क्यों संसार में अच्छे लोग ही ज्यादा दुखी हैं ? ( Why are Good People More Unhappy in The World?)

Snehajeet Amrohi
By -
2


अच्छाई एक ऐसा गुण हैं,जो आपको हर जगह सम्मान दिलाता हैं। मगर अच्छा होना अच्छे कर्म करना सबका अच्छा सोचना ये हर किसी के बस में नहीं होता।

 ईश्वर के सबसे करीब यदि रहना चाहते हो तो सबसे पहले अच्छे कर्मो का चुनाव करो अच्छी आदतों को अपनाना शुरू करो किसी जरूरतमंद असहाय की मदद करना सीखो क्योकि यही सारे गुण तुम्हे ईश्वर के करीब लाते हैं ईश्वर  साक्षात्कार करवाते हैं। अच्छे होने के बावजूद यदि कोई तुम्हे गलत कहे तो उनकी बातो पर ध्यान मत दो क्योकि जो तुम्हे गलत कह रहे वो असल में एकमात्र तुम्हारा ही नहीं बल्कि ईश्वर का भी अपमान कर रहे हैं। क्योकि तुम्हारी अच्छाई उनसे देखी नहीं जा रही वो यही सोचते हैं कि तुम भी उनकी तरह बुरे बनो बुराई के रास्ते पर चलो बुरा सोचो मगर तुम्हे तो कमल के पुष्प की भाति बनना हैं जो कीचड़ में भी रहकर खिलता हैं फिर भी वो पवित्र माना जाता हैं तथा ईश्वर को भी कमल पुष्प प्रिय होता हैं सभी पूजा पाठ अनुष्ठान आदि में लोग कमल पुष्प का ही प्रयोग करते हैं। यहाँ तक कि ये कमल पुष्प देवी,देवताओ का आशन भी कहलाता हैं।अर्थात देवी लक्ष्मी का आशन देवी सरस्वती और ब्रह्मदेव का आशन भी यही कमल पुष्प हैं जिसपे वो विराजमान रहते हैं। इसलिए संसार में यदि खुश रहना हैं तो जो गलत रास्ते हैं जो गलत लोग हैं उन्हें नजरअंदाज करना सीखो बुराई को स्वयं से दूर रखना सीखो कमल की भाति खिलना सीखो फिर देखो तुम्हे ईश्वर कभी स्वयं की कृपा और अनुकम्पा से कभी दूर नहीं होने देंगे अर्थात तुम सदा ईश्वर के प्रिय भक्त प्रिय संतान बन कर उनके करीब रहोगे। हाँ माना कि तुम्हे संसार में अच्छे होने के बावजूद बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा मगर ये चुनौतियाँ तुम्हे जीवन जीने के सही मायने सिखाने के लिए आती हैं ताकि तुम खुद को समझो खुद जानो अपनी शक्तियों को पहचानो। तुम क्या नहीं कर सकते ? दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं हर संभव को संभव बनाना तुम्हारे हाथ में ही हैं तुम्हे ईश्वर ने इसलिए ही बेहतरीन बनाया हैं, तुम्हारे अंदर इंसानियत मौजूद होना इस बात का प्रतिक हैं कि तुम ईश्वर के खास चुने हुए सन्तानो में से एक हो,जिसे इस धरा पर ईश्वर ने इसलिए ही भेजा हैं। ताकि तुम कुछ बड़ा कर सको ईश्वर के कार्यो में सहयोगी बन सको लोगो का सही मार्गदर्शन कर सको। मगर एक बात सदैव याद रखना एक सही मार्गदर्शक बनने के लिए तुम्हे सर्वप्रथम स्वयं के लिए  सही मार्गदर्शन करना सीखना होगा क्योकि एक सही मार्गदर्शक ही किसी दूसरे का सही मार्गदर्शक बन सकता हैं। खुद विचार करो यदि कोई इंसान हर पल तुम्हारे समक्ष दुखी रहेगा हरपल नाउम्मीदी की बाते करेगा तो क्या तुम्हे उसके पास रहना अच्छा लगेगा ? अच्छा नहीं लगेगा क्योकि हर पल नकारात्मक विचार और हर पल दुखी रहना तुम्हे जीवन में असफलता के रास्ते पर ले जाता हैं और हर पल नाउम्मीदी की बाते करने वाले लोगो से सब दूर रहना पसंद करते हैं।

