यदि कोई कार्य सिद्ध नहीं हो रहा,यदि तुम्हारी मंजिल कठिन प्रयासों के बाद भी तुम्हे निराश कर रही है, तो इससे कभी हार मत मानना ना ही अपरोत्साहित होना क्योकि ऐसा इसलिए हो रहा है,ताकि तुम्हारे भीतर छुपी शक्तियों का तुम्हे एहसास हो सके।
तुम कुछ बड़ा कर सकते हो मगर तुम्हे अपनी क्षमताओं का ज्ञात ही नहीं इसलिए बार-बार उस कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हे सफलता नहीं मिलेगी।
तुम्हे अनेको बाधाओं को खत्म कर अपनी मंजिल को हासिल करना है, और ऐसा तभी होगा जब तुम हिम्मत नहीं हारोगे और पुनः प्रयास करोगे। इंसान यदि ठान ले तो असंभव को भी संभव बना सकता है,पत्थर को भी पिघला सकता है,भगवान से भी साक्षात्कार कर सकता है।
तुम कैसे इतनी जल्दी हार मान गए ? तुम कैसे भूल गए कि उसी परमपिता परमात्मा की संतान हो जिस परमपिता परमात्मा से ये समस्त संसार है ? उसी परमपिता परमात्मा के द्वारा इस संसार की रचना हुई है,संसार में जो भी वो उस परमपिता परमात्मा से ही है, सबका निर्माण उसी परमपिता परमात्मा से हुआ है, अपनी संतानो को कभी वो निराश नहीं कर सकते, ना ही अपनी संतानो का कभी अहित कर सकते है। इसी बात का तुम्हे वो एहसास कराना चाहते है कि मेरी प्रिय संतान मैंने ही तुम्हे ये जीवन प्रदान किया है, मैं तुम्हे कैसे निराश कर सकता हूँ, मैं तो तुम्हारी मदद कर दूंगा,मगर मैं चाहता हूँ कि तुम अपनी शक्तियों और अपनी क्षमताओं से वाकिफ हो सको जिससे तुम मजबूत बन सको, तुम कभी किसी पर निर्भर ना रहो इसलिए मैंने तुम्हारी परीक्षा ली है।
आसानी से यदि तुम्हे कोई भी वस्तु या कामयाबी प्राप्त हो जाएगी तो तुम्हे उसकी अहमियत कैसे पता चलेगी ?
कोई भी मंजिल प्राप्त करना कठिन नहीं होता, मनुष्य की सोच ही उसे कठिन बनाती है।
जब तुम अपने विद्यालय जाते थे,तो तुम्हारे ज्ञान को जानने और परखने के लिए तुम्हारे शिक्षक तुम्हारी परीक्षा लेते थे, क्या बिना पढ़े कोई भी परीक्षा पास किया जा सकता है ? नहीं किया जा सकता,क्योकि जब तक हमे हर सवालों का जवाब पता नहीं होगा तब तक हमारा कोई इम्तिहान पास नहीं होगा।
कुछ लोग कहते है कि सबका दिमाग तेज नहीं होता, मगर दिमाग का आकार तो सभी मनुष्यो का एक समान ही होता है, फिर ये भेद क्यों ? दिमाग सबका तेज ही होता है,मगर दिमाग तेज तभी होता है जब तुम अपनी सकारात्मक सोच को तथा अपने धैर्य को बनाए रखते हो। अपने दिमाग को चिंताओं के बोझ से मुक्त रखने से ही दिमाग सही से कार्य करता है, दिमाग को शांत रखने से ही दिमाग तेज होता है।
कोई भी कार्य तभी सफल होता है, जब हम अपनी सहनशीलता को बनाए रखते है। परेशान होने से, हिम्मत खोने से कोई भी कार्य या समस्या का समाधान नहीं होता।
इस दुनिया में खाई में धकेलने वाले अधिक मिलेंगे और खाई से बाहर निकालने वाले लोग बहुत कम मिलेंगे। मैं आज तक समझ नहीं पाई कैसे लोग किसी को असफल होते देख खुश हो सकते है ? कुछ लोग जानबूझ कर तुम्हे गलत सलाह देते है, ताकि तुम हिम्मत खो कर आगे ना बढ़ो और तुम्हे कामयाबी हासिल ना हो सके।
जब बिना मन लगाए हम कोई कार्य करते है,तो वो कार्य कभी हमे बेहतर परिणाम नहीं दे सकता। इसलिए सच्चे दिल से पूरी शिद्दत से प्रत्येक मनुष्य को कोई भी कार्य करना चाहिए, यकीन मानो तुम्हे ऐसा करने से अवश्य सफलता मिलेगी और तुम जीवन में कभी निराश नहीं होंगे।
Thank You For Visiting Our Website snehainspirationalworld.com
Sneha Amrohi - ( From- India )
You can do something big but you are not aware of your capabilities, that is why you are facing obstacles again and again in that work, but this does not mean that you will not get success.
You have to overcome many obstacles to achieve your goal, and this will happen only when you do not lose courage and try again. If a person is determined, he can make the impossible possible, can melt a stone, can even meet God.
How did you give up so soon? How did you forget that you are the child of the same Supreme Father, the Almighty, from whom this entire world exists? This world was created by the same Supreme Father, whatever is in this world is from that Supreme Father, everything is created by that Supreme Father, He can never disappoint His children, nor can He ever harm His children. He wants to make you realize this, that my dear child, I have given you this life, how can I disappoint you, I will help you, but I want you to be aware of your powers and your capabilities so that you can become strong, you should never be dependent on anyone, that is why I have tested you.
If you get any thing or success easily then how will you know its importance?
It is not difficult to achieve any goal, it is the thinking of man that makes it difficult.
When you used to go to school, your teachers used to take your exams to know and test your knowledge. Can any exam be passed without studying? It is not possible because till the time we do not know the answer to all the questions, we will not be able to pass any exam.
Some people say that not everyone has a sharp brain, but the size of the brain is the same for all humans, then why this difference? Everyone has a sharp brain, but the brain becomes sharp only when you maintain your positive thinking and your patience. The brain works properly only when you keep your mind free from the burden of worries, the brain becomes sharp only when you keep the mind calm.
Any work is successful only when we maintain our patience. No work or problem is solved by getting upset or losing courage.
In this world you will find many people who push you into the ditch and very few people who pull you out of the ditch. I have not yet understood how people can be happy to see someone fail? Some people deliberately give you wrong advice so that you lose courage and do not move forward and you are unable to achieve success.
When we do any work without putting our mind into it, then that work can never give us better results. That is why every person should do any work with a true heart and full dedication, believe me you will definitely get success by doing this and you will never be disappointed in life.
Thank You For Visiting Our Website snehainspirationalworld.com
Sneha Amrohi - ( From- India )
ReplyDeleteYou should never be disheartened because your efforts can never go in vain and neither can they disappoint you. Very lovely article....👍😊
Thank you.....
Delete