ये तीन आदते आपके महत्त्व को स्वतः बढ़ा देती हैं। ( These Three Habits Automatically Increase Your Importance)

Snehajeet Amrohi
By -
2


जब आप अकेले होते हैं तो अनेको विचार आपके दिमाग को घेरे रहते हैं। आप ज्यादातर वक़्त स्वयं को ना दे कर जब किसी दूसरे को देने लगते हैं तो इससे आपकी अहमियत कम होने लग जाती हैं।

लोग यही सोचते हैं इसे कोई अन्य काम नहीं या इसे कुछ भी कह दो चाहे कुछ भी कर लो इस पर  किसी की बातो का भला क्या असर होगा ? इसमें उस इंसान की गलती नहीं बल्कि आपकी गलती हैं आप खुद लोगो को ऐसा महसूस करा देते हैं की आप खुद से ज्यादा दूसरो को अहमियत देते हो और आपके पास खुद के लिए भी वक़्त नहीं, यही भूल आपकी आपके ही सम्मान को और आपकी कदर को सबकी नजरो में कम कर कर देती हैं जिसका पश्चाताप आपको ही करना पड़ता हैं। 

मेरे कहने का अर्थ ये नहीं आप सबके साथ ऐसा बर्ताव करे मेरे कहने का सही अर्थ ये हैं की जो लोग आपका सम्मान करते हैं जो आपके महत्व को समझते हैं आप उनके साथ उनकी तरह ही अच्छे व्यवहार रखे उन्ही की तरह पेश आए, मगर जो लोग आपकी कदर नहीं करते आपको भी उन्हें अपनी भूल का एहसास कराने हेतु उनकी तरह ही बनना होगा। 

आपकी ये तीन आदते आपके महत्त्व को बढ़ा देती हैं -

( 1 ) जरुरत से ज्यादा ना बोलना -

 जब आप जरुरत से ज्यादा नहीं बोलते हैं तब आपकी कदर सबकी नजरो में बढ़ने लगती हैं क्योकि अधिक बोलने वाले व्यक्ति से लोग दूर रहना पसंद करते हैं। 

जैसे - यदि आपको कोई फिल्म बार-बार दिखाया जाए तो आपकी  दिलचस्पी उस फिल्म से कम हो जाएगी उसी प्रकार जब कोई इंसान एक ही बात को बार-बार कहता हैं,लोग ऐसे इंसान को पसंद नहीं करते। आपको पता हैं जो व्यक्ति कम बोलते हैं उनका महत्त्व हर कोई देता हैं ऐसे इंसान को हर जगह मान-सम्मान प्राप्त होता हैं उसके इस खासियत की वजह से उसकी कदर सबकी नजरो में स्वतः बढ़ जाती हैं। 

अधिक बोलने वाले व्यक्ति से कम बोलने वाले व्यक्ति के हर शब्द लोगो के लिए खास होते हैं।कम बोलने वाले व्यक्ति को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, मगर अधिक बोलने वाले व्यक्ति को हर कोई नजरअंदाज कर देता हैं, इसका मुख्य कारण ये हैं की अधिक बोलने से लोग आपके विषय में सब कुछ जान लेते हैं,मगर जो व्यक्ति कम बोलता हैं उसके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता हैं

( 2 ) समय की कदर करना -

समय के महत्त्व को जो व्यक्ति उचित प्रकार समझ जाता हैं, वो कभी अपनी जिंदगी से हार नहीं मानता।आपने कभी गौर किया हैं ? जिस दिन आप आलस्य को त्याग कर सुबह जल्दी उठते हैं उस दिन आपका हर काम समय से होता हैं। जब आप अपना कीमती समय फालतू की बातो में और फालतू की चीज़ो में बर्बाद करते हैं तब आपका नुकसान तो होता ही हैं साथ ही साथ लोग आपको बेगैरत समझना शुरू कर देते हैं।

