ये चार रणनीति आपकी अहमियत को दुसरो की नजरो में बढ़ा देती हैं। These four strategies increase your importance in the eyes of others.

Snehajeet Amrohi
By -
2


ये जरुरी नहीं की कोई आपकी कद्र यदि नहीं कर रहा तो उसके लिए आप स्वयं को इसका दोषी माने क्योकि जब आप सही हैं तो आपको खुद को साबित करने की कोई आवश्यकता नहीं। आज यदि कोई पीठ पीछे आपकी निंदा कर रहा तो आप इस बात को जानने के बाद उस व्यक्ति से बहस या लड़ाई करने लगे कि उसने आखिर ऐसा क्यों कहा ? जरा धीरज रखे और सबकुछ वक़्त के हिसाब से चलने दे आप बस अपने भविष्य की चिंता करे अपने कर्मो में कोई भी त्रुटि ना लाए फिर देखे आपका यही धैर्य और आपका अच्छा कर्म हर उस शख्स के लिए एक सबक बनेगा जिसने आपका सदैव बुरा चाहा और आपकी निंदा की। 

ये चार रणनीति आपके जीवन को बदल कर रख देगी यदि आपने इसका पालन किया -

( 1 ) चाहे जीवन में कितने भी संघर्ष या तनाव हो उसका असर आपके लक्ष्य पर आपके भविष्य पर कभी नहीं पड़ना चाहिए। चाहे कोई आपकी कद्र करे अथवा ना करे इसके लिए उस व्यक्ति से शिकवा या कोई शिकायत अपने दिल में बिल्कुल ना रखे। भले कि दुनिया में हर किसी के पास हर सुख सुविधा हो मगर यदि आज आपके पास सबकुछ ना भी हो तो उसका शोक ना करे, अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करे अपने आज की चिंता में डूब कर कल को बर्बाद करने की भूल ना करे क्या पता कल आपका जीवन आपके आज से बेहतर हो। 

( 2 ) दुसरो के कहने पर अथवा दुसरो की शर्तो पर जीने की भूल ना करे। कौन क्या कहता हैं और क्या करता हैं इसे सोचने का कार्य आपका नहीं आपका कार्य अपने जीवन को सवारने का हैं। क्योकि जब आप किसी की भी बात को लेकर जब परेशान या शोकाकुल रहेंगे तो उसका सीधा असर आपके दिमाग पर होगा जो आपको सही और गलत को समझने में असमर्थ बना देगा। 

( 3 ) किसी की निंदा ना करे बल्कि किसी की भी खामियों को दूर करने का प्रयास करे। लालच और अहंकार को अपने जीवन और अपनों से सदैव दूर रखने का प्रयास करे। क्योकि अहंकार किस बात का जो भी हैं ईश्वर की ही देन हैं इस सोच को अपना कर ईश्वर का शुक्रिया अदा करे। सदैव इस बात को याद रखे लालच और अहंकार ही सबका सबसे बड़ा शत्रु होता हैं ये जिसमे समा जाता हैं उसका पतन एक ना एक दिन अवश्य होता हैं। 

( 4 ) बनना है तो समुद्र की तरह बनो जिसकी गहराई का किसी को भी पता नहीं होता जो स्वयं में सबकुछ समाहित करने की ताक़त रखता हैं। मेरे कहने का अर्थ हैं ये जरुरी नहीं आज तुम्हे सब नजरअंदाज कर रहे हैं तो तुम्हे तनिक भी विचलित होना हैं बल्कि तुम स्वयं को ऐसा बनाने का प्रयास करो कि जो आज तुम्हे नजरअंदाज कर रहे कल उनकी नजरे बस तुम्हे ढूंढे जो आज तुम्हारी बातो को सुनना और समझना नहीं चाहते वो कल तुम्हे सुनने को समझने को उत्सुक हो जाए। तुम बस शांति और धीरज को बना कर अपने कार्यो में लग जाओ फिर देखो ऐसा क्या हैं जो तुम्हे प्राप्त नहीं हो सकता। 



It is not necessary that if someone is not appreciating you, you should blame yourself for it because when you are right, you do not need to prove yourself. Today, if someone is criticizing you behind your back, then after knowing this, you start arguing or fighting with that person as to why he said so? Just have patience and let everything go according to time, you just worry about your future, do not bring any mistake in your actions, then see, this patience of yours and your good deeds will become a lesson for every person who always wished you bad and criticized you.

These four strategies will change your life if you follow them -

(1) No matter how much struggle or stress you face in life, it should never affect your goals or your future. Whether someone appreciates you or not, never hold a grudge against that person. Although everyone in the world may have every comfort and luxury, but if you don't have everything today, don't grieve over it. Use your intelligence and don't make the mistake of ruining your tomorrow by worrying about your today. Who knows, your life tomorrow may be better than your today.

(2) Don't make the mistake of living according to what others say or on others' terms. It is not your job to think about who says what and who does what, it is your job to shape your life.Because when you are worried or sad about anything, it will have a direct impact on your mind which will make you incapable of understanding right and wrong.

(3) Do not criticize anyone, rather try to remove anyone's shortcomings. Always try to keep greed and ego away from your life and your loved ones. Because whatever ego is, it is a gift from God, adopt this thinking and thank God. Always remember that greed and ego are the biggest enemies of everyone. Whoever gets involved in these things will surely fall one day.

(4) If you want to become something then become like the ocean whose depth no one knows and which has the power to contain everything in itself. What I mean to say is that it is not necessary that if everyone is ignoring you today then you should get disturbed at all. Rather, you should try to make yourself such that those who are ignoring you today, their eyes will just search for you tomorrow. Those who do not want to listen to you and understand you today, will become eager to listen to you and understand you tomorrow. You just maintain peace and patience and get on with your work and then see what is it that you cannot achieve.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...


  1. Our good deeds make us famous in the world, that is why we should always keep doing our good deeds. Very nice article.🥳👍

    ReplyDelete
Post a Comment