किसने कहा कुछ भी आसान नहीं हर समस्या का समाधान नहीं ? Who Said Nothing is Easy and There is no Solution To Every Problem?

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                                  
मनुष्य को यदि कह दो की तुम्हे बिना पकाए भोजन प्राप्त हो सकता हैं तुम्हे कुछ भी मेहनत करने की कोई जरुरत नहीं तो उसके लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता हैं ? मगर जो भोजन उसे पका-पकाया प्राप्त हो रहा जरुरी नहीं उस भोजन का स्वाद उसे पसंद आए क्योकि उसे स्वयं पता हैं की उसे नमक,मिर्च और तेल, ये कितनी मात्रा में पसंद हैं क्योकि कुछ लोग बहुत कम नमक मसाले और तीखा पसंद करते हैं तो कुछ लोगो को ज्यादा तीखा मसालेदार खाने अच्छे लगते हैं ये हर व्यक्ति के अपने-अपने पसंद और तरीके होते हैं क्योकि सबकी पसंद और आदते एक जैसी नहीं होती हैं। 

मगर यहाँ पर आप दूसरे पर आश्रित हैं क्योकि आपको सबकुछ दूसरे के द्वारा बना-बनाया चाहिए तो आपकी इच्छा उसे कैसे पता होगा ? वो तो अपनी मर्जी से ही अपना कार्य करेगा। जब आपको उसका बनाया खाना पसंद नहीं आया तो आप मन में यही विचार करेंगे काश इससे बेहतर होता मैं खुद ही बना लेता। 

जैसे आपकी पसंद नापसंद को आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता ठीक वैसे आपके भविष्य को आपके जीवन को आपसे बेहतर कोई अन्य नहीं सवार सकता। चाहे आपके जीवन में कोई भी समस्या हो उसका समाधान सिवाय आपके कोई अन्य नहीं निकाल सकता क्योकि लोग समस्याओ का समाधान निकालने के बजाय उसे और बढ़ाने का प्रयास करते हैं क्योकि यही तो इस युग की रणनीति हैं ये कलयुग हैं यहां मददगार कम और विरोधी अधिक मिलेंगे। 

आप सबको ये ज्ञात नहीं मगर हर समस्या उसका समाधान भी साथ ले कर आती हैं। मगर ये व्यक्ति के विवेक और बुद्धि की परीक्षा होती हैं जो व्यक्ति बुद्धि और विवेक से काम लेता हैं वो हर समस्या का समाधान पाता हैं। 

किसी भी मनुष्य की बुद्धि और विवेक तब ही काम करती हैं जब उसका मन एकाग्र होता हैं जब उसका मस्तिष्क शांत रहता हैं। मगर ज्यादातर मनुष्यो की यही समस्या हैं की वो अपना धीरज खो देते हैं परेशानियों को देख कर विचलित होने लगते हैं उनके दिमाग में अनेको नकारात्मक सोच आने लगती हैं जिससे उनका मन ना ही एकाग्रता पा सकता हैं और ना ही उनका मस्तिष्क शांति पा सकता हैं। 

जब समस्या हैं तो समाधान भी हैं और जिसमे बुद्धि,ज्ञान और विवेक का वास हैं उसके पास हर समस्याओ का निदान हैं। क्योकि समस्या को दूर करने के लिए ताक़त की नहीं बल्कि ज्ञान, बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती हैं। 

जिंदगी तुम्हारी हैं दूसरो की नहीं तो तुमसे बेहतर तुम्हारी जिंदगी को कौन जान और समझ सकता हैं ? तो तुम्हारी जिंदगी की समस्या भी तुम्हारी समस्या हुई ना इसे तुमसे बेहतर कौन सुलझा सकता हैं ? संसार में सभी मनुष्य एक समान नहीं हो सकते क्योकि हर व्यक्ति की सोच उसके विचार बाकि से भिन्न होता हैं। यदि सबका दिमाग एक जैसा होता तो आज इस दुनिया में कोई भी इंसान किसी का शत्रु नहीं होता। मेरे कहने का तात्पर्य हैं आप किसी की सोच नहीं बदल सकते ना ही किसी की मर्जी के बिना आप उस व्यक्ति से किसी सहायता की उम्मीद कर सकते हैं, हाँ मगर आप स्वयं ही खुद में बदलाव ला सकते हैं। इस दुनिया में आज के दौर में कौन सत्य का साथ देता हैं ? कौन हैं जो सदैव सत्य बोलता हैं ? मगर लोग जो आपसे सुनते हैं उसे सच मान कर यकीन कर लेते हैं या  लोग जैसा कहते हैं उनकी बातो को आप सच मान लेते हैं और उसपे विश्वास कर लेते हैं। यही तो हो रहा इस दुनिया में तभी तो लोग विकास और प्रगति से दूर हैं। 

