जब भी आप किसी प्रतियोगिता या किसी परीक्षा की तैयारी करते है, तो उस परीक्षा में आपको सफलता एकमात्र आपकी मेहनत, ढृढ़ता,आत्मविश्वास,और सहनशीलता से ही प्राप्त हो सकता है।
जब आप किसी प्रतियोगिता में भाग लेते है, तो आपको कभी किसी नकारात्मक सोच या विचारो को अपने दिमाग में नहीं लाना चाहिए, क्योकि आपका दिमाग ही आपको हर परीक्षा में सफल होने का मार्ग दिखाता है, आपके दिमाग से ही आपके ज्ञान का विकास होता है,दिमाग तेज तभी काम करता है,जब आप अपने दिमाग को आराम देते है,चाहे आप कितनी भी दवाइयों का सेवन करे, या लोगो के कहने पर दिमाग को तेज करने के लिए बादाम खाना शुरू करे, ये सब तभी फायदेमंद साबित होता है, जब आपका दिमाग सही दिशा में होता है।
एक थका हारा दिमाग कभी बेहतर परिणाम नहीं दे सकता, जैसे मान लो तुमने आज पूरे दिन बहुत भागदौड़ की है, तुम थोड़ा भी आराम नहीं किए, ऐसे में यदि कोई तुम्हे पुनः कोई दूसरा कार्य सौप दे,तो क्या तुम उस कार्य को पूरी एकाग्रता से कर सकोगे ? यकीनन तुम नहीं कर सकोगे, क्योकि तुम्हे थोड़ा भी आराम नहीं मिला, इस वजह से तुम काफी थकान महसूस कर रहे हो।
अब आप खुद विचार करो कि जिस दिमाग को आप हर पल नकारात्मक विचारो से घेरे रखोगे, आप दिमाग को थोड़ा भी आराम नहीं दोगे तो आपका दिमाग अपना काम कैसे कर सकता है ? आपको कैसे अपने सवालों का जवाब मिल सकता है ?
आपकी समस्या का हल आपकी समस्या में ही छिपा होता है, जरुरत है तो बस उस समस्या को उचित प्रकार समझने की।
अक्सर परीक्षार्थी अपनी परीक्षा में इसलिए भी सफल नहीं हो पाते क्योकि उन्हें परीक्षा से पूर्व अपनी सफलता की फिक्र सताने लगती है, उन्हें लगता है यदि मैं इस परीक्षा में पास नहीं हुआ तो मैं घरवालों को क्या जवाब दूंगा ? खास कर ऐसे परीक्षार्थी जो अपने घर से दूर रह कर तैयारी करते है, उन्हें लगता है, मैंने इतने पैसे खर्च कर डाले घरवालों के,अब यदि मुझे सफलता नहीं मिली तो मैं वापस घर नहीं जाऊंगा, हिम्मत हार कर वो गलत कदम उठा लेते है, जो उनके साथ साथ उनके घरवालों को भी कष्ट पहुंचाता है, क्योकि एक गलत निर्णय आपकी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर देता है।
चाहे भारत हो या विदेश,देश के सभी परीक्षार्थियों को मैं एक बात अवश्य कहूंगी कि '' हर रात अपने साथ एक नई सुबह अवश्य ले कर आता है, सूरज ढल कर ही पुनः अपनी किरणों के साथ दोबारा निकलता है,हर अंत के पश्चात एक नई शुरुआत होती है,फिर एक परीक्षा तुम्हारी पूरी जिंदगी को कैसे खत्म कर सकती है ?
यदि तुम्हे अपनी मंजिल तक पहुंचना है तो तुम्हे केवल अपनी मंजिल के रास्ते पर ध्यान देने की जरूरत है, यदि एक रास्ता बंद है, तो क्या हुआ दूसरा रास्ता तुम स्वयं सुनिश्चित करो, अपनी ढृढ़ता को,अपने आत्मविश्वास को जागृत करो, स्वयं पर विश्वास करो फिर देखो तुम्हे सफल होने से कौन रोकता है ? तुम अपने घर से जब कहीं बाहर निकलते हो, तो सफर में तुम्हे कभी कोई रास्ता बंद मिलता है, तो तुम उस पहले रास्ते को छोड़ कर दूसरा रास्ता चुनते हो, फिर तुम अपने करियर के लिए बंद रास्ते को देख अपने उम्मीदों को कैसे तोड़ सकते हो, तुम हिम्मत कैसे हार सकते हो ?