इसलिए खुद को पहचानो सही फैसले लेना सीखो किसी के समक्ष अपने दुःख को जाहिर मत करो क्योकि सिवाय ईश्वर और माता-पिता के इस संसार में आपका कोई बड़ा हितैषी नहीं हो सकता। यदि अपना गम बाटना हैं तो ईश्वर से बांटे ईश्वर से बाते करे उन्हें अपनी समस्या कहे ईश्वर आपकी पुकार अवश्य सुनेगे। 

अच्छे लोगो की सबसे बड़ी गलती यही होती हैं कि वो हर किसी को खुद कि तरह अच्छा मान लेते हैं हर किसी पर यकीन कर लेते हैं हर किसी से अपने राज़ अपने दिल की हर बात बता देते हैं। यही दोष उनके जीवन में दुःख और समस्याओ को बढ़ा देता हैं। इसलिए संसार में यदि सुखी जीवन बिताना हैं तो स्वयं के सिवा अपने राज़ किसी अन्य के साथ उजागर करने की भूल ना करे हर कोई अच्छा और वफादार नहीं होता हर कोई आपका हितैषी नहीं हो सकता। हर फैसले दिल से नहीं लिए जाते कुछ फैसले दिमाग से लिए जाते हैं क्योकि दिल से फैसले उनके लिए लेना उचित होता हैं जो आपके दिल के सबसे करीब होता हैं दिमाग से फैसला लेना उनके लिए सही होता हैं जो फैसले आपके जीवन को सही अंजाम तक ले जाता हैं जिस रास्ते से आप अनजान हैं जिन लोगो से आप अनजान हैं उनके लिए सदैव दिमाग से ही फैसले लेना सीखे। 
  



Goodness is a quality which gets you respect everywhere.But it is not in everyone's power to be good, do good deeds and think good of everyone.

If you want to be closest to God, then first of all choose good deeds, start adopting good habits, learn to help the needy and helpless because all these qualities bring you closer to God and make you realize God.Despite being good, if someone calls you wrong, do not pay attention to what they say because those who call you wrong are actually insulting not only you but also God.Because your goodness is not being seen by them, they think that you should also become bad like them, walk on the path of evil, think bad, but you have to become like a lotus flower which blooms even after living in the mud, yet it is considered pure. And God also loves lotus flower, people use lotus flower in all the worships, rituals etc. Even these lotus flowers are called the seat of Gods and Goddesses. That is, the seat of Goddess Lakshmi, Goddess Saraswati and the seat of Brahmadev are also the same lotus flowers on which they sit.Therefore, if you want to be happy in this world, then learn to ignore the wrong paths and wrong people, learn to keep evil away from yourself, learn to bloom like a lotus, then see, God will never let you go away from His grace and mercy, that is, you You will always remain close to God by becoming his amiable devotee and amiable child.Yes, I agree that despite being good in the world, you are facing many challenges, but these challenges come to teach you the true meaning of living life so that you understand yourself, know yourself, recognize your strengths. What can't you do? There is nothing impossible in this world, it is in your hands to make every possible possible, that is why God has made you the best, the presence of humanity in you is a symbol of the fact that you are one of the special chosen children of God, who has been given this opportunity. This is why God has sent us on earth. So that you can do something big, become a partner in God's work, and guide people in the right way. But always remember one thing, to become a right guide, you have to first learn to give right guidance to yourself because only a right guide can become the right guide to someone else.Think for yourself, if a person remains sad in front of you every moment and talks about hopelessness every moment, would you like to live with him? You will not like it because negative thoughts and being sad every moment take you to the path of failure in life and everyone likes to stay away from people who talk about hopelessness every moment.

Therefore, know yourself, learn to take right decisions, do not express your sorrow to anyone because apart from God and parents, you cannot have any big benevolent in this world.If you want to share your sorrow then share it with God, talk to God, tell him your problem, God will definitely listen to your cry.

The biggest mistake of good people is that they consider everyone as good as themselves, trust everyone and tell their secrets to everyone. These defects increase the sorrows and problems in their life. Therefore, if you want to live a happy life in this world, then do not make the mistake of revealing your secrets to anyone other than yourself, not everyone is good and loyal, not everyone can be your well wisher. Not every decision is taken from the heart. Some decisions are taken from the mind because it is appropriate to take decisions from the heart for those who are closest to your heart. It is appropriate to take decisions from the mind for those who will take your life to the right end. You go on a path that you don't know. Always learn to take decisions wisely for people you don't know.



Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...

  1. बहुत ही प्रेरणादायक लेख आपके इस लेख को पढ़कर मुझे बहुत हिम्मत मिली आप इसी तरह से लिखती रही। 👍👍

    ReplyDelete
Post a Comment