दुआ कैसे अपना असर दिखाती है ? ( How does Prayer Show Its Effect?)

Snehajeet Amrohi
By -
2

 


सच्चे दिल से की गई दुआ कभी किसी को निराश नहीं करती, हमारे जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते जाते रहते है,मगर जब हमारा दुःख असहनीय होने लगता है तब एकमात्र दुआ ही हमे उम्मीद की एक किरण के रूप में दिखाई देती है। 

दुआ खुद के लिए की जाए या किसी और के लिए ये सबके काम आती है,अक्सर जो लोग दुसरो के लिए दुआ करते है,बिना मांगे ही उनकी दुआ कबूल हो जाती है, क्योकि ईश्वर यही देखते है कि इस व्यक्ति में कितनी उदारता है जो ये खुद के लिए कुछ नहीं मांग कर दुसरो के हित के लिए दुआ कर रहा, ऐसी सोच जिस व्यक्ति की होती है वो ईश्वर के प्रिय भक्तो में से एक होते है और उनकी दुआएं बहुत जल्द अपना असर दिखाती है।

 दुआ कब और कैसे असर दिखाती है ?

परोपकार की भावना जिसके अंदर समाहित होती है,जो किसी का निरादर नहीं करता,जो किसी में भेदभाव नहीं करता,जो सबकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है ऐसे दयालु प्रवृति वाले लोगो की दुआएं बहुत जल्द अपना असर दिखाने लगती है। 

जैसा कि आप सब इस सत्य से वाकिफ है कि '' जीवन एक सफर है,जिस सफर में हमे कई मुसाफिर मिलते है और आगे भी मिलेंगे भले ही हमारा उनसे कोई रिश्ता नहीं मगर जिंदगी के सफर में हर राहगुजर हमे कोई ना कोई सीख अवश्य दे जाता है, जिसे हम भूल नहीं पाते मगर अपने दिल को एक तसल्ली दे देते है,कि क्या रिश्ता था,उस व्यक्ति से चलो भूल जाते है उनकी यादो को उनकी बातो को। 

मैंने इस तथ्य को क्यों कहा क्या आप जानते है ? मैंने सफर की बात इसलिए कहा क्योकि आपकी जिंदगी में कई लोग आते जाते रहते है,अच्छे या बुरे आप अच्छे लोगो की बातो को याद रखते है मगर बुरे लोगो की बातो को आप भुला देना चाहते है क्योकि उनकी कठोर और कड़वी बाते आपके दिल को ठेस पहुंचाने का कार्य करती है, जिससे आपके जीवन पर गलत असर पड़ता है और आप दुखी हो जाते है। मगर आज अपने सारे दुख को भुला दो क्योंकि तुम्हे दुखी करने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता,ऐसा इसलिए क्योकि जो कर्म किसी के दुख का कारण बने यदि कोई उस कर्म को जानबूझ कर करता है ताकि दुसरो को कष्ट में देख उसे खुशी मिले तो ये उसकी भूल होती है। 

अच्छे कर्मो का अपने जीवन में यदि तुमने चयन किया है, तो तुम्हे अच्छे ही परिणाम मिलेंगे,बिना मांगे ही तुम्हारी दुआएं ईश्वर पूर्ण करेंगे,मगर यदि तुमने बुरे कर्मो का चुनाव कर अपने जीवन को यदि गलत दिशा देने का प्रयास किया है,तो तुम्हारे द्वारा की गई कोई भी दुआ कभी तुम्हारे काम नहीं आ सकती ना ही कभी ईश्वर तुम्हारी दुआओं को स्वीकार करेंगे

क्योकि कर्म से ही जीवन को बदला जा सकता है,कर्म से ही भाग्य को भी सवारा जा सकता है,यदि कर्म ही सही नहीं तो तुम्हारा भाग्य और तुम्हारा जीवन कैसे दुआओ से भर सकता है ? कैसे तुम्हारी दुआ कबूल की जा सकती है ?और कैसे तुम्हारी दुआ अपना असर दिखा सकती है ?

कौन सी दुआ सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली कहलाती है ?

हमारे बड़े बुजुर्ग हमारे माता-पिता की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है,बहुत सौभाग्य की बात है जो हमे अपने बुजुर्गो की सेवा का अवसर प्राप्त होता है, क्योकि माता-पिता, दादा-दादी इन बड़े बुजुर्गो की दुआओं में बहुत ताकत होती है, यदि हमारे सर पर वो प्यार से एक बार भी अपना हाथ रख देते है, तो हमारी हर बला,हमारा हर दुःख  हमसे दूर होने लगता है। माता-पिता में ही ईश्वर विराजते है, उनकी दुआओं से ही बंद किस्मत भी खुल जाती है,बहुत खुशनसीब होते है वो लोग जिनके घर में बड़े बुजुर्ग निवास करते है। 

जब आप अपने बड़ो का सम्मान करते है,कभी किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाते तो आपकी दुआ अपनी शक्ति और प्रभाव दिखाना शुरू कर देती है। गरीब हो या अमीर यदि आप किसी को स्वयं से छोटा नहीं समझते तो आपकी यही उदारता आपके जीवन को सही दिशा में ले जाती है और एक दिन आप कामयाबी की शिखर को भी बड़ी आसानी से छू लेते हो। 