सूरज को पता है कि मुझे शाम होते ही ढलना है, फिर पुनः नई सुबह होते ही फिर एक नई चमक के साथ निकलना है, सब अपने-अपने कर्मो में रत है, तुम उस सूरज से एक सीख हासिल क्यों नहीं करते ? तुम वही सूरज बनना है, जो ढल कर वापस एक नया सूरज बन कर निकलता है और अपनी किरणों से पूरी दुनिया को रौशन कर देता है।
अपने हर नकारात्मक विचारो को त्याग दो, जिंदगी में मिले दर्दो गम को भुला दो, बेशक आज लोग तुम्हे नकार रहे, तो क्या हुआ जो लोग आज तुम पर हँस रहे, ये वक्त भी गुजर जाएगा, मगर वक्त रहते तुमने खुद को नहीं संभाला तो तुम्हारा अच्छा वक्त कैसे आएगा ?
तपसा एव ज्ञानं वर्धते, तपसा एव ज्ञानं प्राप्यते, तव जीवनम् अपि तपः एव, यत्र बहवः संघर्षाः सन्ति, यदि संघर्षं अतितर्तव्यं भवति तर्हि भवतः जीवने कदापि पराजयं न स्वीकुरुत।
अर्थात, तप से ही ज्ञान में वृद्धि होती है,तप से ही होती है ज्ञान की प्राप्ति, तुम्हारा जीवन भी एक तप है, जहां अनेको संघर्ष है,यदि करना है तुम्हे संघर्ष को पार,तो अपनी जिंदगी में कभी मत मानना हार।
Thank You For Visiting snehainspirationalworld.com
Whenever you prepare for any competition or any exam, you can get success in that exam only through your hard work, determination, confidence and patience.
When you participate in any competition, you should never bring any negative thoughts or ideas in your mind, because your mind shows you the way to succeed in every exam, your knowledge develops from your mind, the mind works faster only when you give rest to your mind, no matter how many medicines you take, or start eating almonds to sharpen the mind on the advice of people, all this proves beneficial only when your mind is in the right direction.
A tired mind can never give better results. Suppose you have been running around all day, you have not taken any rest, in such a situation if someone gives you another task, will you be able to do that task with full concentration? Of course you will not be able to do it, because you have not taken any rest, due to which you are feeling very tired.
Now think for yourself that if you keep your mind surrounded by negative thoughts all the time, if you do not give it even a little rest, then how can your mind do its work? How can you get answers to your questions?
The solution to your problem is hidden in your problem itself, all you need is to understand the problem properly.
Often, students are not able to succeed in their exams because they start worrying about their success before the exam. They think, if I do not pass this exam, what will I answer to my family? Especially those students who prepare for the exam by staying away from home, they think, I have spent so much money of my family, now if I do not get success, I will not go back home. Losing courage, they take wrong steps, which hurts not only them but also their family, because a wrong decision ruins your entire life.
I would definitely like to say one thing to all the students of India or abroad ''That every night brings a new morning with it, the sun rises again with its rays after setting, there is a new beginning after every end, then how can one exam ruin your entire life?
If you want to reach your destination, you only need to focus on the path to your destination, what if one path is closed, ensure another path yourself, awaken your perseverance, your self-confidence, believe in yourself, then see who stops you from succeeding? When you go out of your house, sometimes you find a path closed in the journey, then you leave that first path and choose another path, then how can you break your hopes seeing the closed path for your career, how can you lose courage?
The sun knows that it has to set in the evening and then rise again with a new glow in the morning. Everyone is busy in their own work. Why don't you learn something from that sun? You have to become that sun which sets and rises as a new sun and illuminates the whole world with its rays.
Leave all your negative thoughts, forget all the pain and sorrows you have faced in life. Even if people are rejecting you today, so what if people are laughing at you today, this time will also pass, but if you do not take care of yourself in time, then how will your good times come?
* Knowledge increases only through penance, knowledge is attained only through penance, your life is also a penance, where there are many struggles, if you have to overcome the struggle, then never accept defeat in your life..
Thank You For Visiting snehainspirationalworld.com
Sneha Amrohi- ( From-India )
ReplyDeleteNever lose courage, face every problem and overcome it. Very lovely inspirational article by you....👍😊
Thank you....
Delete