क्या हैं दुनिया का सबसे अनमोल खजाना ? What is The World's most Precious Treasure?

Snehajeet Amrohi
By -
2

                                         
अब तक आप जिस निरर्थक खजाने के पीछे भाग रहे थे वो आपके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी, यही वजह हैं की आज इस कलयुग में हर रिश्ते से अधिक पैसो को अहमियत दी जाती हैं और ये पैसा ही आपको अपनों से दूर करने का प्रयास करता हैं। मगर इंसान को चैन कहां जबतक इंसान ठोकर नहीं खाता तबतक उसका परिचय सत्य से नहीं होता और ठोकर वही खाते हैं जो अपने मन में दुसरो के प्रति ईर्ष्या नफरत और बदले की भावना रखते हैं।

जरा स्वयं ही विचार करे जिस पैसे को आप इतनी अहमियत दे रहे,देखा जाए तो वो एक कागज़ का ही टुकड़ा हैं यदि उस पैसे को पानी में बहा दिया जाए तो वो किसी काम ना नहीं रहेगा उस कागज़ के टुकड़े को फाड़ दिया जाए तो वो किसी काम का नहीं रहेगा। फिर उस पैसे के लिए आप एक मजबूत रिश्ते को कैसे भूल सकते हो ? क्या आज इस कलयुग में इंसान से अधिक पैसे की अहमियत हैं ? 

मैं पूछना चाहती हूँ  इस संसार से क्या पैसे ने ही सबको जन्म दिया हैं ? जो तुम इस पैसे के लिए अपने हर रिश्ते को दांव पर लगा बैठे हो, सही और गलत के बीच के फर्क को भुला बैठे हो, पति-पत्नी का अटूट रिश्ता जो ईश्वर को साक्षी मान कर जोड़ा जाता हैं आज इस कलयुग में ये पवित्र रिश्ता बस नाममात्र का रह गया हैं। क्यों आजकल के युवा ज्यादातर आत्महत्या और खिन्नता-तनाव जैसे विकारो का शिकार होते जा रहे हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह आज के युवा स्वयं हैं, क्योकि आज इस कलयुग में लोग प्यार को कपड़े की तरह बदलते रहते हैं कभी कोई और पसंद आ जाता हैं तो कभी कोई और। हर दिन सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का स्टेटस और सैड पोस्ट से सोशल मीडिया भरा रहता हैं जैसे कोई बड़ा सम्मलेन लगा हो। 

हर दिन ब्रेकअप करने वाले युवा ये बात अवश्य याद रखे जहां सच्चा प्यार होता हैं वहां ब्रेकअप जैसे तमाशे के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।

 क्योकि जो सच्चा प्यार करेगा वो कभी तुमसे दूर जाने की नहीं सोचेगा क्योकि सच्चा प्यार दिमाग से नहीं दिल से किया जाता हैं,दिमाग झूठ बोल सकता हैं मगर दिल कभी झूठ नहीं बोल सकता। 

आप सबको पता हैं दुनिया का सबसे अनमोल खजाना मैंने किसे कहा ? दुनिया का सबसे अनमोल खजाना हैं एक सच्चा प्यार। क्योकि जहां सच्चा प्यार होता हैं वहां दुःख भी सुख में बदल जाता हैं, जहां सच्चा प्यार होता हैं वहां झूठ,धोखे और फरेब के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं, जहां सच्चा प्यार होता हैं वहां ईश्वर का निवास होता हैं, जहां सच्चा प्यार होता हैं वहां हर नामुमकिन भी मुमकिन में बदल जाता हैं, जहां सच्चा प्यार होता हैं वहां हार कर भी इंसान जीत जाता हैं क्योकि सच्चा प्यार बहुत ही अटूट और पवित्र माना जाता हैं और जिसके जीवन में सच्चा प्यार आता हैं वो इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान माना जाता हैं। 

मगर आजकल के युवा चाहे पुरुष हो या स्त्री उन्हें कलयुग ने चारो तरफ से घेर रखा हैं आजकल पति पत्नी को धोखा दे रहे तो कहीं पर पत्नी पति को धोखा दे रही। ये पाप नहीं तो और क्या हैं ? ऐसा नाकाम रिश्ता किसी के जीवन में प्यार और खुशहाली कैसे ला सकता हैं ? ऐसे युवाओ को मेरी ये बात आज कड़वी लग सकती हैं जो इस रास्ते पर चल रहे हैं मगर कड़वी दवा ही मरीज को सुकून और स्वस्थ करने का दावा रखती हैं। वैसे देखा जाए तो आजकल के युवा पीढ़ी मरीज ही बन चूके हैं क्योकि उन्होंने स्वयं ही अपनी बीमारी को आमंत्रित किया हैं। 

