''पांच फैसले जिनका आपको जीवन में हमेशा पछतावा रहेगा।'' (Five decisions you'll always regret in life.)

Snehajeet Amrohi
By -
2

                             

( 1 ) दूसरो के कहने पर अपनी जिंदगी के फैसले लेना -


अक्सर लोग अपनी जिंदगी को बेहतरीन बनाने के लिए कभी-कभी बिना विचारे कोई भी फैसला बड़ी शीघ्रता से ले लिया करते हैं। उन्हें बस यही लगता हैं यदि कोई दूसरा इंसान उनसे ज्यादा कामयाब हैं तो क्यों ना अपनी जिंदगी को भी उनकी तरह कामयाब बनाने के लिए उनसे ही मशवरा ले लिया जाए मगर यही ज्यादातर लोगो के लिए एक समस्या का कारण बन जाता हैं। 

क्योकि हर कोई दुनिया में नेक और ईमानदार नहीं होता और अपनी कामयाबी का राज़ कोई भी सबसे ज़ाहिर नहीं करता। कभी-कभी कुछ लोग आपको मार्ग से भटकाने का भी प्रयास करते हैं कुछ लोग दूसरो की बातो में आ कर अपना भविष्य तो बर्बाद करते ही हैं साथ ही साथ अपना पूरा जीवन भी दांव पर लगा देते हैं।

 कौन सी बाते आपके चेहरे पर मुस्कान लाती हैं ? कौन सी बाते आपकी भावनाओ को ठेस पहुँचाती हैं ? आपसे बेहतर इसे भला कौन समझ सकता हैं ? जब आपको स्वयं के विषय में सब कुछ पता हैं तो आप अपनी खुद की जिंदगी को सवारने के लिए खुद के बजाय किसी अन्य पर क्यों आश्रित होते हो ? 

ज्यादातर लोग गुमराह करने का प्रयास करते हैं वो आपके अपने भी हो सकते हैं या आपके बेगाने भी हो सकते हैं ? बहुत आसान सा जवाब हैं आपको आपसे बेहतर कौन जान सकता हैं भला ? फिर आपसे बेहतर किसे पता हो सकता हैं की आपकी जिंदगी को बेहतरीन और कामयाब कैसे बनाना हैं ? आपके लिए क्या आसान हैं और क्या मुश्किल ये आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता इसलिए अपनी जिंदगी के फैसले किसी दूसरे पर ना छोड़े। 


( 2 ) किसी से भी अपने राज़ को ज़ाहिर करने की भूल करना -


अक्सर लोग जैसे सामने नज़र आते हैं, वो दरअसल अंदर से कुछ और ही होते हैं। क्योकि कुछ लोगो की ऐसी आदत होती हैं, वो आपके सामने ऐसे पेश आएंगे जैसे उनके जैसा आपका कोई हमराज हो ही नहीं सकता मगर यही लोगो की साज़िश होती हैं। जो इंसान सीधे और सरल स्वाभाव के होते हैं वो अकसर सबकी बातो को सच मान लेते हैं किसी पे भी भरोसा कर लेते हैं,और उन्हें अपना हर राज़ बता देते हैं। बाद में वही लोग उसका फायदा उठाते हैं और उन्हें परेशान करने का प्रयास करते हैं।

आपके घर का माहौल और घर के लोगो से बाहर का माहौल और वहां के लोग भिन्न होते हैं अब तो ऐसा ज़माना आ गया की लोग अपने घर में भी सुरक्षित नहीं तो बाहर का तो क्या ही कहना।

सदैव याद रखे सफलता की गूँज का मज़ा तब ही आता हैं जब लोगो को ये उम्मीद नहीं की आप ऐसा कुछ बड़ा भी कर सकते हो और इसके लिए आपको स्वयं के भीतर ही अपने हर राज़ को दबाएं रखना होगा। आपकी जिंदगी बेहतरीन होगी ही,साथ ही साथ समाज में पूरी दुनिया में लोग आपका सम्मान भी करेंगे। 


( 3 ) कुछ फैसले दिल से लिए जाते हैं और कुछ दिमाग से मगर जहाँ पर बात आपके करियर की हो तो वहां पर हमेशा फैसले दिमाग से ही ले -