 हर वक़्त किसी के लिए मौजूद रहना भी आपकी अहमियत को कम कर देता हैं। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए उपलब्ध होने का प्रयास ना करें जिसे आपकी परवाह नहीं है। सदैव याद रखे जब आप स्वयं ही अपनी जिंदगी को समय रहते सही दिशा की ओर नहीं ले जाएंगे तो आपकी जिंदगी में आपका क्या महत्त्व रह जाएगा ? जबतक आपका अपना नाम और पहचान नहीं बनता दुनिया में कोई भी आपकी कदर और महत्त्व को नहीं समझ सकता। हाँ मैं सहमत हूँ आपके माता-पिता आपके महत्व को समझते हैं मगर कबतक समझेंगे ? माता-पिता के भरोसे आप पूरी जिंदगी नहीं काट सकते। आपको अपना भविष्य स्वयं सुनिश्चित करना होगा वरना लोग कल को आपके साथ-साथ आपके माता-पिता की परवरिश पर भी ऊँगली उठाएंगे।

 जो समय आप शोक,तनाव और चिंता में बर्बाद कर देते हैं, वो समय आप दुनिया की हर बात को भुला कर यदि अपने भविष्य को सवारने में लगाएंगे तो आपकी सारी चिंताए स्वतः ही दूर हो जाएगी। 

आज संसार में ज्यादातर लोगो की यही समस्या हैं की, उसने मुझे ऐसा क्यों कहा ? कोई मेरी कदर क्यों नहीं करता ? मैं उनकी तरह कामयाब क्यों नहीं हूँ ? क्या मुझे सच्चा प्यार करने वाला मिलेगा ? काश मेरे पास भी उसकी तरह बहुत धन-दौलत और जायदाद होते ?  ऐसी सोच आज सभी मनुष्य को सत्य से दूर करने का प्रयास कर रही हैं। आप खुद के लिए दूसरो पर निर्भर रहते हो आखिर क्यों ? अपने कीमती समय को इन फालतू की बातो से दूर रखने का प्रयास करो और स्वयं अपनी जिंदगी को सवारने में अपना पूरा ध्यान लगा दो अपनी मेहनत पर यकीन करो खुद पर विश्वास करो फिर देखो ऐसा क्या हैं जो तुम्हे नहीं मिल सकता ? 

( 3 ) खुद से प्यार करना सीखो -

आत्म प्रेम हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे आप स्वार्थी नहीं कहलाएंगे,बल्कि ऐसा करने से ईश्वर भी आपसे प्रसन्न होंगे। खुद से प्यार उसे ही हो सकता हैं, जिसे प्यार की सही पहचान होती हैं।जिसे खुद से ही प्यार नहीं,वो भला किसी दूसरे के प्यार के महत्त्व को कैसे जान और समझ पाएगा ? 

आपको स्वयं ही अपने महत्व को समझना होगा, तभी कोई अन्य व्यक्ति आपके महत्व को समझ पाएगा। सदैव याद रखे जिसे खुद की जिंदगी अजीज़ होती हैं उसे दूसरो की भी जिंदगी की अहमियत का पता होता हैं जो स्वयं की अहमियत से अवगत होता हैं,उसकी अहमियत का एहसास लोगो को स्वतः ही हो जाता हैं। आप दूसरो में जो प्यार ढूँढने का प्रयास करते हैं इससे बेहतर होगा आप स्वयं में प्यार को तलाशे यक़ीनन आपको सभी प्रश्नो का उत्तर मिल जाएगा।

 आप कभी ये क्यों नहीं सोचते जो आपको कष्ट पहुँचा रहे हैं,आपकी कदर नहीं कर रहे आप ऐसे लोगो के पीछे अपना समय और अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं इससे बेहतर होगा आप अपनी खुशी स्वयं में तलाशे अर्थात किसी को वजह मत बनने दो की वो तुम्हारी जिंदगी की खुशियों को तुमसे छीन ले, बल्कि अपनी जिंदगी की खुशियों को स्वयं में ढूंढ कर अपनी जिंदगी को खुशनुमा बनाओ फिर दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमो में होगी और आज जिसे तुम्हारी कदर नहीं उसे भी एक दिन तुम्हारी कदर होगी। 



When you are alone, many thoughts surround your mind. When you start giving most of the time to someone else rather than to yourself, your importance starts decreasing. 