अपने मन में यदि आप लोभ,ईर्ष्या,नफरत,क्रोध,अभिमान,स्वार्थ को नहीं लाते तो आपकी सोच सदैव आपको बेहतर परिणाम देती है,जीवन के किसी भी मोड़ पर आप खुद को कभी अकेला महसूस नहीं करते है,क्योकि सबकी दुआओं का हाथ सदैव आपके ऊपर बना रहता है जो हर दुःख,मुसीबत में आपकी रक्षा करता है। 

यदि आप किसी गरीब असहाय की मदद करते है, तो उसे भी सम्मान भरी नजरो से ही देखे,उसे छोटा समझने की भूल ना करे

क्योकि ईश्वर कब किस रूप में किसकी परीक्षा लेते है इसकी खबर किसी को नहीं होती इसलिए सदैव परोपकार और उदार भाव को अपने भीतर बसा कर रखे। कब किसकी दुआ क्या असर दिखा जाए इसकी खबर या अनुमान किसी को नहीं होता। 

जब आप किसी की मदद करते है तो सदैव इस विचार को अपने दिल में बसा कर रखे कि ये आपकी खुशनसीबी है जो ईश्वर ने आपको इस काबिल बनाया कि आप ईश्वर के कार्यो में उनके भागीदार बनने का अवसर पा रहे है,क्योकि किसी को दान देने से उसकी मदद करने से आपका कुछ घटेगा नहीं ना ही नुकसान होगा बल्कि आप उससे कई अधिक पाएंगे एक उस व्यक्ति की दुआ आपको प्राप्त होगी जिसकी मदद आपने की, दूसरा ईश्वर आपसे प्रसन्न होंगे जिससे आप सदैव ईश्वर के सानिध्य में रहेंगे। 



Prayers done from a true heart never disappoint anyone. There are many ups and downs in our lives, but when our sorrow becomes unbearable, then only prayer appears to us as a ray of hope.

Whether you pray for yourself or for someone else, it is beneficial for everyone. Often, people who pray for others, their prayers are accepted without even asking for it, because God sees how generous this person is that he is not asking for anything for himself and is praying for the welfare of others. A person who has such a thinking is one of God's favorite devotees and his prayers show their effect very soon.

When and How does Prayer Show Effect?

The one who has the spirit of charity, who does not disrespect anyone, who does not discriminate against anyone, who is always ready to help everyone, the blessings of such kind natured people start showing their effect very soon.

As you all are aware of this truth that "Life is a journey, in this journey we meet many travellers and will meet them in future too, even if we have no relation with them but in the journey of life every passerby teaches us something or the other, which we are unable to forget but we console our heart that what relation we had with that person, let us forget their memories and their words.

Do you know why I told this fact? I told about the journey because many people come and go in your life, good or bad. You remember the words of good people but you want to forget the words of bad people because their harsh and bitter words hurt your heart, which has a negative impact on your life and you become sad. But today forget all your sorrows because the one who makes you sad can never be happy, this is because if someone does the act which causes someone's sadness intentionally so that he gets happiness by seeing others in pain, then it is his mistake.

If you have chosen good deeds in your life, then you will get good results, God will fulfill your wishes without asking, but if you have tried to give a wrong direction to your life by choosing bad deeds, then no prayer made by you can ever be of any use to you nor will God ever accept your wishes.

 Because life can be changed only by deeds, destiny can also be changed only by deeds, if the deeds are not right then how can your destiny and your life be filled with blessings? How can your prayers be accepted? And how can your prayers show their effect?

Which Prayer is Considered The Most Powerful and Effective?

It is our utmost duty to serve our elders, our parents. It is a matter of great fortune that we get the opportunity to serve our elders, because the prayers of parents, grandparents have immense power. If they place their loving hand on our head even once, all our troubles and pains start going away. God resides in our parents. Their prayers open up our closed fortunes. Those people are very lucky in whose homes elders reside.

When you respect your elders and never hurt anyone, your prayers start showing their power and effect. Be it poor or rich, if you do not consider anyone inferior to you, then this generosity of yours takes your life in the right direction and one day you touch the peak of success very easily.

If you do not bring greed, jealousy, hatred, anger, pride, selfishness in your mind, then your thinking always gives you better results, you never feel alone at any turn of life, because the hand of everyone's blessings is always on you which protects you in every sorrow and difficulty.If you help a poor and helpless person, then look at him with respect, do not make the mistake of considering him small.

Because no one knows when God tests whom in what form, so always keep charity and generosity within you. No one knows or predicts when someone's prayers will show what effect.

When you help someone, always keep this thought in your heart that it is your good fortune that God has made you capable of becoming a partner in God's work, because by donating to someone or helping him, nothing will be lost to you, nor will you suffer any loss, rather you will get much more than that, first you will receive the blessings of the person whom you helped and second God will be pleased with you, due to which you will always remain in God's presence.

Post a Comment

2Comments

Do Leave Your Comment...


  1. The blessings we get from our elders are the most precious wealth of this world, that is why we should always serve our elders and keep our thoughts and actions right. Very beautiful article by you.👍

    ReplyDelete
Post a Comment