जब आप कभी किसी भी प्रतियोगिता या इम्तिहान के लिए तैयारी करते हो,तो सर्वप्रथम इस बात को अपने दिमाग में रख लेना कि बिना आत्मबल के तुम कोई भी प्रतियोगिता या इम्तिहान पास नहीं कर सकते। आत्मबल अर्थात तुम्हारा खुद पर विश्वास,तुम्हारा आत्मविश्वास ही तुम्हे मजबूत और दृढ़ बनाता है।
जब तुम किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हो,तो सबसे अहम बात वो तुम्हारे अंदर के आत्मविश्वास को परखने की कोशिश करते है,यदि तुम्हारे चेहरे पर थोड़ा भी संशय,डर या घबराहट उन्हें महसूस होगा तो वो कभी तुम्हे इंटरव्यू में पास नहीं कर सकते क्योकि तुम्हारा आत्मविश्वास ही तुम्हारा सबसे अहम इम्तिहान होता है जिसमे तुम्हे स्वयं पर विश्वास करना सीखना होगा यदि तुम्हारा आत्मविश्वास बढ़ने लगा तो अपने आत्मबल के सहारे तुम अपने जीवन का बड़े से बड़े इम्तिहान को पास कर लोगे।
आत्मबल को कैसे बढ़ाए ?
सबसे पहले ये बताओ तुम अपनी जिंदगी से कितना प्यार करते हो ? तुम्हे अपनी जिंदगी अजीज है या नहीं ? कुछ लोग सोच रहे होंगे ये कैसा प्रश्न है ? अपनी जिंदगी किसे प्यारी नहीं होती ? मैं ऐसा प्रश्न इसलिए कर रही हूँ क्योकि यदि तुम्हे अपनी जिंदगी से प्यार होगा तो तुम अपनी जिंदगी को एक बेहतरीन दिशा में अवश्य ले जाना चाहोगे,मगर चाहने से कुछ नहीं होता है,उसके लिए प्रयास करना पड़ता है, और प्रयास करना तब सिद्धकारी साबित होता है जब तुम्हारे आत्मबल का उत्थान होता है।
जब तक तुम अपने मेहनत पर विश्वास नहीं करोगे तब तक तुम कुछ भी कर पाने में सफल नहीं हो सकते हो क्योकि विश्वास पर ही ये दुनिया टिका है,तुम पीने के लिए जो जल उपयोग कर रहे उस जल पर भी तुम्हे विश्वास है कि ये जल शुद्ध और स्वच्छ है तभी तुम उसे पी रहे हो,भोजन जो तुम्हे प्राप्त हो रहा तुम उस भोजन पर भी विश्वास कर के ही उसे ग्रहण कर रहे हो कि भोजन शुद्ध और साफ होगा,यदि तुम अविश्वास जाताओगे तो यकीनन तुम्हे भूखे-प्यासे रहना पड़ेगा जिससे तुम्हारा स्वास्थ खराब हो सकता है,तुम बीमार हो सकते हो,तो अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए जैसे तुम भोजन-जल आदि पर विश्वास करते हो,तो यहां बात तुम्हारे खुद के विश्वास की है, तुम्हे दुसरो पर विश्वास है तो खुद पर क्यों नहीं ? जब तुम खुद पर ही विश्वास नहीं करोगे तो तुम्हारे आत्मबल का उत्थान कैसे होगा ?
इंसान क्या नहीं कर सकता,यदि इंसान अपनी इंसानियत को जागृत रख कर पूरी ढृढ़ता और विश्वास के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ता है तो वो कभी किसी भी मोड़ पर हताश नहीं होता क्योकि सदैव उसका आत्मविश्वास उसे सही राह से वाकिफ कराता है,मगर यदि कोई इंसान घबराहट में उत्तेजित हो कर बिना सोचे-समझे कोई भी निर्णय पर उतरता है तो वो इंसान हर मोड़ पर निराश हो कर लौटता है। ऐसे में उसका आत्मविश्वास खोने लगता है।
इसलिए एक बात जान लो यदि तुम्हे अपने आत्मबल को बढ़ाना है,यदि तुम्हे कोई बड़ा मुकाम हासिल करना है,तो सर्वप्रथम खुद पर विश्वास करना सीखो,अपने आत्मविश्वास को बढ़ा कर निरंतर जीवन में आगे बढ़ो तुम्हे जीतने से कोई रोक नहीं सकता,कोई भी प्रतियोगिता,इम्तिहान या जंग का मैदान,तुम्हे निराश नहीं कर सकता क्योकि तुम्हारा आत्मविश्वास ही तुम्हारे आत्मबल का निर्माण करता है और तुम्हारा खुद पर किया गया विश्वास ही तुम्हे विजयी बनाता है।
When you go for a job interview, the most important thing they try to test is your inner confidence. If they see even a little doubt, fear or nervousness on your face, they can never pass you in the interview because your confidence is your most important test in which you have to learn to believe in yourself. If your confidence starts increasing, then with the help of your self-confidence, you will pass the biggest test of your life.
How To Increase Will Power?
First of all tell me how much do you love your life? Do you love your life or not? Some people might be thinking what kind of question is this? Who doesn't love his life? I am asking this question because if you love your life then you will definitely want to take your life in a better direction, but nothing happens by wishing, you have to make efforts for it, and efforts prove fruitful when your self-confidence is boosted.
Until you do not believe in your hard work, you cannot succeed in doing anything because this world is based on faith. The water you are using for drinking, you have faith that this water is pure and clean, only then you are drinking it. The food that you are getting, you are taking it believing that the food will be pure and clean. If you have no faith, then you will definitely have to remain hungry and thirsty, due to which your health can be affected, you can fall ill. So, to keep your life safe, just like you believe in food, water etc., here the matter is of your own faith. If you have faith in others, then why not in yourself? When you do not believe in yourself, then how will your will power rise?
What can't a human being do? If a human being keeps his humanity alive and moves forward in his life with full determination and faith, then he never gets disappointed at any turn because his self-confidence always makes him aware of the right path. But if a person gets excited in panic and takes any decision without thinking, then that person returns disappointed at every turn. In such a situation, he starts losing his self-confidence.
So know one thing that if you want to increase your self-confidence, if you want to achieve a big position, then first of all learn to believe in yourself, keep moving forward in life by increasing your self-confidence, no one can stop you from winning, no competition, exam or battlefield can disappoint you because it is your self-confidence that builds your will power and your belief in yourself makes you victorious.
ReplyDeleteOnly self-confidence can bring success to any person, so increase your self-confidence and stay away from negative people.very Inspiring Article.👍
Thank you..
DeleteYou write very well, I keep reading your articles...👍🤗
ReplyDeleteThank you....
Delete