People think that it has no other work or call it anything or do anything, what effect will anyone's words have on it? In this, it is not the fault of that person but it is your fault. You yourself make people feel that you give importance to others more than yourself and you do not even have time for yourself, this is your mistake which destroys your own respect and worth. It makes you inferior in everyone's eyes and you have to repent for it.

 I do not mean to say that you should behave like this with everyone, the true meaning of what I am saying is that those who respect you, who understand your importance, you should behave with them as well as they do, but those who They don't respect you. You will have to become like them to make them realize their mistake.

These Three Habits Of Yours Increase Your Importance -

( 1 ) Don't Speak More Than Necessary - 

When you do not speak more than necessary, your respect starts increasing in everyone's eyes because people like to stay away from people who talk too much.

For example, if a movie is shown to you again and again, your interest in that movie will decrease. Similarly, when a person says the same thing again and again, people do not like such a person. Do you know that everyone gives importance to the person who speaks less? Such a person gets respect everywhere. Because of this specialty, his value automatically increases in everyone's eyes.

 Every word of a person who speaks less is more special for people than a person who speaks more. No one can ignore a person who speaks less, but everyone ignores a person who speaks more, the main reason for this is that more By speaking, people know everything about you, but everyone is curious to know about the person who speaks less.

( 2 ) Appreciating Time -

The person who properly understands the importance of time never gives up on his life. Have you ever noticed? The day you give up laziness and get up early in the morning, all your work is done on time. When you waste your precious time in useless talks and useless things, you not only suffer losses but people also start considering you useless.

 Being there for someone all the time also reduces your importance. Don't try to be available to someone who doesn't care about you. Always remember that if you yourself do not take your life in the right direction in time, then what importance will you have in your life? Unless you create your own name and identity, no one in the world can understand your value and importance. Yes, I agree that your parents understand your importance but for how long will they understand? You cannot spend your entire life relying on your parents. You have to ensure your own future otherwise people will point fingers at you as well as your parents' upbringing. 

The time you waste in grief, stress and worry, if you forget everything in the world and spend it in planning your future, then all your worries will automatically go away.

Today the problem of most of the people in the world is that, why did he say this to me? Why doesn't anyone respect me? Why am I not successful like them? Will I find a true lover? I wish I too had a lot of wealth and property like him? Such thinking is today trying to distance all human beings from the truth. Why do you depend on others for yourself? Try to keep your precious time away from these useless things and concentrate completely on managing your own life. Believe in your hard work, believe in yourself, then see what is there that you cannot get?

( 3 ) L earn To Love Yourself -

Self love is very important for everyone. By doing this you will not be called selfish, but by doing this God will also be pleased with you. Only he can love himself, who knows the true meaning of love.. One who does not love himself, how will he know and understand the importance of someone else's love ?

You have to understand your own importance, only then someone else will be able to understand your importance. Always remember that the one who loves his own life also knows the importance of the lives of others. The one who is aware of his own importance, people automatically realize his importance. Instead of trying to find love in others, it would be better if you search for love in yourself, surely you will get the answers to all your questions.

 Why don't you ever think that those who are hurting you are not appreciating you, you are wasting your time and your life chasing such people, it would be better if you search for your happiness within yourself i.e. don't let anyone become the reason for you. Let the happiness of life be snatched from you, rather find the happiness of your life within yourself and make your life happy, then every happiness of the world will be at your feet and the one who doesn't value you today will also value you one day.


Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...


  1. We should give time to ourselves so that we can create a better future for ourselves, this article of yours is very inspiring, each of your articles cannot be praised enough, you write very well..🥳👍

    ReplyDelete
Post a Comment