हमेशा मेरी इन बातो को  याद रखना आसान कुछ भी नहीं मगर उसे आसान बनाना पड़ता हैं और आसान बनाने के लिए समस्याओ से गुजर कर जाना पड़ता जैसे आप किसी सड़क को पार करते हैं तो बड़ी सावधानी से वाहनों से संभल कर आगे बढ़ते हैं क्योकि आपको पता हैं आपकी थोड़ी असावधानी आपके जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। ठीक वैसे ही आपकी जिंदगी हैं जिसके मालिक सिर्फ आप हैं और अपनी जिंदगी के वाहन भी आप हैं तथा  इस वाहन के चालक भी स्वयं आप हैं,आपसे बेहतर आपको कोई अन्य सुरक्षित नहीं रख सकता और आपसे बेहतर आपकी समस्याओ को कोई अन्य नहीं सुलझा सकता। 

इसलिए आज से यही विचार अपने मन में रख कर अपने जीवन में आगे बढ़ना खुद से यही कहना मैं तबतक प्रयास करूँगा जबतक मैं अपनी समस्याओ का समाधान नहीं पाता तुम्हारी यही दृढ़ लगन, तुम्हे हर समस्याओ से स्वतः ही बाहर निकलने का रास्ता दिखा देगी। 




If you tell a person that he can get food without cooking, he does not need to do any hard work, then what could be better for him than this? But it is not necessary that he likes the taste of the food he is getting cooked because he himself knows how much salt, chilli and oil he likes because some people like very little salt, spices and spicy things. So some people like spicy food, every person has his own preferences and habits because not everyone's preferences and habits are the same.

But here you are dependent on others because everything has to be made for you by others, so how will he know your wishes? He will do his work as per his own wish. When you don't like the food cooked by him, you will think in your mind that I wish it was better and I could have cooked it myself.

Just as no one can know your likes and dislikes better than you, similarly no one can control your future and your life better than you. No matter what problem there is in your life, no one else can solve it except you because instead of finding solutions to the problems, people try to increase them further because this is the strategy of this era, this is Kalyug, here you will find less helpers and more opponents.

You all may not know this but every problem also brings its solution. But this is a test of a person's Discretion and intelligence. The person who uses intelligence and Discretion finds the solution to every problem.

The intelligence and discretion of any human being works only when his mind is concentrated and when his mind remains calm. But the problem of most people is that they lose their patience, they start getting distracted after seeing problems, many negative thoughts start coming in their mind due to which neither their mind can get concentration nor their brain can get peace.

When there are problems, there are solutions too and the one who has intelligence, knowledge and discretion has the solution to every problem. Because to solve the problem, not strength is required rather knowledge, intelligence and discretion are required.

Life is yours and not someone else's, so who can know and understand your life better than you? So the problem of your life also becomes your problem, who can solve it better than you? All human beings in the world cannot be equal because the thinking of every person is different from others. If everyone had the same mind then today no person in this world would be anyone's enemy. What I mean to say is that you cannot change someone's thinking, nor can you expect any help from that person without their consent, yes, but you can bring change in yourself. Who supports truth in this world today? Who is the one who always speaks the truth? But people believe whatever they hear from you as truth or you accept whatever people say as truth and believe it. This is what is happening in this world, that is why people are away from development and progress.

Always remember these things of mine, nothing is easy but it has to be made easy and to make it easy you have to go through problems, like when you cross a road, then move ahead very carefully and be careful with the vehicles because you know. Your little carelessness can put your life in danger. In the same way, you are the owner of your life and the owner of vehicle of your life is also you and the driver of this vehicle is also you, no one else can keep you safe better than you and no one else can solve your problems better than you.

Therefore, from today onwards, keep this thought in your mind and move ahead in your life and say to yourself, I will keep trying until I find the solution to my problems. This determination of yours will automatically show you the way out of every problem.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...


  1. Very lovely article by you, every person should face every problem with determination and keep moving forward, the solution to every problem comes automatically.
    🥳🥳👍

    ReplyDelete
Post a Comment