकार से बाहर निकले बाहर एक दिव्य प्रकाश आपका इंतेज़ार कर रहा हैं ताकि आप उस प्रकाश से जुड़ कर अपने जीवन के सत्यता को जाने स्वयं के महत्त्व को जाने अपने जिंदगी के महत्त्व को जाने और अपने जीवन को प्रकाशित करे।  


Life is very precious, it is in the hands of you humans to value it or not. 

But you must know this truth that people make the mistake of ending their lives or hurting themselves by drowning in despair and grief.After wandering in 84 lakh births, a living being gets the good fortune of taking birth in a human form. Just think, if you have got this human body after so many difficulties, then why is it of no value in your eyes today? It is believed that there are many challenges in the world and it is not possible for people to get an easy life here, yet with hard efforts you can easily overcome every challenge and overcome the difficulties of your life.

If you get hurt by the words of other people, then first of all try to solve this problem. It is better to forget some things which hurt you.Your family is your life, give them importance, understand them, small and big mistakes happen to everyone because we are human beings so mistakes are bound to happen. It is important for you to understand what you learned from your mistakes.

Always remember that there is no person in the world who does not make mistakes because mistakes will happen only then you will know what is right and what is wrong for you.This money, wealth and property are of no use unless you understand the true meaning of living your life, all are meaningless. Everyone wants to get every happiness in life, but to get happiness, first of all you have to learn to be happy, no matter what the situation is, you have to learn to never compromise with your circumstances. 

It would be better to forget those things which try to distance you from your loved ones. No matter who it is, parents, husband-wife or anyone else, do not take anyone's harsh words to heart because it is not that they do not love you, it is not that they do not care about you, it is not that you are not precious to them. 

When a person's mind takes him towards negative thoughts, he gets entangled in them and starts considering right as wrong, therefore, to get rid of such negative thoughts, give up such thoughts forever. Then no thought or thing can hurt you.God, who sent you in this world and created you, loves all the children. Your life is precious for them too.

So understand the truth. Come out of the darkness, there is a divine light waiting for you so that you can connect with that light and live your life. Know the truth of, know your own importance, know the importance of your life and illuminate your life.




Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. आपका यह लेख बहुत ही सुंदर है हर किसी को पढ़कर इससे एक नई सीख मिलेगी आप निरंतर ऐसे ही लिखती रहे।, 👍👍

    ReplyDelete
Post a Comment