जीवन में हमेशा याद रखे दिल से फैसले हमेशा दिल में बसने वालो के लिए लिए जाती हैं, और दिमाग से फैसले अपनी जिंदगी को कामयाब बनाने के लिए लिए जाते हैं। 

जहाँ पर आपकी करियर की बात आती हैं तो आपको उसका चुनाव बहुत सोच समझ कर ही करना पड़ता हैं और इसका फैसला तब ही सही हो सकता हैं,जब व्यक्ति का दिमाग सही जगह पर केंद्रित हो। दिल और दिमाग में बहुत फर्क होता हैं  हर वक़्त दिल की नहीं सुनी जाती, कभी-कभी दिमाग का भी इस्तेमाल करना उचित होता हैं। 

मैं इसे बहुत ही सरल भाषा में इसे समझाने का प्रयास करूँ तो,जब आप पढ़ाई करते हो किसी भी विषय को समझने के लिए दिमाग की काफी आवश्यकता पड़ती हैं, जिसका दिमाग एक ही जगह अपने लक्ष्य पर केंद्रित होता हैं, वो इंसान अपने उस लक्ष्य को बड़ी आसानी से पा लेता हैं अर्थात वो इंसान अपनी जिंदगी को कामयाब बना पाने में सफल होता हैं। जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब दिल से लिया गया फैसला आपको कमजोर बना देता है यानी आप सही और गलत में फर्क नहीं समझ पाते। इसलिए अगर आप अपने जीवन को सही दिशा में ले जाना चाहते हैं तो हमेशा सोच-समझकर निर्णय लेना फायदेमंद होता है।

( 4 ) गलत लोगो के सम्पर्क में आकर बुरी आदतों को अपनाना -


इंसान अक्सर जानबूझ कर भी अपनी जिंदगी को बर्बाद करने का प्रयास करता हैं, क्योकि उन्हें ऐसा लगता हैं ये आसान तरीका हैं सबकुछ हासिल करने का। जल्दबाजी करने के चक्कर में अक्सर लोग अपनी जिंदगी के साथ धोखेबाजी कर जाते हैं। बुरी आदते किसी में भी स्वतः नहीं आती जबतक वो किसी के सम्पर्क में नहीं आता तबतक वो ऐसी आदतों को अपनी जिंदगी में शामिल नहीं करता। 

ज़हर जैसे किसी के जीवन को पल भर में खत्म कर देता है, ठीक वैसे बुराई का मार्ग व्यक्ति के व्यक्तित्व को नष्ट कर देता हैं। 

इंसान को ये बात तब समझ आती हैं जब वो अपना तमाम जीवन बर्बाद कर लेता हैं। हमेशा याद रखे ये जिंदगी एक ऐसी यात्रा हैं जिसमे सवार करने वाला हर यात्री को अपने वक़्त की कदर करना आवश्यक होता हैं क्योकि उम्र निकल जाती हैं तो ना ही कामयाबी हासिल होती हैं और ना ही जिंदगी खुशहाल होती हैं जो समय मिला हैं उसकी कदर कर लो वरना जिसकी कदर में तुम अपना कीमती समय नष्ट कर रहे, कल को वही समय तुम्हारी कदर नहीं करेगा। 


( 5 ) प्यार के जाल में फंसकर अपनी जिंदगी दांव पर लगाना-


ज्यादातर युवा बहुत ही कम आयु में प्यार के जाल में फंस कर अपनी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर लेते हैं, सत्य को बिना जाने किसी पर भी भरोसा कर लेते हैं आज जो इस दुनिया में सबकी चिंता का मुख्य विषय बना हुआ हैं वो प्यार ही हैं। 

क्योकि युवा पीढ़ी जब उनके करियर और पढ़ाई का समय होता हैं वो अपना पूरा ध्यान अपनी करियर पर केंद्रित ना कर किसी ऐसे इंसान पर अपना भरोसा बना लेते हैं जिससे आगे चल कर उनका और साथ ही साथ उनके माता-पिता का भी जीवन दांव पर लग जाता हैं। 

प्यार करना कोई जुर्म नहीं मगर प्यार करने वाला यदि वफादार हो तो, मगर जो अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु आपका गलत इस्तेमाल कर रहा ऐसे प्यार को प्यार नहीं बर्बादी कहते हैं। 

यही कारण हैं आज देश में बढ़ रहे अपराध का जो ज्यादातर युवाओ के वजह से उनके गलत निर्णय का ही परिणाम वो स्वयं भुगत रहे हैं साथ उनके परिजन भी।  


( 1 ) Taking decisions about your life on the advice of others -


Often people take decisions very quickly without thinking to make their life better. They just feel that if someone else is more successful than them, then why not take advice from them to make their life as successful as them, but this becomes a problem for most of the people.

