तुम मेरी बातों को सुनकर अवश्य ये विचार कर रहे होंगे कि ''इतना आसान नहीं हैं किसी की बातो को भुला देना, इतना आसान नहीं हैं अपनी इच्छाओ पर काबू कर पाना '' हाँ मानती हूँ कि ये आसान नहीं मगर कुछ भी दुनिया में आसान नहीं होता, उसे आसान बनाना पड़ता हैं। यदि तुम सच्चे दिल से किसी भी चीज़ को ठान लोगे यकीनन तुम सफल होंगे। इस दुनिया में किसी का दिल से भला चाहना सबके बस की बात नहीं होती। क्योकि आज की दुनिया में संभालने वाले बहुत कम और गिराने वाले अधिक मिलेंगे। इंसान खुद जिम्मेदार होता है अपनी हर दुख,और समस्याओं का,क्योकि इंसान को किस पर भरोसा करना हैं और किस पर भरोसा नहीं करना हैं ये अगर एहसास हो जाता तो आज इस धरा पर इतना जुर्म और अन्याय नहीं होता।
लोग क्या कहेगे तुम इस सोच में हो तो यकीनन तुम्हे खुद से ज्यादा लोगो की बातो की परवाह हैं,क्योकि जो लोग तुम्हारी अच्छाई का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं वो तो ये नहीं सोचते हैं कि तुम उनके बारे में फिक्र कर रहे हो,तुम क्या सोचते हो ? क्या नहीं सोचते हो, लोग इसकी परवाह तो नहीं करते फिर तुम क्यों किसी अन्य के लिए स्वयं की जिंदगी को दांव पर लगाने की भूल कर रहे हो ?
दुनिया में सब कुछ बस पैसा नहीं होता,मगर इस दुनिया में बसे लोगो के लिए उनका सब कुछ बस पैसा ही होता हैं,क्योकि ये पैसा माँ को अपने औलाद से दूर कर देता हैं, ये पैसा पति-पत्नी के संबंधो को तोड़ देता हैं,ये पैसा भाई को ही अपने भाई का शत्रु बना देता हैं,ये पैसा एक भिखारी को एक पल में राजा और राजा को एक पल में भिखारी बना देता हैं।
इतनी ताक़त हैं इस पैसे में,यदि इस धरा पर रहने वाले मनुष्यो की ऐसी सोच हैं, तो मैं उनके लिए एक बात कहना चाहूंगी '' जो पैसा अपनों को अपनों से दूर कर दे, जो पैसा पल भर में तुम्हारी खुशियों को छीन ले, जो पैसा तुम्हारे जान का दुश्मन बन जाए, वो पैसे की ताक़त नहीं बल्कि पैसे की कमजोरी कहलाती हैं। ताक़त वो कहलाता हैं जो सब कुछ ना होने पर भी किसी की खुशियों को देख ईर्ष्या नहीं करता,ताक़त वो कहलाता हैं जिसके दिल में सबके लिए दया,करुणा,प्यार और सम्मान बसा होता हैं।
जो ईमान का सौदा नहीं करता असल जिंदगी में एकमात्र वही दुनिया का सबसे दौलतमंद इंसान कहलाने का हकदार होता हैं। क्योकि पैसा उसे खरीद नहीं सकता, ना ही कोई उसकी ईमानदारी का सौदा कर सकता हैं।
यदि तुम एक सच्चे और नेक इंसान हो तो भले ही कोई तुम्हे ना समझे मगर कोई ऐसा तो जरूर हैं जिसकी नजरो से कुछ नहीं छुपता, जिसे सबकी खबर हैं, वो तुम्हे देख रहे हैं,तुम्हारी अच्छाईयों की कद्र कर रहे हैं,वो इस समस्त जगत के रखवाले हैं जिनकी छत्रछाया में तुम पल रहे हो क्या ये तुम्हारे लिए काफी नहीं ? मान लो एक बड़ी सुनामी,ताबाही अचानक से आ गई,जिसमे कुछ लोग ही सही सलामत उसमे सुरक्षित बच सके हैं बाकि लोग उस सुनामी,ताबाही की चपेट में अपना जीवन गवा बैठे, तो तुम ये अवश्य विचार करोगे कि कितने खुशनसीब होंगे वो लोग जिन्हे कोई खरोच तक नहीं आई,जिनकी जान बच गई, और कितने बदनसीब होंगे वो लोग जिनकी जान इस तबाही में चली गई, ठीक वैसे ही ये दुनिया हैं जिसमे अनगिनत लोग हैं अच्छे और बुरे, अच्छे लोगो कोई बहुत कम लोग पसंद करते हैं और बुरे को अधिक लोग पसंद करते हैं क्योकि बुरे लोगो के पास अधिक पैसा हैं जिसके दम पर हर कोई उनके आगे पीछे घूमता हैं मगर ये बस एक माया हैं, हकीकत से समस्त संसार अनजान हैं क्योकि जब इस धरा पर सबके कर्मो का हिसाब होगा तो उस ताबाही में सुरक्षित वही बचेंगे जो सदैव अच्छाई के मार्ग पर चल कर अनेको कठिनाइयों का सामना कर यहां तक आए,मेरा यकीन मानो तुम उन अच्छे लोगो में से एक हो जिसकी रक्षा स्वयं वो महाशक्ति कर रही हैं।
* तुम्हारी अच्छाइयों की कद्र हैं मुझे, किसने कैसा कर्म किया ये भी ज्ञात हैं मुझे, तुम क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो, चिंताओं से तुम्हे कब मुक्त करना हैं, ये भी ज्ञात हैं मुझे।
Money is not everything in this world, but for the people living in this world, money is everything for them because this money separates a mother from her children, this money breaks the relationship of husband and wife, this money turns a brother into an enemy of his brother, this money turns a beggar into a king in a moment and a king into a beggar in a moment.
Money has so much power, if the people living on this earth have such a thinking then I would like to say one thing to them "the money which separates your loved ones from their loved ones, the money which snatches away your happiness in a moment, the money which becomes the enemy of your life, is not the strength of money but is called the weakness of money. Power is one who does not get jealous of someone's happiness even when he does not have everything, power is one who has kindness, compassion, love and respect for everyone in his heart.
One who does not compromise on his integrity, in real life only he is entitled to be called the richest person in the world. Because money cannot buy him, nor can anyone trade his honesty.
If you are a true and noble person, even if no one understands you, there is definitely someone from whose eyes nothing is hidden, who knows everything, he is watching you, appreciating your goodness, he is the protector of this whole world under whose protection you are growing up, is this not enough for you?
Suppose a big tsunami, devastation came suddenly, in which only a few people were able to survive safely and the rest lost their lives in the grip of that tsunami, devastation, then you will definitely think how lucky those people would be who did not get even a scratch, whose life was saved, and how unlucky those people would be who lost their lives in this devastation, just like this world in which there are countless people, good and bad, very few people like good people and more people like bad people because bad people have a lot of money, on the basis of which everyone follows them, but this is just an illusion, the whole world is unaware of the reality because when everyone's deeds will be accounted for on this earth, then only those will be saved in that devastation who always walked on the path of goodness and faced many difficulties to reach here, believe me, you are one of those good people who are being protected by that superpower itself.
* I appreciate your goodness, I also know who did what deed, I also know why you worry unnecessarily, I also know when to free you from worries..
ReplyDeleteOnly good deeds enhance the personality, and God is also happy with a person who does good deeds. Very lovely article by you. 👍
Thank you....
Delete