* ढूंढा जो इस जहान में मिला ना मेरे दर्द की दवा, 

* मगर झांक कर देखा जो अपने जहन में तो मुझे पता चला, मैं ही तो हूँ मेरी बीमारी की असली वजह।

ये पंक्ति उनके लिए जो युवा अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते, अपनी परेशानियों की वजह दुसरो को मानते हैं और दुसरो से मदद की गुहार करते हैं। 

मेरी एक बात हमेशा याद रखना पति से ज्यादा और पत्नी से ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं दे सकता इसलिए अपने पवित्र दाम्पत्य रिश्ते को सम्मान दे। यदि आप किसी से बेहद प्यार करते हैं और वो भी आपसे बेहद प्यार करता हैं तो अपने रिश्ते को विवाह का नाम दे मगर किसी के जज़्बात और जिंदगी से खेलने का प्रयास ना करे वरना आजीवन ऐसे लोग पछतावे और शोक भरा जीवन जीने पर मजबूर हो जाते हैं जो सच्चे प्यार की कद्र नहीं करते या अपने वैवाहिक जीवन को किसी अन्य के लिए बर्बाद और कलंकित करने का पाप करते हैं ईश्वर की नजरो में ऐसे लोग बहुत बड़े दोषी माने जाते हैं और ऐसे लोगो को कभी सच्चे प्यार का सुख प्राप्त नहीं होता बाद में ऐसे लोग या तो आत्महत्या या डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। 




The useless treasure you were running after till now was the biggest mistake of your life, this is the reason that today in this Kaliyug, money is given more importance than any relationship and this money itself tries to distance you from your loved ones.But there is no peace in a man till he stumbles, he does not come to know the truth and only those stumble who have feelings of jealousy, hatred and revenge towards others in their hearts.

Just think for yourself, the money you are giving so much importance to is just a piece of paper, if that money is thrown into water then it will be of no use, if that piece of paper is torn then it will be of no use. Then how can you forget a strong relationship for that money? Is money more important than humans in this Kaliyug? I want to ask this world, has money given birth to everyone? 

That you have put your every relationship at stake for this money, have forgotten the difference between right and wrong, The unbreakable bond of husband and wife is tied with God as witness, today in this Kaliyug this sacred relationship has become just a name. Why are today's youth mostly falling prey to disorders like suicide and depression-stress? The biggest reason for this is today's youth themselves, because today in this Kaliyug people keep changing love like clothes, sometimes they like someone else and sometimes someone else. Every day social media is filled with breakup status and sad posts as if there is a big conference going on.

The youth who go through breakups every day must remember that where there is true love, there is no place for a drama like breakups.

Because the one who truly loves you will never think of going away from you because true love is not done with the mind but with the heart, the mind can lie but the heart can never lie.

Do you all know what I called the world's most precious treasure? The world's most precious treasure is true love. Because where there is true love, even sorrow turns into happiness. Where there is true love, there is no place for lies, deception and fraud. Where there is true love, God resides there. Where there is true love, the impossible turns into possible. Where there is true love, a person wins even after losing because true love is considered to be very unbreakable and sacred. And the one who has true love in his life is considered to be the luckiest person in this world. But today's youth, be it men or women, are surrounded by Kaliyug from all sides. 

Nowadays husbands are cheating on their wives and sometimes wives are cheating on their husbands. If this is not a sin, then what is it? How can such a failed relationship bring love and happiness in anyone's life? 

These words of mine may sound bitter to those youngsters who are walking on this path but only bitter medicine claims to give relief and health to the patient. Actually, if seen, today's young generation has become a patient because they themselves have invited their illness.

* I searched all over the world but could not find any medicine for my pain, 

* But when I looked inside my mind I realized that I am the real reason behind my illness..

This line is for those youth who do not accept their mistakes, blame others for their problems and ask for help from others.

Always remember one thing of mine, no one can give you more love than your husband and more than your wife, so respect your sacred marital relationship. If you love someone very much and he/she also loves you very much, then name your relationship as marriage, but do not try to play with anyone's emotions and life, otherwise such people who do not value true love or commit the sin of ruining and tarnishing their married life for someone else are forced to live a life full of regret and sorrow throughout their life. Such people are considered to be very guilty in the eyes of God and such people never get the happiness of true love, later such people either commit suicide or become victims of depression.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...


  1. Husband and wife should love each other selflessly, only then can there be peace and happiness in our family life and our entire life becomes happy. You write very well. your all articles are very good..
    🥳🥳👍

    ReplyDelete
Post a Comment