Because not everyone is noble and honest in the world and no one reveals the secret of his success to everyone. 

Sometimes some people also try to divert you from the path, some people not only ruin their future by getting influenced by others but also put their whole life at stake. 

What things bring a smile to your face? What things hurt your feelings? Who can understand this better than you? When you know everything about yourself then why do you depend on someone else instead of yourself to manage your life? 

Most people try to mislead, they may be your own or your strangers? The answer is very simple, who can know you better than yourself? Then who can know better than you how to make your life better and successful? No one can know better than you what is easy and what is difficult for you, so do not leave the decisions of your life to anyone else.

(2) Making the mistake of revealing your secret to anyone -


Often, the way people appear on the outside, they are actually something different on the inside. Because some people have such a habit, they will behave in front of you as if you cannot have any equal like them, but this is the conspiracy of people. People who are straightforward and simple in nature often accept everyone's words as truth, trust anyone, and tell them all their secrets. Later the same people take advantage of it and try to harass them. 

The environment of your home and the people outside your home are different from the environment and people there. Now such a time has come that people are not safe even in their own home, what to say outside. 

Always remember that you can enjoy the echoes of success only when people do not expect that you can do something big and for this you will have to keep all your secrets within yourself. Your life will be great, and along with it, people in the society and all over the world will also respect you.


( 3 ) Some decisions are taken from the heart and some from the mind, but when it comes to your career, always take decisions from the mind only-


Always remember in life, decisions are always taken from the heart for those who live in the heart, and decisions from the mind are taken to make one's life successful. 

When it comes to your career, you have to choose it very thoughtfully and the decision can be right only when the person's mind is focused at the right place. There is a lot of difference between the heart and the mind, the heart is not always listened to, sometimes it is appropriate to use the mind also. 

If I try to explain it in very simple language, when you study, a lot of brain is required to understand any subject, the person whose mind is focused on his goal at one place, that person is successful in achieving that goal. Gets it very easily, that means that person becomes successful in making his life successful. There are times in life when a decision taken from the heart makes you weak, that is, you do not understand the difference between right and wrong. Therefore, if you want to take your life in the right direction, then it is always beneficial to take decisions wisely.

( 4 ) Adopting bad habits by coming in contact with wrong people -

People often deliberately try to ruin their lives because they feel that this is an easy way to achieve everything. In a hurry, people often cheat their lives. Bad habits do not come automatically to anyone, unless he comes in contact with someone, he does not include such habits in his life.

Just as poison ends one's life in a moment, the path of evil destroys one's personality.

A person understands this only when he wastes his entire life. Always remember that life is a journey in which every traveler needs to value his/her time because if age passes then neither success is achieved nor life becomes happy. Appreciate the time you have got. Otherwise, the time for which you are wasting your precious time will not appreciate you tomorrow.

( 5 ) Putting one's life at stake by falling in the trap of love-


Most of the youth get trapped in the trap of love at a very young age and ruin their entire life. They trust anyone without knowing the truth. Today, the main subject of everyone's concern in this world is love. 

Because when it is the time of their career and studies, the young generation instead of focusing their entire attention on their career, they place their trust in a person due to which in future, their life as well as that of their parents also gets put at stake.

Loving is not a crime but if the person who loves you is loyal but who is misusing you to fulfill his selfishness, then such love is not called love but destruction.

This is the reason for the increasing crime in the country today, due to which most of the youth are suffering the consequences of their wrong decisions along with their families.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...


  1. The five mantras you have given are quite commendable, by following them in life any person can make his life happy. Thank you for this beautiful article.🥳

    ReplyDelete
Post a Comment